हम किसी भी jpeg pdf या other किसी फाइल को excel में convert कर सकते है वो भी सिर्फ एक मिनट में अगर आप भी सीखना चाहते है
Kisi bhi image, pdf, jpeg file ko excel me kaise convert karen
नमस्कार दोस्तों आज मैं आप ये बताने वाला हूं कि अगर हम किसी भी jpeg pdf या other किसी फाइल को excel में convert कर सकते है वो भी सिर्फ एक मिनट में अगर आप भी सीखना चाहते है तो इस पोस्ट को पूरा पढ़े आप ये बहुत ही आसानी से सिख पाएंगे इस पोस्ट में मैं आपको दो तरीके बताने वाला हूं
1. मोबाइल से pdf या jpeg फाइल को excel में कैसे कन्वर्ट करें
2. अपने लैपटॉप या PC में pdf या jpeg फाइल को excel में कैसे कन्वर्ट करें
1. मोबाइल से pdf या jpeg फाइल को excel में कैसे कन्वर्ट करें
अगर आपके पास भी नीचे दी गई image की तरह कोई प्रिंट फाइल है और आप उस फाइल को excel formate में मोबाइल से कन्वर्ट करना चाहते हो ये प्वाइंट पूरा पढ़े अगर कंप्यूटर में करना चाहते है तो दूसरा प्वाइंट पढ़े
सबसे पहले आपको microsoft excel app को play store से डाउनलोड करनी है जिसका आइकन कुछ इस तरह है
अब आपको इस ऐप को ओपन करना है ओपन करने के बाद आपको न्यू फाइल पर क्लिक करना है जो ऊपर राइट हैंड साइड कोने में दिख रहा है इस पर क्लिक करेंगे
उसके बाद आपके सामने इस तरह आयेगा यहां आपको blank workbook के उपर वाले इमेज पर क्लिक करना है
अब आपके सामने excel sheet open हो जायेगी सीट पर बीच में किसी भी cell पर क्लिक करना है जिससे नीचे के tools active हो जायेंगे
अब आपको नीचे कैमरा वाले tool पर क्लिक करना है जैसे ही आप क्लिक करेंगे तो आपका मोबाइल कैमरा ओपन हो जायेगा इसके बाद प्रिंटेड कॉपी की फोटो खींचने है या फिर अगर आपके फोन में पहले से वो फोटो है तो आपको capture के बटन के साइड में एक गैलरी का भी बटन होगा इस पर क्लिक करके आपको उस फोटो को सेलेक्ट कर लेना है
अब आपको Done पर क्लिक करना है उसके बाद थोड़े समय बाद आपका फोटो एक्सेल डाटा में कन्वर्ट हो जाएगा
कन्वर्ट करने के बाद आपको कुछ शब्द लाल कलर में होंगे तो ये वह शब्द है जिसे एक्सेल ने 100% एक्यूरेसी से read नही किया है तो इन सभी को आप एक बार खुद से चेक कर ले अब आपको नीचे open का बटन दिखेगा उस पर क्लिक करके फिर open anyway पर क्लिक करेंगे तो आपका डाटा excel sheet में आ जायेगा
इस फाइल को आप कही भेज भी सकते है भेजने के लिए आपको उपर शेयर के बटन पर क्लिक करना है उसके बाद जितने भी शेयर ऑप्शन आते है वहा आप भेज सकते है
2. कंप्यूटर में jpg या pdf फाईल को Excel में कैसे convert करें?
extract data from image to excel table
अगर आप इस काम को अपने कंप्यूटर में करना चाहते है तो वहां भी ये आप बहुत ही आसानी से कर सकते है
सबसे पहले जिस इमेज को एक्सेल में कन्वर्ट करना है उसे किसी प्रिंटर में रखिए और उसे स्कैनर ऐप के जरिए स्कैन कर लेना है
image scan to excel
Scan करने के बाद आपको इसे save कर लेना है
उसके बाद ms word को ओपन करना है और यहां पर आपको image insert करना है insert करने के लिए आपकी insert tab में जाकर picture पर क्लिक करके image को ढूढकर उस फोटो पर क्लिक करना है जिसे अपने स्कैन किया था
उसके बाद आप चाहे तो उस इमेज को crop कर सकते हैं नही तो फिर save as पर क्लिक करें file name type करें save as type में PDF format select करके save कर दीजिए
अब आपको pdf file को ms word में ओपन करना है जिसके लिए उपर file tab पर क्लिक करना है फिर open पर क्लिक करें और browse पर क्लिक करें फिर उसी pdf file को सेलेक्ट करें जिसे अपने अभी save किया था
अब आपके सामने एक विंडो ओपन होगी उसे आपको ok कर देना है
थोड़ी देर बाद आपकी फाइल ओपन हो जायेगी जो ocr के थ्रू txt में कन्वर्ट जो जायेगा
अब आप इसे सेलेक्ट करके copy करें और एक्सेल ओपन करके वहा paste कर दे इस तरह आप किसी भीर फाइल को एक्सेल में convert कर सकते हैं
Jpg to excel convert online
इस काम को आप ऑनलाइन भी कर सकते है ऑनलाइन करने के लिए सबसे पहले आपको online2pdf.com की वेबसाइट पर जाना है
यहा आपको select files पर क्लिक करके उस फोटो को सेलेक्ट करना है जिसे आप एक्सेल में कन्वर्ट करना चाहते है (जिस फोटो को आप सेलेक्ट करेंगे वह साफ सुथरा और texatble होना चाहिए)
अब आपको कन्वर्ट पर क्लिक करना है
क्लिक करना के बाद आपकी फाइल कुछ समय में कन्वर्ट हो जायेगी अब आपको save कर लेना है क्योंकि ये फाइल 60 सेकेंड ही valid रहेगी
Excel file photo ko jpg,pdf,txt formate me kaise badle onine
किसी भी एक्सेल फाइल को आप किसी भी फॉर्मेट jpg,txt,pdf में बहुत ही आसानी से कन्वर्ट कर सकते है ऐसा करने के लिए सबसे पहले आपको ZAMZAR.COM की वेबसाइट पर जाना है और फिर वहा आपको जो फाइल कन्वर्ट करनी है वो सेलेक्ट करनी है और फिर जिस फॉर्मेट में कन्वर्ट करनी है वो फॉर्मेट सेलेक्ट करनी और फिर convert now पर क्लिक करना है
उसके बाद कुछ प्रोसेस होने के बाद download का ऑप्शन आ जायेगा आपकी फाइल कन्वर्ट हो गई है आप उसे डाउनलोड पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है
COMMENTS