How to remove dual boot ubuntu from windows 10 नमस्कार दोस्तो आज की इस पोस्ट में में आप लोगो को एक ऐसा तरीका बताने वाला हु जिसे इस्तेमाल कर...
How to remove dual boot ubuntu from windows 10
नमस्कार दोस्तो आज की इस पोस्ट में में आप लोगो को एक ऐसा तरीका बताने वाला हु जिसे इस्तेमाल करके dual boot ubuntu को डिलीट या Unistall कर सकते है अगर आप भी ये सीखना चाहते है तो आप इस पोस्ट को पूरा और ध्यान से पढ़िए ताकि कोई गलती न हो
Ubuntu kya hai
आपकी जानकारी के लिए बता दे की Ubuntu भी windows की तरह ही एक OS (Operating system) है जिसे हम कंप्यूटर में install करके अपना काम करते है ये windows OS से चलाने में थोड़ा कठिन है क्योंकि इसमें Linux की तरह कोडिंग से काम किए जाता है Ubuntu सर्वप्रथम 2004 में आया था
Dual boot ubuntu ko kaise remove karen bina data loss kiye
Ubuntu को remove करने के लिए सबसे पहले आपको Ubuntu के partition को Delete करना होगा
Ubuntu partition को Delete करने के लिए सबसे पहले आपको This PC पर क्लिक करके Right click करना है और फिर आपको manage पर क्लिक करना है ऐसा करने से आप Computer management की window में पहुंच जायेंगे
वहां आपको नीचे Storage में Disk management का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करना है
अब आपको आपके कंप्यूटर की सभी Patition दिख रही होगी इसमें से अपको Ubuntu Linux का pattition डिलीट करना है अब आप कैसे पहचानेंगे की इस partition me Ubuntu install है ये जानने के लिए आपको सबसे पहले सभी partition को ध्यान से देखना है
आपको us partition को देखना है जिसमे न तो NTFS लिखा होगा और न ही us partition का कोई letter होगा आपको इस प्रकार के 2 या और भी partition मिल सकते है तो उन सभी को डिलीट करना है delete करने के लिए अपको partition पर right click करना है
अब आपको delete volume का option दिखेगा उस पर क्लिक करना है delete करने के बाद आपको Unallocated name से दिखने लग्गेगा तो अपको उस पर right click करके New simple Volume पर क्लिक करना है उसके बाद फिर Next Next करते जाना है और finish कर देना है
अब आपको सभी विंडो को close कर देना है पहला step पूरा हो गया
Step 2#. Remove Grub Bootloader
Step 2 में सबसे पहले आपको windows का button press करना है और CMD type करना है
अब आपको Command prompt पर right click करके run as administrator पर क्लिक करना है अब आपको command को ध्यान से follow करना है
1. command prompt में सबसे पहले आपको diskpart लिखना है और enter करना है
2. उसके बाद list disk लिख कर enter करना है अब आपके सामने आपके कंप्यूटर की सभी डिस्क show होने लगेंगी
3. इसके बाद आपको select disk 0 लिखकर enter करना है
4. इसके बाद list pattition लिखकर enter करना है
5. अब आपको system wale partition को select करना है जिसके लिए अपको select partition 1 लिखकर enter करना है अब आपका patrition सेलेक्ट हो गया है
6. इसके बाद assign letter=x लिखकर enter करना है
(अब आपको command prompt को minimize करके This PC को open करना है वहां पर आपको एक drive SYSTEM (X:) के नाम से दिखेगा
जब आप इसे ओपन करने की कोशिश करेंगे तो ये open नहीं होगा और continue कहेगा आप इस drive को केवल CMD से ही ओपन कर सकते है )
इसके बाद आपको फिर से command prompt में आ जाना है
7. इसके बाद exit लिखकर enter करना है
8. फिर clear लिखकर enter कर देना है
फिर cls लिखकर enter करना है अब आपको अगला कमांड लिखना है
9. सबसे पहले x: लिखकर enter करना है
10. इसके बाद dir लिखना है और enter करना है
11. फिर अपको cd efi लिखकर enter करना है
12. फिर अपको dir लिखकर enter करना है
यहां पर अब आपको microsoft और ubuntu लिखा दिखाई देगा
अब आपको Ubuntu ko Delete करना है जिसके लिए अगला command लिखना है
13. अगला कमांड rmdir /s ubuntu लिखकर enter करना है
14. इसके बाद आपसे पूछा जायेगा कि Ubuntu को delete करने के लिए निश्चित है तो अपको Y लिखकर enter करना है
आपका Ubuntu Linux successfully Delete हो जायेगा
Delete हुआ है या नहीं ये देखने के लिए अपको commnad dir लिखकर enter करना है
तो अपको जहां पर Microsoft और Ubuntu दिख रहा था वहां से Ubuntu delete हो चुका होगा
अब आपको अपना system restart करना है
Thank you
कोई टिप्पणी नहीं
Please do not enter any spam link in the comments box.