Pendrive ko virus se kaise bachaye आज मैं आप लोगो को एक ऐसी जानकारी देने वाला हूं जिससे जानकर आप अपनी Pendrive या किसी अन्य USB storage dev...
Pendrive ko virus se kaise bachaye
आज मैं आप लोगो को एक ऐसी जानकारी देने वाला हूं जिससे जानकर आप अपनी Pendrive या किसी अन्य USB storage device को वायरस से कैसे सुरक्षित रख सकते हो जब हैं
कोई नई Pendrive या अन्य storage device लेते है तो उसमे वायरस नहीं होते वो पूरी तरह वायरस मुक्त होती हैं लेकिन जब हम किसी ऐसे loptop या Computer जिसमें Antivirus नहीं है और हम अपनी Pendrive यूज कंप्यूटर में लगाते है तो वायरस जो कंप्यूटर में होते है वो हमारी Pendrive में आ जाते है
प्लास्टिक का आधार कार्ड कैसे बनवाये
और हमारी Pendrive में रखे गए डाटा यानी फाइल्स को नुकसान पहुचते है तो आज हैं इसी problem का solution लेकर आए हैं जिससे आपके Pendrive या किसी अन्य Storage Device में वायरस नही आयेगा और इसे जानने के लिए पूरा पढ़े
( ध्यान दें-: जो setting अपको यहां बताई जा रही है उसे ध्यान से follow करें अगर आप ऐसा नहीं करते और अपने कंप्यूटर में कुछ दूसरा setting करते हैं तो आपकी Pendrive गड़बड़ हो सकती गड़बड़ ये होगी
की इसके बाद वो Pendrive किसी कंप्यूटर में ओपन ही नहीं होगी जिससे आप उसके अंदर पड़े डाटा को ना ही read कर पाएंगे और ना ही copy कर पाएंगे इसलिए कहता हूं ध्यान से करिएगा )
सबसे पहले आपको अपने Pendrive या को भी storage device आपके पास है उसे computer में connect करिए
जब आपकी Pendrive computer में दिखने लगे तब उस पर राईट क्लिक करके Properties पर क्लिक करना है वहां ऊपर Tab में security का option दिखेगा यूज पर क्लिक करना है और फिर आपको Edit पर क्लिक करना है
Edit पर क्लिक करने के बाद Allow और Deny दो ऑप्शन दिखेगा उनके नीचे ढेर सारे Box होंगे जिनमें टिक लगा होगा आपको क्या करना है Allow के नीचे जितने भी बॉक्स है सब को अंटिक यानी टिक को हटा देना है उनमें से केवल Read वाले को टिक रहने देना है
और फिर Deny के नीचे जो डिब्बे दिख रहे है उनमें से सब को अंटिक यानी टिक को हटा देना है फिर उनमें से केवल Write पर टिक लगा रहने देना है इतना करने के बाद Apply करने है Yes का ऑप्शन आयेगा Yes कर दो
और फिर Continue कर देना है कुछ प्रोसेस होगा फिर आपको उसी पर आना है और OK कर देना है और दोबारा OK कर देना है
इस टिक का मतलब ये है कि Pendrive की केवल Read करने यानि केवल Pendrive में पड़े डाटा को ओपेन कर सकते है movies देख सकते है
लेकिन किसी भी प्रकार के डाटा चाहे वो movie, music,photo,document की फाइल हो आप यूज delete या rename नहीं कर सकते और उसमे किसी भी प्रकार के फाइल को डला नहीं सकते केवल आप उसे पढ़ सकते हैं
ये setting करने के बाद Pendrive में वायरस भी घुस नहीं सकते और आपकी Pendrive सुरक्षित रहती है और किसी भी डाटा को नुकसान नहीं पहुंचता
इसे दोबारा सही करने के लिए आपको फिर से वही रास्ता follow करना है वहां जाने के बाद Allow के नीचे वाले सभी बॉक्स को में टिक कर देना है और फिर Apply करके OK कर दो
अब आपका Pendrive पहले जैसा है जाएगा
It's warking
जवाब देंहटाएं