Linux terminal ka background change kaise kare सामान्यता भारत में काफी लोग windows का ही इस्तेमाल करते हैं लेकिन कुछ लोग जिन्हें कोडिंग ज्...
Linux terminal ka background change kaise kare
सामान्यता भारत में काफी लोग windows का ही इस्तेमाल करते हैं लेकिन कुछ लोग जिन्हें कोडिंग ज्यादा पसंद है वो linux ka bhi इस्तेमाल करते है linux mint background wallpaper कैसे बदले ये जानते है
ये जानने के लिए की linux का wallpaper kaise बदलते है ये पोस्ट पूरा पढ़ना चाहिए
सबसे पहले आपको अपने linux OS को अपने कंप्यूटर में लॉगिन कर लेना है मतलब पासवर्ड डालकर उसे open कर लेना है
उसके बाद अपने कर्सर को कही भी बीच में रखकर राइट क्लिक करना है उसके बाद Desktop settings पर क्लिक करना है
अब आपको ढेर सारे वॉलपेपर दिख जायेगा अब आप जिस पर भी क्लिक करेंगे वो wallpaper set हो जाएगा
अगर आप style के सामने वाले drop down arrow पर क्लिक करेंगे तो आपको और भी ऑप्शन दिखेंगे जिससे आप सभी wallpapers को adjest कर पायेंगे ( अगर आप style में none option select करेंगे तो उपर के किसी भी इमेज को क्लिक नही कर पायेंगे )
अगर आप ये kali linux OS का लोगो नही चाहते कोई simlpe सा अपना पसंदीदा कलर में करना चाहते है तो आपको कलर के सामने दो बॉक्स दिख रहे होंगे उस पर क्लिक करके आपको अपना पसंदीदा कलर सेलेक्ट करना हैअगर आप दो कलर चाहते है तो दोनो बॉक्स में अलग अलग कलर सेलेक्ट करेंगे और आप समान कलर चाहते है तो दोनो में एक ही कलर सेलेक्ट करें
उसके बाद बॉक्स के बगल dropdown arrow पर क्लिक करेंगे तो आपको चार ऑप्शन दिखेंगे जिससे आप कलर को vertical, Horizontal में कर सकते है और अगर आप solid color select करते है तो आपको एक ही कलर दिखेगा
और अगर आप transparent पर क्लिक करेंगे तो आप desktop transparent background दिखेगा
इस तरह आपको जो भी वॉलपेपर अच्छा लगे उस पर आप केवल क्लिक करेंगे वो वॉलपेपर सेट हो जाएग
कोई टिप्पणी नहीं
Please do not enter any spam link in the comments box.