Page Nav

HIDE

Pages

Kisi bhi storage device se data recover kaise karen ?

 Pendrive se data recover kaise karen ? आज मैं आप लोगो को बताऊंगा की कैसे आप अपने किसी भी स्टोरेज device जैसे -Pendrive ,Hardisk,Memory card...

 Pendrive se data recover kaise karen ?

आज मैं आप लोगो को बताऊंगा की कैसे आप अपने किसी भी स्टोरेज device जैसे -Pendrive ,Hardisk,Memory card या किसी अन्य स्टोरेज device की डाटा को कैसे recover करते हैं 

 ये काम हम एक tool से करेंगे जिसे आपको डाउनलोड करना पड़ेगा इसे Download करने के लिए किसी भी ब्राउज़र पर जाकर Testdisk download टाइप करके सर्च कर देना है

प्लास्टिक का आधार कार्ड कैसे बनवाये                      

 उसके बाद आपके सामने ढेर सारी वेबसाइट की लिंक आ जाएगी उसमे से सबसे ऊपर वाली वेबसाइट पर क्लिक करना है उसके बाद आपके सामने कुछ इस तरह का पेज खुलेगा 


अब आपको अपने कंप्यूटर में पड़े ऑपरेटिंग system के अनुसार OS को चुन लेना है जैसे अगर आप Dos या Linux में कोई प्रयोग करते है तो आपको उन पर क्लिक करना है मैं विंडोज प्रयोग करता हूं इस लिए मैं Windows वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे 

अगर आप भी विंडोज प्रयोग करते है तो आप भी विंडोज पर क्लिक करिए क्लिक करने के कुछ देर बाद आपके कंप्यूटर में एक करीब 25MB की फाइल डाउनलोड होने लगेगा ये फाइल आपको डाउनलोड फोल्डर में Zip format में मिलेगा आपको इस फाइल को extrect करना है 

इसके लिए फाइल पर right click करिए और 7 Zip पर क्लिक करना है अगर आपके कंप्यूटर में 7 Zip नहीं देख रहा है तो आप को 7 Zip को डाउनलोड करना है आप इसे किसी भी ब्रर्स से डाउनलोड करके इंस्टॉल कर ले बहुत ही आसान तरीका है 

7 Zip पर क्लिक करने के बाद Extract file पर क्लिक करना है Extract होने के बाद आपके सामने एक फोल्डर बनकर आ जाएगा अब आपको अपना Pendrive या SD card लगाना है जिसका भी आप डाटा reecover करना चाहते है 

फिर आपको अपने कंप्यूटर में कुछ जगह खाली कर लेना है ताकि जब आप डाटा रिसीवर करें तो उस recover data को वहां पर रख सकें 

अब आपको सारे स्टेप ध्यान से follow करना है जो फोल्डर extract करने के बाद मिला था उस फोल्डर को ओपन करना है  ओपन करने के बाद आपको नीचे एक Photorec win.exe नाम से एक फाइल दिखेगी



 उसको डबल क्लिक करके ओपन करना है ये command prompt की तरह दिखेगा आपके कंप्यूटर में जितनी भी स्टोरेज device लगी होगी वो सब दिखने लगेगी आप अपने Pendrive की size से अपने स्टोरेज device को पहचानना होगा 

प्लास्टिक का आधार कार्ड कैसे बनवाये                      

अगर आपको अपने कंप्यूटर की internal Storage के किसी Drive से डाटा recover करना है तो आपको पहले वाले Disk को select करके Enter कर देना है 


उसके बाद आपके सामने आपके कंप्यूटर के सारी Drive दिखने लगेगी सभी Drive पर जो नाम अपने लिखा है वो सारे नाम दिखेंगे इससे आप पहचान सकते हैं


 आप जिस भी Drive की data recover करना चाहते है यूज ड्राइव पर जाने के लिए UP DOWN बटन से जा सकते हैं अगर आपको पीछे जाना हैं तो आपको केवल Q प्रेस करना है और आप एक विंडो पीछे आ जाएंगे 

