Page Nav

HIDE

Pages

BCA course kya hai full info ( benefit, requirement, Qualification)

इस पोस्ट के आज हम BCA course के बारे में जानकारी देने वाले है कि BCA course क्या है BCA करने के बाद क्या करे BCA course में फीस कितनी लगती ह...

इस पोस्ट के आज हम BCA course के बारे में जानकारी देने वाले है कि BCA course क्या है BCA करने के बाद क्या करे BCA course में फीस कितनी लगती है ये course करने के बाद job opportunity क्या है

 आज की इस Digital दुनिया में एक चीज बहुत important हो गई हैं और वो है पढ़ाई और अगर आपको अपने जीवन में आगे कुछ बड़ा करना है या कुछ बड़ा बनना है 

BCA course detail hindi

तो आपके पढ़ाई करनी होगी और क्लास 10 तक तो पढ़ाई लगभग एक जैसा ही होता है 11th में आपको विषय चुनना रहता है और पढ़ाई  करके जैसे ही 12वी पास करते है 

तो हमे किसी University या collage में आगे की पढ़ाई करनी रहती है 12वी करने के बाद बहुत से आगे computer क्षेत्र में जाना चाहते है तो आपके लिए BCA course एक अच्छा कोर्स है जिसे आप किसी भी University से कर सकते है

BCA course kya hai (what is BCA)

BCA course एक कंप्यूटर से संबंधित कोर्स है BCA का पूरा नाम (Bachelor in Computer Application) यह कोर्स 3 साल का और 6 सेमेस्टर में होता है यह कोर्स एक under graduate course है 

5g in India 

कोर्स को करने के बाद आप computer क्षेत्र में या IT sector में अपना कैरियर बना सकते है इस कोर्स में आपको कंप्यूटर एप्लीकेशन और कंप्यूटर साइंस से रिलेटेड जानकारी दी जाती है 

BCA course full form in hindi ( कंप्यूटर अनुप्रयोगों के स्नातक)

BCA course full form in english ( Bachelor of computer applications)

BCA course me kya sikhaya jata hai 

BCA में आपको सॉफ्टवेयर बनाना, वेबसाइट डिजाइन करना, कंप्यूटर नेटवर्क के बारे में सिखाया जाता है कंप्यूटर फंडामेंटल या बेसिक जानकारी दी जाती है और कंप्यूटर प्रोग्रामिंग भाषा भी पढ़ाया जाता है 

BCA course karne ke liye qualification

BCA course करने के लिए आपको 12th किसी भी subject से पास होना चाहिए। 12th में आपको कम से कम 50% से अधिक अंक प्राप्त करने चाहिए  किसी किसी collage में science subject या math subject मागते है  कुछ कॉलेज में computer science भी मागते है  और कुछ कॉलेज Art subject वालो को भी BCA करती हैं।

BCA government college se kaise karen

12वी के बाद आप BCA entrance exam दे और उसे पास करके आप एक अच्छे और बड़े कॉलेज में addmission ले सकते है 

BCA course karne ke fayde (Benifits of BCA course)

  1. Software oriented

  • BCA course पूरी तरह से softwear oriented course है 

Career options

BCA करने के बाद आपके पास बहुत सारे career options होते है जिसने से आप अपने मनपसंद ऑप्शन को लेकर आगे बढ़ सकते है 

BCA course karne ke baad career opportunities

  • Computer programmer
  • Software architect
  • Software engineer
  • Web developer
  • Software developer
  • Project manager
  • System administrator
  • Information management professional
  • Database management professional
  • Computer system analyst

  2. Recruitment

Computer अब केवल IT companies तक ही नहीं बल्कि हर पब्लिक और प्राइवेट की जरूरत बन गए है  ऐसे में हर कंपनी टैलेंटेड  कैंडिडेट को हायर करना चाहती है जिसे कम्प्यूटर की अच्छा जानकारी हो ऐसे की कुछ recruitments नीचे दिए गए हैं

  • Dell
  • IBM
  • Oracle
  • Google
  • Tech Mahindra
  • NIIT
  • Infosys
  • HCl Wipro
  • Accenture

BCA course ke bad kya kare ( Best course after BCA) 

BCA course करने के बाद आप चाहे तो नौकरी कर सकते है लेकिन अगर आप आगे और पढ़ाई करना चाहते है तो आपके लिए कई ऑप्शन उपलब्ध है 

  • MBA (IT management)
  • MSC (IT)
  • CCNP OR CCNA CERTIFICATION
  • MCSA ( Microsoft certified solutions associat certification
  • Redhat certification
  • MCA ( Master of Computer Application)
  • MCM ( Masters in Computer Management)

BCA course karne ke baad salary

बीसीए करने के बाद बड़ी मल्टीनेशनल कंपनियां में काम करने वाले एक Freser के तौर पर 20,000-40,000 प्रति माह सैलरी मिलती है  और अगर आप MCA जैसी degree भी किए है  और साथ में java, Oracle, C, C++ की जानकारी भी रखते है तो Google, Oracle, Facebook जैसे बड़ी कंपनी भी अपने fresser को सिक्स फिगर सैलरी देती है 

sabse jyada salary dene cumputer course                    

और ऐसे फ्रेशर में आप भी सामिल हो सकते है बस आप BCA को प्रैक्टिकली और थियोरेक्टली अच्छे से पढ़ ले और अगर आप अपने इस फील्ड में एक्सपर्ट है तो आपकी सैलरी भी उतनी तेजी से बढ़ेगी जितनी तेजी से IT sector बढ़ रहा है 

BCA course fees 

BCA course कराने के लिए अलग अलग University अलग अलग फीस लेती है इस कोर्स की फीस 30,000–80,000 तक होती है अगर आप ज्यादा पैसा नहीं लगा सकते तो आप गवर्मेंट कॉलेज से ही करे क्योंकि गवर्मेट कॉलेज की फीस बहुत कम होती है 

1 टिप्पणी

Please do not enter any spam link in the comments box.

.sticky-ads .sticky-ads-content { overflow: hidden; display: block; position: relative; height: 70px; width: 100%; margin-right: 10px; margin-left: 10px; }