Page Nav

HIDE

Pages

Apne computer ke C drive ki size badhaye

 आज की इस पोस्ट में हम सीखेंगे की कैसे हम अपने कंप्यूटर में किसी भी Disk की size को कैसे बढ़ा सकते है कई बार ऐसा होता है कि हैं एक पार्टीशन ...

 आज की इस पोस्ट में हम सीखेंगे की कैसे हम अपने कंप्यूटर में किसी भी Disk की size को कैसे बढ़ा सकते है कई बार ऐसा होता है कि हैं एक पार्टीशन क्रिएट करते है और डाटा भरते भरते वो पार्टीशन भर जाती है 

और हम दूसरा पार्टीशन बनाना नहीं चाहते तो ऐसे में हम यही सोचते है कि किसी तरह से इसी Disk का स्पेस बढ़ा सकते हैं तो आज में इसी समस्या का हाल लेकर आया हूं कि कैसे आप अपने किसी भी डिस्क की साइज कैसे बढ़ा सकते है 

प्लास्टिक का आधार कार्ड कैसे बनवाये                      

जैसे अगर C पार्टिशन की साइज काम पड़ रही है और किसी दूसरे पार्टीशन से कुछ स्पेस लेकर C पार्टीशन में add करना है 

सबसे पहले आपको जो कुछ भी में बताऊंगा उसे किसी ऐसे हार्डडिस्क पर करिए जिसमें कोई importent data ना हो ऐसा में इसलिए कह रहा हूं क्योंकि डाटा बहुत importent होता है और मैं नहीं चाहता कि आपका डाटा खतरे में आ जाए 


अगर अपके पास दूसरा हार्डडिस्क नहीं है तो आप एक नकली Disk बना ले और यूज पर Experiment कर ले ताकि आपका डाटा सुरक्षित रहे 

मैं जो आप लोगो को बताने जा रहा हूं वो मैं Windows 10 में करने जा रहा हूं अगर आपका Windows 7 या Windows 8 है तो घबराइए नहीं सभी पर समान स्टेप है 

1. सबसे पहले आपको एक सॉफ्टवेयर की जरूरत पड़ेगी इसके लिए आपको Chrome browser को ओपेन करना है और सर्च बार में। Partition mini tool लिखकर सर्च कर ले उसमे आपको सबसे उपर Partition Wizard वाली Website पर click करना है कुछ इस तरह का दिखाई देगा 



2. अब आपको Download Partition Wizard पर जाकर Free Edition के नीचे Download पर क्लिक करना है उसके बाद एक छोटी सी फाइल डाऊनलोड होगी उसे ओपन करना है

 Run के लिए कहेगा आपको Run कर देना है और फिर Yes कर देना है फिर OK कर देना है आपके सामने इस तरह का आयेगा आपको नीचे वाला टिक हटा देना है और Next पर क्लिक करना है



उसके बाद फिर से Next करना है कुछ ही देर में सॉफ्टवेयर इंस्टॉल हो जाएगा उसके बाद Finish कर देना है Finish पर क्लिक करते ही ये सॉफ्टवेयर ओपन हो जाएगा 

इस सॉफ्टवेयर में को सभी डिस्क दिखेंगी जो आपके कंप्यूटर में लगी होंगी हमारे कंप्यूटर में एक ही डिस्क लगी हुई है इसलिए एक ही दिख रही है हमारी एक Disk (E) 97 GB की है इसमें से 50GB निकाल कर C डिस्क में add करूंगा add करने के बाद C डिस्क 150GB कि हो जाएगी और E 50 की हो जाएगी 

सबसे पहले आपको यूज डिस्क पर Right click करना है जिस डिस्क से आप कुछ स्पेस निकालना चाहते है उसके बाद More Resize पर क्लिक करना है 


जैसे ही आप More Resize पर क्लिक करेंगे आपके सामने इस तरह का विंडो दिखेगा उसमे आपको एक नीले रंग की लंबी लाइन दिखेगी उसके दोनो कोनो पर एक एक बटन दिखेगा 

उसे आप आगे पीछे कर सकते है ये जो नीले रंग वाला हिस्सा बच रहा है और जो खाली दिख रहा है वो हिस्सा दूसरे पार्टीशन में जुड़ेगा तो आप अपने हिसाब से कर ले उसके बाद ok कर दे 



उसके बाद उसी डिस्क के बगल एक Unlocated Disk बन जाएगा Unlocated मतलब ये डिस्क आपके कंप्यूटर में अभी allow नहीं है अभी ये यूज में नहीं है और इस डिस्क को C डिस्क में जोड़ना है और C में डालने के लिए इस डिस्क को C डिस्क के बगल मे ले जाना है और आपका डिस्क C के बगल है तो आप अभी रुके रहिए 

फिर आपको जो Disk C और Unlocated डिस्क के बीच आ रही है उस पर Right click करके More Resize पर क्लिक करना है और इसे इस फोटो के अनुसार कर लेना है। 



अबकी बार आपकी यूज नीले वाले स्पेस को पूरा काम कर देना है और राईट साइड में कर देना है इससे आपका Unlocated Disk left में आ जाएगा और फिर OK कर देना है

जब आप जिस डिस्क में स्पेस जोड़ना है उस डिस्क के बगल मे Unlocated disk को ले आए तब जिस डिस्क में  स्पेस जोड़ना है यूज पर Right click करके More Resize पर क्लिक करेंगे और आपकी बार पूरे नीली लाइन को दोनों तरफ खींच लेना है और OK कर देना है

ऐसा करते ही आपका C डिस्क का साइज बढ़ जाएगा लेकिन ये अभी आपके कंप्यूटर में नहीं दिखेगा दिखने के लिए Apply पर क्लिक करना है Yes का ऑप्शन आयेगा Yes कर देना है

 प्रोसेस चलने लगेगा कंप्लीट होने के बाद बधाई का मैसेज आयेगा अब आपके C डिस्क का size बढ़ चुका होगा और जिसमें से अपने निकला था उसकी size कम हो गया होगा अब आप देख सकते है बस यही करके आप कभी भी किसी भी डिस्क की साइज घटा या बढ़ा सकते है 


जरूर पढ़िए -:   laptop ko mobile me kaise chalye 

                         USB storage ko virus se kaise protect rakhey

                         Pendrive me multiple parition kaise karen

                        Pendrive me password kaise lagaye

कोई टिप्पणी नहीं

Please do not enter any spam link in the comments box.

.sticky-ads .sticky-ads-content { overflow: hidden; display: block; position: relative; height: 70px; width: 100%; margin-right: 10px; margin-left: 10px; }