Page Nav

HIDE

Pages

CSC center ke liye sabse best fingerprint device kaun si hai ?

 CSC center या जनसेवा केंद्र के लिए सबसे बेस्ट Fingerprint device कौन सी है नमस्कार दोस्तों आज की इस नयी पोस्ट में आपका स्वागत है आज हम आप ल...

 CSC center या जनसेवा केंद्र के लिए सबसे बेस्ट Fingerprint device कौन सी है

नमस्कार दोस्तों आज की इस नयी पोस्ट में आपका स्वागत है आज हम आप लोगो को एक बहुत ही काम की जानकारी देने वाला हु जिसे जानकर आप ये निर्णय कर सकते है की CSC Center या जनसेवा केंद्र के लिए सबसे अच्छा Fingerprint Device कौन सी है 

अगर आपके पास भी CSC Center है या भबिष्य में CSC Center लेना चाहते है तो computer और प्रिंटर के साथ एक Fingerprint scanner की भी जरूरत पड़ेगी तो आज में आप को बताऊंगा की कौन सी fingerprint scanner ले जो सस्ता भी हो और अच्छा भी हो तो ये जानने के लिए आप इस पोस्ट को जरूर पढ़े 

और अगर आपको  CSC Center नहीं लेना है फिर भी आपको ये जानकारी रखनी चाहिए की सबसे बेस्ट फिंगरप्रिंट डिवाइस कौन सी होती है तो आज की इस पोस्ट में हम यही जानने वाले है 


Best Fingerprint scanner


CSC के लिए आजकल दो फिंगरप्रिंट बहुत ही पॉपुलर है 
  • Morpho 
  • Mantra
Marpho Scanner 

Morpho fingerprint scanner की Price ज्यादा है और इसमें आपको मेंटनेंस देना होता है जिसमे आपको RD service हर साल रेनुअल करनी पड़ती है जिसमे आपको 400 - 500 रुपये देने होते है 

Marpho scanner छोटी होती है और दिखने में अच्छी लगती है  आपके पास बजट है तो आप Marpho Scanner ले सकते है इसे biometric scanner भी कहते है Marpho Device की price लगभग 4-5 हजार रूपये है 




Mantra Scanner 

Mantra Fingerprint scanner की price कम होती है और इसमें आपको RD service फ्री मिलती है इसकी साइज Marpho  से थोड़ी बड़ी होती है लेकिन ये भी अच्छी होती है ये डिवाइस आपको बाजार में करीब 200-300 में बहुत ही आसानी से मिल जाएगी या फिर आप amazone से भी मंगा सकते है | इसे biometric scanner भी कहते है 



Mantra Device कैसे Setup करें ?

Mantra डिवाइस को सेटअप करने  लिए सबसे पहले आपको अपना Mantra USB डिवाइस को निकलना है और अपने कंप्यूटर में लगा लेना है इसके लिए आपको दो एप्लीकेशन को डाउनलोड करना होगा जो 
आपको Mantra की वेबसाइट पर मिल जायेगा यंहा से आप अपने कंप्यूटर या मोबाइल के लिए भी  ड्राइवर को डाउनलोड कर सकते है 
 इसके लिए आपको किसी ब्राउज़र पर जाकर mantratecapp सर्च करना है और फिर पहली लिंक ओपन करना है आप इस पेज पर पहुंच जायेंगे यंहा पर पहुंचने के बाद सबसे पहले आपको कैप्चा भरकर सबमिट करना है 



इसके बाद आपके सामने एक पेज ओपन  होगा उसमे से आपको दो डाउनलोड करना है



सबसे पहले आप अपने डिवाइस के अनुसार जैसे अगर आपका डिवाइस MFS100 है तो आप ऊपर वाले image की तरह सबसे पहले Download MFS100 RD service पर क्लिक करके डाउनलोड करना है  अगर आपका कोई दूसरा है तो आप अपने अनुसार यंहा  कर सकते है 

इसके बाद आपको इसका ड्राइवर डाउनलोड करना है जिसके लिए आपको Download MFS100 Clint service पर क्लिक करके डाउनलोड करना है 

इसके बाद आपको Driver को इनस्टॉल करना है इसके लिए आप सबसे पहले वहाँ आएंगे जंहा पर अपने उसे डाउनलोड किया है अब आपको ड्राइवर पर डबल क्लिक करना है और Yes का ऑप्शन आएगा आपको Yes करना है कुछ देर बाद Continue पर क्लिक करना है  उसेक बाद Next पर क्लिक करना है और फिर इनस्टॉल पर क्लिक करना है उसके बाद ये इनस्टॉल होना शुरू हो जायेगा इनस्टॉल होने के बाद फिनिश पर क्लिक करेंगे 

इसके बाद आपको Clint को इनस्टॉल करना है  उसेक लिए आपको डबल क्लिक करना है फिर Yes के ऑप्शन पर क्लिक करना है फिर ओक करना है और फिर Next करना है फिर इनस्टॉल पर क्लिक करना है इसके बाद clint इनस्टॉल होना स्टार्ट हो जायेगा इनस्टॉल होने के बाद आपका कंप्यूटर रीस्टार्ट करने हो कहेगा आपको रीस्टार्ट कर देना है 

