Command ki madad se folder ko hide kaise karen ? नमस्कार दोस्तो आज कि इस पोस्ट में आपका स्वागत है आज कि इस पोस्ट में में आप लोगो को बताऊंग...
Command ki madad se folder ko hide kaise karen ?
नमस्कार दोस्तो आज कि इस पोस्ट में आपका स्वागत है आज कि इस पोस्ट में में आप लोगो को बताऊंगा की कैसे आप किसी भी फोल्डर या Drive को command prompt की मदद से आसानी से कैसे hide कर सकते हैं कई बार ऐसा होता है
कि आप के पास कोई प्राइवेट डाटा जैसे फोटो वीडियो या और कोई डॉक्यूमेंट होता है और आप उस डाटा को किसी के देखने से छुपाना चाहते है तो आप अपने सारे के सारे प्राइवेट डाटा की एक फोल्डर ने करक उस फोल्डर को hide कर सकते हैं
लेकिन अगर आप ये करना नहीं जानते तो आप ये पोस्ट पूरा पढ़े इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के बाद आप को किसी से कुछ भी पूछने की जरूरत नहीं पड़ेगी
Normaly folder hide kaise karen ?
नॉर्मली फोल्डर को hide करने के लिए command prompt की जरूरत नहीं पड़ती लेकिन अग्राप इस तरह फोल्डर को hide करते हो तो आपका फोल्डर कोई भी देख सकता है अगर वो थोड़ा भी कंप्यूटर के बारे में जानता है तो तो इससे आपके फोल्डर पर खतरा बना रहता है
Normaly folder को hide करने के लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है ऐसा करके के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें
- सबसे पहले आप उस फोल्डर पर right click करिए और उसके प्रॉपर्टीज में चले जाइए आ
- इसके बाद आप General वाले टैब में नीचे की और Hidden का ऑप्शन दिखेगा उसके सामने डिब्बे में आपको टिक कर देना हैंअब आपका folder hide हो जाएगा
लेकिन अगर अपने इस तरह से अपना फोल्डर को hide किया है तो आपका folder कोई भी देख सकता है लेकिन आपको नहीं पता कि कैसे देखते है तो आगे और पढ़िए
Normaly hide kiya hua folder kaise dekhey
Folder को showe करने के लिए अगर आप windows 10 चलते है तो उसमे आपको this PC मिलेगा और अगर आप windows 7 चलाते है तो आपको My computer में जाना है
This PC open होने के बाद आपको फाइल पर क्लिक करना है और Change folder and search options पर क्लिक करना है और फिर view टैब में जाना है
वहा पर आपको Show hidden file,folder and drive पर क्लिक करें
अब आपकी सारी की सारी Hidden folder दिखने लगेगी तो इस तरह कोई भी आपकी फोल्डर को देख सकता है
Command prompt ki madad se koi bhi folder hide kaise karen
ऐसा करने के लिए सबसे पहले आपको अपने folder का पाथ कॉपी करना है जिस फोल्डर को आप hide करना चाहते हैं
पाथ कॉपी करने के लिए आपको उस फोल्डर को सेलेक्ट करके Shift button दबाते हुए यूज फोल्डर पर राईट क्लिक करना है फिर आपको copy as path पर क्लिक करना है आपका पाथ कॉपी हो जाएगा
इसके बाद आपको command prompt ko Run as administrator से open करना है जिसके लिए अपको command prompt पर राईट क्लिक करके Run as administrator पर क्लिक करना है
अब आपको एक command attrib +h +s +r (Folder path)
Type करना है folder path ke जगह पर आपको अपने folder का पाथ past kar देना है
इतना करने के बाद आपको enter button press करना है इसके बाद अपको रिफ्रेश करना है अब आपका फोल्डर गायब हो जाएगा
अगर आप इस तरीके से अपना फोल्डर hide करते हो तो कोई भी नॉर्मली तरीके से unhide नहीं कर सकता इसके लिए आपको command prompt में फिर से एक command type करना पड़ेगा
Command prompt ki madad se folder unhide kaise karen ?
इसके लिए आपको command prompt को फिर से ओपन करना है और आपको फिर से उसी command attrib -h -s -r (Folder path) को टाइप करना है लेकिन आपकी बाद अपको (+) की जगह पर (-) टाइप करना है
इतना टाइप करके फिर से Enter कर देना है इतना करते ही आपका फोल्डर फिर से वापस सा जाएगा
जरूर पढ़े -: Pan card reprint kaise karwaye
Command ki madad se windows activate kaise karen
Crupt windows ko command se theak karen
Thank you
Nice article .... Thanks for sharing!! :)
जवाब देंहटाएं