आपका Windows असली है या नकली कैसे पता करें ? नमस्कार दोस्तों आज की इस नई पोस्ट में आपका स्वागत है आज मैं आप लोगों को एक ऐसी ट्रिक बताऊंगा ज...
आपका Windows असली है या नकली कैसे पता करें ?
नमस्कार दोस्तों आज की इस नई पोस्ट में आपका स्वागत है आज मैं आप लोगों को एक ऐसी ट्रिक बताऊंगा जिससे आप लैपटॉप या कंप्यूटर में डले विंडोज का असलियत पता कर सकते हैं ये पर कर सकते है कि आपके कंप्यूटर में को Windows डाला गया है
वो असली है या नकली मेरा मतलब ये नहीं है कि आपका Windows activate हैं या नहीं Activate तो होगा ही लेकिन असली तरीके से activate हैं या नकली तरीके से activate है अगर आप Windows को एक्टिवेट करने सीखना चाहते है तो नीचे लिंक पर क्लिक करे
अगर अपने ₹1000 या ₹ 2000 का Windows खरीदा हैती आप इस पोस्ट कि पूरा पढ़े और चेक करे कि आपका Windows असली है या नकली या किसी ने आपको बेवकूफ बना दिया है क्योंकि असली Windows ₹10,000 से ज्यादा के आते हैं कोई ₹12,000 या ₹15,000 के होते है है इतने महंगे होते है
कि इतने में आप एक नया लैपटॉप या कंप्यूटर खरीद सकते है इसलिए हमारे देश में 100 में से 90 लैपटॉप में नकली Windows ही होते है बस हमारे देश में ही नहीं पूरे विश्व में 100 में से 95 लैपटॉप में नकली Windows hi चलते है तो चलिए हम अपने में मुद्दे पर आते है
कौन असली कौन नकली ?
आपका Windows असली है या नकली ये पता करने के लिए सबसे पहले आपको अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में स्टार्ट बटन (Windows button) को प्रेस करना है उसके बाद सर्च बार में CMD टाइप करना है
उसके बाद आपके सामने Command prompt application आ जाएगा उस पर आपको राईट क्लिक करके Run as administrator पर क्लिक करना है उसके बाद Yes No का ऑप्शन आयेगा आपको Yes कर देना हैं
अब आपके सामने Command prompt open हो जाएगा Command prompt में आपको slmgr /xpr टाइप करना है और उसके बाद इंटर कर देना है अब आपके सामने एक popup window खुलेगी उसमे अगर नीचे फोटो की तरह लिखा आता है
जिसमें Volume activation will expire और आगे कुछ date और टाइम लिका आता है तो आपका Windows नकली है तो अगर अपने खरीदा है तो 100%अपको बेवकूफ बनाया गया है
लेकिन अगर इंटर करने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह की popup window खुलती है तो आपका Windows बिल्कुल असली है
कम्प्यूटर की जन्मपत्री कैसे निकालें ?
अगर आप अपने कंप्यूटर या फिर लैपटॉप की सारी detail यानी जन्मपत्री निकालना चाहते है तो क्या करे कई बार जब हम कहीं से पुराना लैपटॉप खरीदते है
तो हमे उस लैपटॉप के बारे में सब कुछ पता नहीं होता कि ये कैसे चलते है इसमें कोई कमी तो नहीं है तो उस समय आप इस ट्रिक का इस्तेमाल कर सकते है अगर आप जानना चाहते है तो इसके लिए आपको और आगे तक पढ़ना पड़ेगा
सबसे पहले आपको स्टार्ट बटन की प्रेस करना है और सर्च बार में Run टाइप करना है और फिर आपको Run application को ओपन करना है
उसके बाद उसमे msinfo32 टाइप करना है और फिर इंटर कर देना है उसके बाद आपके सामने एक विंडो ओपन होगी उसके आपको आपके कंप्यूटर की सारी की सरी डीटेल मिल जाएगी बगल में आपको और भी ऑप्शन मिलेंगे उसमे + के आइकन पर click करके आप सभी चीजों के बारे में डिटेल से जान सकते है
इसके अलावा एक जानकारी आप लोगो को और बता देता हूं जैसे कि कोई application open है तो वो एप्लिकेशन कितनी Ram use कर रहा है कितना प्रोसेसर use कर रहा है
इसके लिए आपको स्टार्ट बटन प्रेस करना है और task manager लिख कर इंटर कर देना है या फिर आप Task bar पर राईट क्लिक करके फिर task manager पर क्लिक करके भी ओपन कर सकते है
यहां पर आपको सभी application की live देख सकते हैं कि आपका कौन सा application क्या यूज कर रहा है और कितना यूज कर रहा है
Thank You
कोई टिप्पणी नहीं
Please do not enter any spam link in the comments box.