Page Nav

HIDE

Pages

Sabse adhik salary dene wale computer course ?

Sabse adhik salary dene wale computer course kaun se hai   नमस्कार दोस्तों आज की  इस नयी पोस्ट में आपका स्वागत है आज मैं आप लोगो को 5 कंप्यू...

Sabse adhik salary dene wale computer course kaun se hai 

 नमस्कार दोस्तों आज की  इस नयी पोस्ट में आपका स्वागत है आज मैं आप लोगो को 5 कंप्यूटर कोर्सेज के बारे में बताने वाला हूं जिसे अगर आप अच्छी तरह से सीख लेते हो तो ये कोर्स सबसे अच्छी नौकरी देते है और वो नौकरी आपको अच्छी सैलरी देते है 

और इन कोर्स को करने के बाद आप अपना खुद का भी बिजनेस भी कर सकते हो और आज के इस नई युग में अगर आपके पास कंप्यूटर का ज्ञान नहीं है तो आपको एक अच्छी नौकरी मिलना में बहुत ही मुश्किल है 

 तो चलिए दोस्तो शुरू करते है और जानते है कि वो 5 कोर्स कौन से है 

1. Software Development 

Software development कोर्स हमेशा से नंबर 1 कोर्स रहा है क्योंकि अगर आप एक क्रिएटर है और अच्छी development के साथ software development या software engineer के छेत्र में आगे बढ़ते है तो आप बहुत अच्छी कमाई कर सकते हैं 

क्योंकि software development की कंप्यूटर छेत्र में हमेशा से अच्छी डिमांड है इस कोर्स को करने के बाद आप एप्लिकेशन भी बना सकते है और आज कि डेट में चाहे आप मोबाइल के ऐप्स बनाए या कंप्यूटर के लिए एप्लिकेशन develop करते है 

तो आप एक अच्छी कमाई कर सकते है इस कोर्स को करने के बाद भी आप खुद मोबाइल ऐप्स बना कर घर बैठे अच्छी कमाई कर सकते हैं



2. Digital marketing

Digital marketing का कोर्स आज कि डेट में एक सबसे बेस्ट कोर्स माना जा रहा है और करीब साल 2025-2030 में ये कोर्स बहुत अच्छी बूम पर रहने वाला है बहुत ही अच्छी कैरियर अपुरचुनिटी इस कोर्स के जरिए है

 जिस तरीके से हर कोई बिसनेस ऑनलाइन हो रहा है और अगर आपको कोई बिसनेस को ऑनलाइन प्रमोट करना है तो उसके लिए आपको उन skill को सीखना होगा जिन skill के जरिए आप अपने काम की या अपने बिसनेस को ऑनलाइन प्रमोट कर सके वो सभी skills अगर आप सीखना चाहते है 

प्लास्टिक का आधार कार्ड कैसे बनवाये                      

तो उसके लिए आपको Digital marketing का कोर्स करना होगा जिस कोर्स करने के बाद आगे चलकर बहुत अच्छी कमाई के रास्ते निकल सकते है और ढेर सारी कमाई कर सकते है और आप अपना भी बिसनेस स्टार्ट कर सकते है 



3. Web development

Web development या web designing एक बहुत ही अच्छा छेत्र आज कि डेट में हो रहा है क्योंकि हर किसी बिसनेस को एक वेबसाइट की जरूरत है आज कि डॉट में कोई अभी अगर बिसनेस कर रहा है तो वो चाहता है 

कि ऑनलाइन भी उसका बिसनेस ग्रो करें तो यहां पर आपको केवल web development तक ही सीमित नहीं रहना है आपको web designing भी आनी चाहिए यानी किसी वेबसाइट का फ्रंट और बैकेंड दोनों पे आपको काम करना आना चाहिए 

और यहां पर अपरचुनिटी web desiger से ज्यादा web developer के पास है इसीलिए यहां पर हमने Web developer की बात की है लेकिन अगर आप web designing के साथ आते है तो बहुत ही अच्छा है  Web development एक ऐसी छेत्र है जहां पर आप website E comers website या किसी भी प्रकार की वेबसाइट बाना सकते है 

और ऑनलाइन किसी भी बिसनेस को ग्रो करा सकते हैं तो काफी बेस्ट कोर्स है जिसे करने के बाद आप चाहे तो नौकरी करे या कुछ समय बाद खुद अपना बिसनेस खड़ा कर सकते है इन कोर्स को करने के बाद आप फ्रीलांसिंग भी कर सकते है 



4. Graphic designing

Graphic designing भी एक अच्छा छेत्र हो चुका है क्योंकि Graphic के बिना कोई भी एडवरटाइजमेंट पॉसिबल नहीं है और एडवरटाइजमेंट के जरिए आजकल सबकुछ चल रहा है 

कोई भी बिजनेस बिना एडवरटाइजमेंट के पॉसिबल नहीं है कि बिना एडवरटाइजमेंट को कोई भी बिसनेस पॉपुलर हो जाए क्योंकि हर किसी प्रोडक्ट को एडवरटाइजमेंट की जरूरत है और एडवरटाइजमेंट हम किसी ग्राफिक के बिना किसी की भी पॉपुलर नहीं कर सकते 

तो ऐसे में Graphic desiner के पास बहुत अच्छी कैरियर अपर्चुनिटी होती है बहुत अच्छी कैरियर ऑप्शन के साथ बहुत अच्छी सैलरी भी मिलती है तो अगर आप सोच रहे है कंप्यूटर में कोई कोर्स करने की और आपके अंदर ग्राफिक की skill है 

और आपको स्कैच बनाना अच्छा लगता है तो आप ग्राफिक डिजाइनर कोर्स अपने लिए चुन सकते है और इसी कोर्स में आप आगे उचाई तक जा सकते है 



5. VFX and Animation

जी हां दोस्तो VFX and Animation का कोर्स आप कर सकते है अगर आपको एनिमेशन में शौक है ये एक अच्छी छेत्र है जितने भी कार्टून, मूवी games सभी में एनिमेशन लगा होता है 

और ये सभी जानकारी आपको VFX and Animation के अंतर्गत बता दिया जाता है चैनल्स डिजिटल मीडियम और भी बहुत सारी अपुर्चुनिटी में काम आते है तो वहा पर भी अगर आप VFX and Animation का कोर्स किए है 

तो इस क्षेत्र में आप unlimited पैसे कमा सकते हो ये एक ऐसा course हैं जहां पर आप एक अच्छी नौकरी के साथ  बहुत अच्छी कमाई भी इस कोर्स के जरिए होने वाली है तो आपको प्रॉपर्ली और professional आप इस कोर्स को करते है तो आपको बहुत ऊपर तक ये कोर्स ले जाएंगे अगर आप इन कोर्स को अच्छी तरीके से करते हो 




आप को  इन सभी कोर्स में से सबसे अच्छी कौन सी कोर्स लगी हमें भी बताइये 



                            Software engineer kasie bane


                    
Thank You 

1 टिप्पणी

Please do not enter any spam link in the comments box.

.sticky-ads .sticky-ads-content { overflow: hidden; display: block; position: relative; height: 70px; width: 100%; margin-right: 10px; margin-left: 10px; }