आज मैं आप लोगो को Windows 11 के बारे में बताने वाला हु अपने windows 11 के बारे में जरूर सुना होगा क्योंकि बाजार में काफी बाते चल रहे है wi...
आज मैं आप लोगो को Windows 11 के बारे में बताने वाला हु अपने windows 11 के बारे में जरूर सुना होगा क्योंकि बाजार में काफी बाते चल रहे है windows 11 के बारे में और आज हम भी windows 11 के बारे मे बात करने वाले है
और उसके कुछ फीचर के बारे में बात करेंगे windows 11 आयेगा या नहीं उसके बारे में भी बात करने वाले है और अगर आप जानना चाहते है तो आप इस पोस्ट को पूरा पढ़े आपको सभी चीजे पता चल जायेंगी
Windows 11 24 जून तक आने वाला है
Windows 11 ke fetures
अगर windows 11 आएगा तो उसके कुछ फीचर्स अनुमान लगाया जा रहा है कि सभी एप्लीकेशन के आइकॉन बदले हुए होंगे windows 11 का UI user interface animation किसी चीज का अपनेआप बाद होने का होने का स्टाइल बदला हुआ होगा और windows store में ढेर सॉरी समस्या है
जैसे इसमें बहुत काम ही एप्लीकेशन मिल पाते है आधी से ज्यादा एप्लीकेशन हमें किसी दूसरे प्लेटफार्म से डाउनलोड करनी पड़ती है तो ये सभी चीजे windows 11 में फिक्स की गयी होंगी और कुछ Feature windows 10 से इसमें डाली गयी है
और इसमें कुछ नए feature add किये गए है जैसे Eco mode add किया गया है इससे होगा ये की आप कोई एप्लीकेशन चला रहे है और वो बहुत ज्यादा RAM या CPU use कर रहा है
तो इसे on करने से वो काम use करना काम कर देगा और इसमें कुछ इमोजी भी देखने को मिल जायेगा और battery ग्राफ भी मिलेगा अगर आप लैपटॉप का यूज़ करते है
तो Battery usage की मदद से कंट्रोल कर सकते है इसमें windows 10 की भी बहुत ज्यादा feature होंगे उसे जानने के लिए क्लिक करे
बहुत लोगो के मन में होगा की windows 11 वास्तव में आ रहा है तो इसका उत्तर है हाँ बिल्कुल आ सकता है क्योकि इससे माइक्रोसॉफ्ट को बहुत फायदा होगा माइक्रोसॉफ्ट अपना नया windows बेचने लगेगा और बाजार में नयी चीज बहुत ज्यादा बिकती है
अगर अच्छा प्रोडक्ट हो तो और इससे लैपटॉप वालो को भी फायदा होगा क्योकि वो लोग windows 11 वाला लैपटॉप लांच करेंगे और बहुत लोग windows 11 के लिए विंडोज वाली लैपटॉप ही खरीद लेंगे
Windows 11 kab tak launchho rha hai
अगर आप windows के बारे में थोड़ी भी जानकारी रखते है तो अपको जरूर पता होगा की windows 11 कब तक आ रहा है अगर नही पता है तो मैं आपको बताता हु उम्मीद है
प्लास्टिक का आधार कार्ड कैसे बनवाये
की windows11 24 जून तक आ जाए लेकिन windows ने ये अनाउंस नहीं किया है की हम विंडोज 11 launch कर रहे हैं हड़कंप इसलिए मचा है की विंडोज ने अपने twitter अकाउंट पर एक विडिओ twit किया है और उस विडिओ में उन सब ने एक विंडोज का लोगो दिखाया है
जो विंडोज 10 की तरह है लेकिन उसकी जो परछाई निकल रही है वो दो ही परछाई है और ऐसा लगता है की 11 लिखा हो और इसी twit में ये भी बताया गया है की 24 जून को विंडोज का एक प्रोग्राम होने वाला है और प्रोग्राम 11 बजे ही होने वाला है 11 बजे होने का इशारा भी Windows 11 की तरफ है
और भारत के जो CEO है उन्होंने कहा है की मैं बह विंडोज इस्तेमाल करता हु और windows के नए version लेकर मैं बहुत एक्साइटेड हु उसका इंतजार कर रहा हु सोच रहे है कि वो windows 11 का ही इंतजार कर रहे है
Windows 11 kyo nahi launch hoga
#1. कुछ प्रतिसत चांस है की windows 11 नहीं आएगा क्योंकि windows इससे पहले खुद ही बोल चूका है की windows 10 के अलावा हम कोई अगला विंडोज नहीं लाएंगे जो भी नए feature देने होंगे वो हम windows 10 में अपडेट के माध्यम से दे देंगे
अगर आप काफी दिनों से windows 10 यूज़ करते है तो आपको पता होगा की विंडोज पहले कैसे दिखता था और अब कैसे दिखता है दोनों में जमीन आसमान का अंतर है
क्योकि windows एक साल में दो बार अपडेट देता है जिससे windows की बदल जाती है
#2. जब कोई नयी चीज आती है तो उसमे काफी कमी होती है
#3. जब कोई नहीं विंडोज आती है तो कंपनी वालो के ऊपर काफी प्रेसर रहता है क्योकि उसमे जो कमिया है उसे ठीक करना रहता है
#4. जब नयी चीज आती है तो उसके बारे में सबको बताना रहता है की कौन सी चीज क्या और कैसे काम करेगी
Windows 11 ke liye system requirement
- RAM :- 1GB for 32 bit, 2GB for 64 bit
- Hard disk space :- 16 GB for 32 bit, 20 GB for 64 bit
- Screen resolution :- 800 x 600
- CPU :- 1 gigahertz (GHz) or SoC or faster processor
- Graphics :- later with WDDM 1.0 driver orMicrosoft DirectX 9
यही सब वजह है की हो सकता है windows 11 न आये बाकि अब इंतजार करते है माइक्रोसॉफ्ट के event का
Read more:- windows installetion
कोई टिप्पणी नहीं
Please do not enter any spam link in the comments box.