नमस्कार दोस्तों आज की इस पोस्ट में आपको ऐसी कमाल की ट्रिक बताने वाला हु जिसे जानने के बाद आप अपने कंप्यूटर या फिर लैपटॉप को अपने मोबाइल से...
नमस्कार दोस्तों आज की इस पोस्ट में आपको ऐसी कमाल की ट्रिक बताने वाला हु जिसे जानने के बाद आप अपने कंप्यूटर या फिर लैपटॉप को अपने मोबाइल से कंट्रोल कर सकते है कंट्रोल करने का मतलब ये है
कि आपके लैपटॉप के स्क्रीन आपके फोन में दिखने लगेगा और जो आप अपने मोबाइल में करेंगे वहीं आपके लैपटॉप में भी होगा इस तरह दूर रहकर आप अपने कंप्यूटर को चला सकते है इसे स्क्रीन मिरर भी कहते है ऐसा करने के लिए आप इस पोस्ट की ध्यान से पढ़िए आपको सब समझ आ जाएगा
Screen mirror kaise karen
सबसे पहले आपको अपने लैपटॉप में Chrome browser को ओपेन करना है उसमे आपको Apps पर क्लिक करना है उसके बाद Web store पर क्लिक करना है
अब आपको एक extension लोड करना है उसके लिए आपको सर्च बार में Chrome remote desktop लिखकर सर्च कर देना है आपके सामने वो एप्लिकेशन आ जाएगी उस पर क्लिक करना है
प्लास्टिक का आधार कार्ड कैसे बनवाये
उसके बाद Add to chrome पर क्लिक करना है क्लिक करने के बाद एक पॉपअप आयेगा उसमे आपको Add Extension पर क्लिक करना है आपको cheking लिखा आ जाएगा कुछ समय बाद ऐड हो जाएगा
Add होने के बाद आपको आपको एक आइकन दिख रहा होगा आपके email id के फोटो के बगल उस पर क्लिक करना है उस आइकन का name extention है अब आपके सारे एक्सटेंशन दिखेंगे आपको Chrome remote desktop पर क्लिक करना है अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा
अब आपको Turn on पर क्लिक करना है जब आप Turn on पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने लिखने को कहा जाएगा आप अपने अनुसार कुछ भी नाम लिख सकते है उसके बाद Next पर क्लिक करना है
अब आपको 6 अंको की एक Pin बनाना है दोनों में आपको समान pin डालना है उसके बाद Start पर click करना है
क्लिक करना के बाद एक popup आयेगा उसमे आपको Yes कर देना है कुछ समय बाद अपने जो name लिखा था वो लिखा सा जाएगा और नीचे starting लिखा होगा और थोड़ी ही देर बाद online लिखा आयेगा
आपके मोबाइल और कम्प्युटर दोनों एक ही wi-fi से चाहिए
अब आपको अपने फोन में भी एक application play store से लोड करना है इसके लिए आप play store पर जाकर Remote desktop लिखकर सर्च करना है उस इंस्टॉल कर लेना है और फिर ओपन करना है
प्लास्टिक का आधार कार्ड कैसे बनवाये
ओपेन करने के बाद आपको इसमें में वहीं Email ID से login करना है जो आपके कंप्यूटर में login है login करने के बाद आपके सामने वो नाम लिखा आ जाएगा जो अपने कंप्यूटर में डाला था यूज पर क्लिक करना है क्लिक करने पर आपसे Pin मांगा जाएगा आपको वहीं pin यहां पर डाल देना है
Pin डालने के बाद connect पर क्लिक करना है कुछ समय सर्च होने के बाद आपकी कंप्यूटर की स्क्रीन आपके मोबाइल में आ जाएगी आपको अपना मोबाइल को rotate कर लेना है जिससे आपको लैपटॉप की पूरी स्क्रीन अच्छे से दिखे
इसमें आपको कंप्यूटर की तरह कर्सर दिखेगा लेकिन अगर आप टच करके चलाना चाहते है तो उपर एक माउस के आइकन दिखेगा यूज पर क्लिक कर देना है स्क्रीन से कर्सर हट जाएगा
कोई टिप्पणी नहीं
Please do not enter any spam link in the comments box.