Page Nav

HIDE

Pages

Libre Office kya hai sabse latest version kaise download kare 2021 ?

 आज की पोस्ट उन लोगो के लिए है जो लोग Free वाले सॉफ्टवेयर को तलाश में रहते है और उन लोगो के लिए तो बहुत ही special है जो लोग क्रेक सॉफ्टवेयर...

 आज की पोस्ट उन लोगो के लिए है जो लोग Free वाले सॉफ्टवेयर को तलाश में रहते है और उन लोगो के लिए तो बहुत ही special है जो लोग क्रेक सॉफ्टवेयर से डरते है क्रैक सॉफ्टवेयर मतलब वो सॉफ्टवेयर जो पैसे वाले होते है

 जिन्हें खरीदना पड़ता है और उन्हे चलाने के लिए नंबर 2 तरीके से हैक करके जुगाड लगाकर चलाया जाता है वो क्रैक सॉफ्टवेयर कहलाते है और उन लोगो के लिए भी बहुत अच्छा पोस्ट है जो लोग CCC की तैयारी कर रहे है

प्लास्टिक का आधार कार्ड कैसे बनवाये                      

 या जो CCC के बारे में सोच रहे है आज हम libre office को कंप्यूटर में download और install करके देखेंगे libre office बिल्कुल Microsoft office की तरह ही है जो काम आप Microsoft office पर करते हो वो काम आप यहां पर भी कर सकते हो सबसे पहली और बेहतरीन खासियत ये है कि ये बिल्कुल free का है 

Microsoft Free का नही है इसे खरीदना पड़ता है जिसकी कीमत 4000-7000 तक है अब आप सोच रहे होंगे कि मैंने तो बहुत लोगो को देखा है कि वो Microsoft को free में use करते हैं तो मैं आप को बता दू जो लोग भी इसको free में इस्तेमाल करते है वो नंबर 2 तरीके से इस्तेमाल करते है वो क्रैक वाला होता है 

जिसे हैक करके जुगाड से इंस्टॉल करते है इसकी दूसरी जो बड़ी खासियत है उसमे आप इसे गवर्मेंट अप्रूव्ड सॉफ्टवेयर भी बोल सकते है क्योंकि CCC के exam होते है

 उसमे अब libre Office का पार्ट जोड़ दिया गया है मतलब अब को भी लोग CCC करते है उन्हे अब libre Office पढ़ना पड़ेगा और जब पढ़ना पड़ेगा तो ये कन्फर्म है की इससे एग्जाम में question भी आ सकते है 


ये सॉफ्टवेयर एक open source software है इसका मतलब ये सॉफ्टवेयर जिन कोड से मिलकर बना है वो कोड इसकी वेबसाइट पर आसानी से मिल जाएंगे उन्हे आप डाउनलोड करके  सॉफ्टवेयर की editing कर सकते हो

 अपनी मर्जी से कुछ भी बदलाव कर सकते हो और वो बदलाव अगर आप libre Office को भेजते है और वो उनको पसंद आ जाता है तो इस office ka Next version में आपके बदलाव भी शामिल होंगे साथ ही है 

प्लास्टिक का आधार कार्ड कैसे बनवाये                      

सॉफ्टवेयर कई सारे oprating system पर चलने की छमता भी रखता है जैसे -Windows , linex ,  mac , android और भी कुछ oprating सिस्टम है उनपे भी चल जाता है जैसे आप microsoft में word का इस्तेमाल करते हो इसमें word ki जगह writer document मिल जाएगा Excel ki जगह Calc Spreadsheet मिल जाएगा

 PowerPoint की जगह Impress presentation मिल जाएगा इसी तरह और भी है जिससे Microsoft office को आप free में टक्कर दे सकते हो  

Libre Office ko download kaise karen 

Libre Office को डाउनलोड करने के लिए आपको अपना ब्राउज़र को ओपेन करना है और। Libre Office लिखकर सर्च कर देंगे दूसरे नंबर वाली वेबसाइट libre office.org वाले को ओपेन करना है 

अगला पेज ओपन होने पर आपको download का tab दिखेगा उस पर जाने के बाद आपको Download libre office पर क्लिक करना है


उस पर क्लिक करने के बाद दूसरे पेज पर आपको अपने oprating system के अनुसार चुन लेना है जैसे अगर आप भी विंडोज 64 चलते है तो विंडोज 64 सेलेक्ट कर लेंगे  और Download पर क्लिक करेंगे


अब आपका libre Office download होना स्टार्ट है जाएगा download होने के बाद ये आपको डाउनलोड फोल्डर में दिख जाएगा अब इसके उपर राईट क्लिक करना है और install पर क्लिक करना है Next के लिए ऑप्शन आयेगा Next करना है उसके बाद typical पर क्लिक करके Next करना है


और फिर install पर क्लिक करना है Yes के लिए ऑप्शन आयेगा yes कर देंगे उसके बाद Close the application वाले को सेलेक्ट करके OK करने से (पहले अगर आपका कोई सॉफ्टवेयर ओपेन हो और कोई काम pending हो तो उसे save करके close कर दे क्योंकि ये सॉफ्टवेयर खुद close कर देगा )

 अब आप OK कर दे  कुछ प्रोसेस होने के बाद ये इंस्टॉल हो जाएगा आप इसे close कर दे अब आपके सामने libre Office 7.0 दिखेगा 

अब आप इसे ओपन करे आपको कुछ इस तरह का दिखेगा इसमें आपको सभी एप्लिकेशन के नाम अलग दिखेंगे 



कोई टिप्पणी नहीं

Please do not enter any spam link in the comments box.

.sticky-ads .sticky-ads-content { overflow: hidden; display: block; position: relative; height: 70px; width: 100%; margin-right: 10px; margin-left: 10px; }