रीस्टार्ट होने  बाद आपको MFS100 पर डबल क्लिक करना है  और ओपन करना है   MFS100 ओपन हो जायेगा 
उसके बाद Start Captcher पर क्लिक करना है और अपने डिवाइस को चेक करना है 

स्टार्ट कॅप्टचेर पर क्लिक करते ही आपका डिवाइस on हो जायेगा अब आपको अपना अंगूठा उस पर रखना है जैसे ही आप अपना अंगूठा रखेंगे तुरंत वो कॅप्टचेर कर लेगा 

अगर आपका अंगूठा कॅप्टचेर नहीं हो रहा है तो आपको अपने ड्राइवर हो दोबारा से इनस्टॉल करना होगा फिर आपका डिवाइस कॅप्टचेर करना स्टार्ट कर देगा | 

Marpho fingerprint device install kaise karen windows & Mobile 

सबसे  पहले आपको गूगल पर जाना है और गूगल सर्च बार में Marpho rd service लिखकर सर्च करना है (लेकिन अभी आपको अपने marpho device को अपने कम्प्यूटर से कनेक्ट नहीं करना है ) 
अब आपके सामने ढेर सारी साइट्स की लिस्ट आ जाएगी लेकिन आपको ऑफिसियल साइट rdservice.com पर ही जाना है 
यहाँ जाने के बाद आपको ऊपर की तरफ दाये कोने में डाउनलोड का ऑप्शन दिखेगा उस पर जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपको Android और Windows के दो ऑप्शन दिखेंगे 

अगर आप मोबाइल के लिए डाउनलोड करना चाहते है तो android पर क्लिक करेंगे और अगर आप लैपटॉप के लिए डाउनलोड करना चाहते है तो Windows पर क्लिक करेंगे और फिर डाउनलोड होना स्टार्ट हो जायेगा
 
अब आपको अपने डाउनलोड फोल्डर में जाना है वहां आपको एक ZIP फाइल दिखेगी आपको यह फाइल को एक्सट्रेक्ट करना है जिसके लिए सबसे पहले आपको उस फाइल पर Right click करना है और Extract hear पर क्लिक करना है 
जैसे ही आप क्लिक करेंगे वो फाइल Extract होकर एक नयी फाइल आ जाएगी अब आपको उस फाइल को दो बार ओपन करना है अब आपके सामने कमांड के  नाम से फाइल दिखेगी उस फाइल पर आपको Right click करना है और run as administator पर क्लिक करके फिर yes पर क्लिक करना है 

अब आपके सिस्टम में ये एप्लीकेशन install होना स्टार्ट हो जायेगा अब जब तक marpho rd service install  होती है तब तक आपको कुछ नहीं करना है 

एप्लीकेशन install होने के बाद आपके सामने एक विंडो ओपन होगी जिसमे yes और No करके दो ऑप्शन दिखेगा इसका  मतलब ये है की अगर आप अपने सिस्टम हो restart करना चाहते है तो yes वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे और अगर restart नहीं करना चाहते तो NO वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है 

Marpho fingerprint device setup 

एप्लीकेशन इनस्टॉल होने के  बाद आपको कुछ setup भी करनी होती है 
सबसे पहले  C Drive में जाना है और वहाँ पर आपको Marpho rd service soft का फोल्डर मिलेगा फोल्डर हो ओपन करना है  उसके बाद आपके सामने ढेर सारी फाइल दिखेगी उन सभी को सेलेक्ट (Ctrl+L) करना है 
उसके बाद आपको उसके Address बार में क्लिक करना है और उसे सेलेक्ट करके copy (Ctrl+C) करना है 

Marpho setup

अब आपको अपने सिस्टम के control Panel  को ओपन करना है और उसे long icon करके उसके search box में Edit टाइप करके सर्च करना है 
Cantrol panel
अब आपको ढेर सरे ऑप्शन दिखेंगे उसमे आपके system वाले में से दूसरे edit environment वाले पर क्लिक करना है 
control panel setting

अब आपके सामने एक विंडो खुलेगा उसमे आपको वहाँ आपको ढेर सारी सेटिंग दिखेगी उसमे से आपको New पर क्लिक करना है अब एक बॉक्स खुलेगा उसके पहले वाले बॉक्स में आपको PATH लिखना है 
और दूसरे बॉक्स में उसी address को पेस्ट (Ctrl+V ) कर देना है और फिर OK कर देना है और फिर OK कर देना है 

 अब आप पहले जहाँ edit सर्च किये थे वहाँ पर Time लिखकर सर्च करना है अब आपके सामने फिर से ऑप्शन आएंगे उसमे आपको पहले ऑप्शन  Add clock for difrent time zone पर क्लिक करना है (आपका सिस्टम net से कनेक्ट हो)  

अब एक विंडो खुलेगा उसमे आपके Internet time की tab दिखेगी उस पर क्लिक करना है फिर आपको change setting पर क्लिक करना है और वहाँ आपको time.windows.com को सेलेक्ट करके update पर क्लिक करना है 
उसके बाद OK पर क्लिक करना है और फिर OK पर क्लिक करना है 
internet time setting

अब आपका marpho fingerprint device register हो  गया है अब आप इसका प्रयोग कर सकते है 




कोई टिप्पणी नहीं

Please do not enter any spam link in the comments box.

.sticky-ads .sticky-ads-content { overflow: hidden; display: block; position: relative; height: 70px; width: 100%; margin-right: 10px; margin-left: 10px; }