अगर आपको Pendrive को recover करना है तो Disk 2 को सेलेक्ट करना है उसके बाद इंटर कर देना है अब आपके सामने दो ऑप्शन आ जाएंगे ये दोनों ऑप्शन बहुत importent है 

अगर आपको Pendrive crupt है चुकी है या आप यूज ओपन नहीं कर पा रहे है ओपन करने पर Format का आप्शन आ रहा हैं तो आपको पहला ऑप्शन Whole disk वाले को सेलेक्ट करके  Enter कर देना हैं लेकिन अगर आपका Pendrive ओपेन ही रहा है

 तो आपको दूसरा ऑप्शन NTFS वाला सेलेक्ट करना है और इंटर करने से पहले नीचे कुछ ऑप्शन दिख रहे होंगे उन्हें जान लीजिए 



इसमें से जो File opt वाला ऑप्शन है उसे select करके enter करने पर अपने सामने एक नया पेज खुलेगा उसने आपको ढेर सारी फ़ाइलें दिखेंगे उन सब के पहले {×} का चिन्ह दिखेगा इसका मतलब ये है कि आपकी सारी फ़ाइलें recover हो जायेंगी चाहे वो document हो  वीडियो , गाना , फोटो सब  लेकिन अगर आप किसी particular फाइल को recover करना चाहते हो 

तो आपको सभी फाइल के सामने से वो क्रॉस का निशान हटाना पड़ेगा उसके लिए आपको यूज फाइल पर माउस प्वाइंटर ले जाकर राईट क्लिक करना है तो वो क्रॉस का निशान हट जाएगा क्रॉस का निशान हटने का मतलब वो फाइल सेलेक्ट नहीं है इसलिए recover नहीं होगी आपको अपने अनुसार सेलेक्ट करना है 

इसके बाद b बटन को प्रेस करना है जिससे ये setting save हो जाए इसके बाद save successful का मैसेज आ जाएगा और फिर OK लिखा आयेगा ok कर देना है फिर अगर आपके पास return to main menu लिखा आता है तो enter करना है अब आप पिछली विंडो पर फिर से आ जाएंगे 

अब अगर आप crupt फाइल को भी recover करना है तो नीचे option ko सेलेक्ट करके इंटर करने है वहां keep crupted file को Yes कर देना हैं फिर Quit कर दे आप फिर से उसी विंडो पर आ जाएंगे 

अब आपको नीचे एक और ऑप्शन Search को सेलेक्ट करने के बाद Enter कर देना है 

Enter करने के बाद फिर से दो ऑप्शन सा जाएंगे अगर आप Linux file system यूज करते है तो पहला ऑप्शन सेलेक्ट करके इंटर कर देना है लेकीन अगर आप Windows file system यूज करते हैं तो आपको दूसरा ऑप्शन सेलेक्ट करके इंटर कर देना है

 फिर से दो ऑप्शन दिखेगा आपको whole वाले की select करके इंटर कर देना है इसके बाद destination select करने को कहेगा मतलब recover किया हुआ डाटा कहा रखना हैं आपको लेफ्ट राईट arrow keys से इस तरह के विंडो को ढूंढिए आपको मिल जाएगा उसमे से आप यूज Drive को सेलेक्ट करिए जो खाली हो  

 


Select करने के बाद इंटर कर देना है अब आपको Directory दिखेगा अगर आपका Directory सही select हैं तो इसे save करने के लिए C बटन को प्रेस करना है 

अब recovery का process चालू हो जाएगा ये सभी सॉफ्टवेयर तभी काम करती है जब आपका डाटा ओवरराइट ना किया गया है ओवरराइट मतलब परमानेंटली डिलीट ना किया गया है ये एप्लिकेशन सभी सेक्टर को स्कैन करेगा और उसने कोई भी डाटा होगा उसे recover  करके आपको देगा 



कोई टिप्पणी नहीं

Please do not enter any spam link in the comments box.

.sticky-ads .sticky-ads-content { overflow: hidden; display: block; position: relative; height: 70px; width: 100%; margin-right: 10px; margin-left: 10px; }