Bina card ke ATM se cash withdrawl kasie karen ? आजकल लगभग सभी बैंक्स cardless cash withdrawal की फैसिलिटी दे रहे है जिसमे आप ATM machine ...
Bina card ke ATM se cash withdrawl kasie karen ?
आजकल लगभग सभी बैंक्स cardless cash withdrawal की फैसिलिटी दे रहे है जिसमे आप ATM machine से बिना कार्ड के कैश निकाल सकते है ये जानकारी जो में देने जा रहा हूं ये ICICI बैंक के लिए है ICICI बैंक के ATM से बिना कार्ड के कैश निकाल सकते है तो जानने के लिए पूरा पोस्ट पढ़िए आपको जानकारी अच्छी लगेगी
सबसे पहले आपको बैंक का एप्लिकेशन ओपेन करना है यूज application में आपको एक sarvices का ऑप्शन मिलेगा यूज पर क्लिक करना है उसके बाद आपको इस तरह का इंटरफेस दिखेगा
दूसरे ऑप्शन में आपके बैंक अकाउंट का नंबर दिखेगा उसके बाद तीसरे वाले ऑप्शन में कोई भी 4 अंक का कोई भी नंबर डाल देना है उसे आपको याद रखना है क्योकि जब आप पैसे निकालेंगे तो ये पिन आपको डालना पड़ेगा उसके बाद सबसे संबसे निचे Submit का बटन दिखेगा उस पर क्लिक करना है
अब आपके सामने पूरी डिटेल आ जाएगी जो अपने डाला है कि आप इतना रुपये निकलना चाहते है और उसका पिन भी वही दिखेगा और ये Requst आपकी 6 घंटो के लिए वैलिड रहेगी इसका मतलब अगले 6 घंटो में आपको पैसे निकाल लेना है
उसके बाद ये समय Cancle हो जायेगा इसके बाद आपको सबमिट कर देना है सबमिट करते ही आपको Request Succcess हो जाएगी और आपको एक SMS भी मिल जायेगा जिसमे आपको 6 अंको का एक Reference code मिलेगा ये कोड आपको पैसे निकलते समय डालना होगा
अब आप ICICI bank के किसी भी ATM पर जायेंगे उसकी स्क्रीन पर आपको Cardless cash Withdrawl का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करना है
इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर डाल देना है उसेक बाद Currect बटन को दबाना है
इसके बाद आपको SMS में आया हुआ 6 अंको वाला Reference code डाल देना है और Currect पर क्लिक कर देना है
इसके बाद आपसे Pin माँगा जायेगा आपको वही Pin यंहा डालना है जो अपने एप्लीकेशन में डाला था और फिर Currect पर क्लिक कर देना है
इसके बाद Amount डालना है जितना अपने एप्लीकेशन में डाला था और Currect पर क्लिक करना है
अब आपके सामने एक Summary आ जाएगी जिसमे आपका Mobile Number , Reference code , Pin और Amount लिखा होगा
अब आपको Yes पर क्लिक करना है जैसे ही आप Yes करेंगे आपका Cash Withdrawl हो जायेगा बिना किसी कार्ड के इस तरह आप बिना कार्ड के पैसे सकते है इसकी लिमिट 20000 होती है एक दिन में आप 20000 से ज्यादा नहीं निकाल सकते
कोई टिप्पणी नहीं
Please do not enter any spam link in the comments box.