Page Nav

HIDE

Pages

Insurance kya hai, labh aur uske prakar Full information

Insurance kya hai, beema ka kya arth hai  Ya beema se aap kya samajhte hai   Insurance मतलब होता है कि अपने वाले खतरे से सुरक्षा करना इसका म...

Insurance kya hai, beema ka kya arth hai

 Ya beema se aap kya samajhte hai 


 Insurance मतलब होता है कि अपने वाले खतरे से सुरक्षा करना इसका मतलब अपने जीवन में या अपने घर पर किसी भी प्रकार के खतरे को कवर करता है लेकिन Insurance क्यों करवाना चाहिए Insurance किस तरीके से काम करता है 
और Insurance कितने प्रकार का होता है ये सब जानना भी जरूरी है और आप अपने जरूरत के हिसाब से सही Insurance को चुन सके Insurance एक legal services है जो दो party के बीच होता है 

Insurance company और Insurance करवाने वाला आदमी जब कोई व्यक्ति Insurance company से अपना Insurance या बीमा करवाता है तो भविष्य में उस व्यक्ति के finencial loss की भरपाई वही Insurance company करती है

 Insurance ya beema  kaise kam karta hai

 insurance agreement के अनुसार Insurance company के द्वारा इनस्योट पर्सन यानी उस व्यक्ति से एक ammount लिया जाता है जिससे प्रीमिम्यम कहते है प्रिमियम लेने के बाद उस व्यक्ति को किसी भी तरह का नुकसान पहुंचता है 

तो Insurance company की terms and conditions के अनुसार उसके नुकसान की भरपाई की जाती है इसी प्रकार यदि किसी घर,कर का बीमा करवाया गया है तो उसके टूटने से उस प्रॉपर्टी के मालिक को पहले से डिसाइड की गई कंडीशन के आधार पर मुआवजा दिया जाता है

 या उसकी भरपाई की जाती है ये सब जानने के बाद ये जानते है कि Insurance kitne प्रकार के होता है

 Insurance kitne prakar ka hota hai

Insurance मुख्य रूप से दो प्रकार का होता है 
1.Life Insurance 
2.General Insurance 
लेकिन आजकल Insurance कई प्रकार के प्रसिद्ध हो गए है 

 1.Life insurance kya hai 

Life Insurance

life insurance के नाम से ही पता चलता है कि ये Insurance इनस्योट पर्सन यानी बीमा करवाने वाले व्यक्ति के जीवन का Insurance करता है यानी Insurance करवाने वाले व्यक्ति की अचानक मृत्यु हो जाए तो उसके परिवार को कंपनी मुआवजा देती है 

life insurance की जरूरत ज्यादा तब होती है जब घर के मुखिया की मृत्यु हो जाती है और परियार की फाइनेंशियल रूप से ध्यान रखने वाला वही हों उस वक्त उस व्यक्ति के न रहने पर उसके परिवार को company की तरफ से फाइनेंशियल सपोर्ट दिया जाता है

 इसलिए Life insurance जरूर करवाना चाहिए ताकि आपके न होने पर भी आपका परिवार को फाइनेंशियल समस्या का सामना ना करना पड़े 

General Insurance  kya hai

 General insurance की बात की जाए तो इसके अंतर्गत कई Insurance आते हैं 
जैसे Home Insurance 
Vehicle Insurance 
Health Insurance ⁷
Crop Insurance
 Business liability insurance 
Travel Insurance 

Home Insurance 

Home Insurance

Home Insurance करवाने के बाद अगर भविष्य में उनके घर को किसी प्रकार का नुकसान पहुंचता है तो उसकी भरपाई Insurance company करती है 

इस तरह के insurance करवाने से कैसी प्राकृतिक आपदा जैसे आग लगना, बाढ़ आना, या अन्य किसी प्राकृतिक आपदा से घर को होने वाला नुकसान की भरपाई Insurance company करती है इसके अलावा चोरी, दंगा, हड़ताल और आतंक वाद जैसे आपदा के लिए Insurance Security दी जाती है 

Vehicle Insurance (Car Insurance)

Vehicle insurance

 car insurance या vehicle insurance करवाना हमारे लिए बहुत जरूरी है क्योंकि ऐसा न करने पर हमारे देश में fine लिया जाता है इस Insurance ya बीमा के तहत आपके vehicle चाहे कार हो या मोटरसाइकिल या फिर कोई थ्री व्हीलर को किसी प्रकार के नुकसान का मुआवजा Company देती है 

यदि आपका vehicle से किसी को चोट लग गायिभो या मृत्यु हो गई हो तो company दायरा ऐसे मामले को third party Insurance द्वारा कवर किया जाता है 

Health Insurance 

Health Insurance

आज की इस भागती दौड़ती दुनिया में एक सामान्य समस्या ये है की हर किसी को कोई न कोई Health समस्या होती ही है और इसी लिए Health पर होने वाला खर्च भी काफी बढ़ चुका है और ऐसे में अगर आप Health insurance plan लेते है तो किसी भी प्रकार की बीमारी होने के सिचुवासन में आपके इलाज का खर्च Insurance company के द्वारा दिया जाता है 

Insurance company आपके इलाज का कितना खर्च Insurance company देगी ये आपके द्वारा ली गई Policy पर निर्भर करता है और Health insurance policy का फायदा सिर्फ उन्ही Hospital को मिलता है जो उस company से जुड़ी हो और इसके अलावा आजकल ऐसे Health insurance policy है जो आपके पूरे परिवार को Insurance security दे सकती है 

Crop Insurance 

Crop Insurance किसानों को जरूर लेना चाहिए ऐसा करने से किसानों के फसलों को किसी प्रकार का नुकसान जैसे सुखा, बाढ़, या आग लगने से होने वाले नुकसान को Insurance company भरपाई करती है 

Business liability insurance 

इस बीमा के तहत यदि आपके company में बने product से किसी व्यक्ति किसी प्रकार की हानि होती है तो इस company पर लगने वाला जुर्माना और कानूनी कार्रवाई का सारा खर्च Insurance company उठती है 

Travel Insurance

Travel Insurance

आजकल Travel Insurance काफी चलन में है और ये Insurance traveling के दौरान होने वाले नुकसान को भरती है यानी कोई व्यक्ति जिनसे अपना Travel Insurance करवा रखा है और किसी भी उद्देश से विदेश जाता है और वहां उसकी दुर्घटना हो जाती है या समान खो जाने जैसे घटना हो जाती हैं तो इसका भी भरपाई Insurance company करती हैं 

यदि आप local में कोई cap book करके घूमने जाते है तो वहां भी आपको बीमा का ऑप्शन दिया जाता है और अगर आप plane से यात्रा करते है तो वहां भी आपको Insurance का ऑप्शन दिया जाता है 
तो फाइनली Insurance क्या है इसका फायदा कैस ले सकते है 

खासकर उस भविष्य का जिसका कैसी को बता नहीं है लेकिन अगर आप बहुत कंसल्ट है अपने घर को लेकर अपने परिवार को लेकर बहुत ज्यादा tension रहती है तो आप Insurance जरूर ले ताकि आपका tension खत्म हो जाए

कोई टिप्पणी नहीं

Please do not enter any spam link in the comments box.

.sticky-ads .sticky-ads-content { overflow: hidden; display: block; position: relative; height: 70px; width: 100%; margin-right: 10px; margin-left: 10px; }