Page Nav

HIDE

Pages

Pendrive me multipal partition kaise karen ?

 Pendrive me multipal partition kaise karen? नमस्कार दोस्तो आज में आप लोगो को एक कमाल कि ट्रिक बताने वाला हूं जिसे जानकर आप बहुत खुश होंगे क...

 Pendrive me multipal partition kaise karen?

नमस्कार दोस्तो आज में आप लोगो को एक कमाल कि ट्रिक बताने वाला हूं जिसे जानकर आप बहुत खुश होंगे की में भी ऐसा कर सकता हूं दोस्तो कई बार ऐसा होता है कि हमारे पास एक Pendrive होती है 

और उस Pendrive के अंदर हम किसी तरह हम अपने फोटो वीडियो को अलग अलग Partition में रखना चाहते है लेकिन हम ऐसा कर नहीं पाते क्योंकि Pendrive को अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में लगते है 

तो उसमे एक पार्टीशन दिखाई देता है तो आज कि इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप भी एक ही Pendrive के अंदर कई सारे पार्टीशन बना सकते है और अपनी इस परेशानी को दूर कर सकते है तो दोस्तो Pendrive की Parition के बारे में जानने के लिए आपको यह पोस्ट पूरा पढ़ना पड़ेगा 

Pendrive me Partition करने के लिए आपको सबसे पहले एक टूल की जरूरत पड़ेगी जिसे आप Google से डाउनलोड कर सकत है उस टूल का नाम bootice download है आप इसे search करके भी डाउनलोड  कर सकते है

 इसमें आपको downloas location पर क्लिक करना है और फिर टूल डाउनलोड होना शुरू हो जाएगी इस टूल की साइज बहुत बड़ी नहीं है करीब 500kb का होगा तो आप इसे बहुत आसानी से डाउनलोड कर सकते है 



अब आपको उस टूल को डाउनलोड फाइल में ढूंढना है और उस पर राईट क्लिक करके उसे Extract to Bootice पर क्लिक करना है उसके बाद आपके सामने extract होकर एक और फाइल आ जाएगी उसे आपको ओपन करना है

 और उसके अंदर जो फाइल है उस फाइल को आप डेस्कटॉप पर add Kar दीजिए अब आप उस डबल क्लिक करके ओपन करना है 





अब आपके सामने एक विंडो ओपन होगा उसमे आपको ऊपर की ओर कई टैब दिखेंगे उसमे से आपको Physical disk पर क्लिक करना है उसके बाद आपको नीचे Destination disk का ऑप्शन दिखेगा  

उसमे से आपको अपने Pendrive के लेटर या फिर साइज के अनुसार सेलेक्ट करना है उसमे आपको आपके सिस्टम का harddrive भी दिखेगी तो ध्यान से करिएगा  उसके बाद आपको नीचे Part manage का एक बटन दिखेगा उस पर क्लिक करना है

 क्लिक करने के बाद आपके सामने एक विंडो ओपन होगी उसमे एक नीले रंग की लाइन दिखेगी वो आपका Pendrive है और नीचे कि और कुछ बटन दिखेगा उसमे से आपको पार्टीशन बनाने के लिए re partition के बटन पर क्लिक करना है 



क्लिक करने के बाद आपके सामने एक विंडो ओपन होगा इसमें से आपको USB-HDD mode (multi partition) वाले पर क्लिक करना है इस पर क्लिक करने से आपका Pendrive में 4 partition क्रिएट होगा इसके बाद ok पर क्लिक कर देना है 


उसके बाद आपके समाने एक और पेज ओपन होगा उसमे आप हर पार्टीशन का साइज अपने अनुसार डाल सकत है अगर आप अपने अनुसार partition का साइज नहीं डालेंगे

 तो सभी पार्टीशन की साइज बराबर होगा उसके बाद आपको OK पर क्लिक करना है OK करने के बाद आपसे आपको Pendrive फॉर्मेट करने कि परमीशन मागी जाएगी तो आपको उस OK कर देना है फिर आपकी Pendrive फॉर्मेट हो जाएगी 

कुछ प्रोसेस होने के बाद एक पेज खुलेगा उसे क्लोज कर देना है फिर आपको successful का मैसेज देगा किस आपकी Pendrive partition बन गई है 

अब आपको जहां पर एक नीले रंग कि लाइन दिख रही थी वहा पर 4 लाइन दिखेगी वो सभी आपके Pendrive की पार्टीशन है अब आपको सभी विंडो को क्लोज करना है 

लेकिन अब आप This PC में देखेंगे तो आपकी pendriv की पार्टीशन नहीं दिखेगी और जो पेनड्राइव दिखेगी उसकी साइज काम हो गई होगी तो बाकी की पार्टीशन शो करने के लिए आपको एक setting करना है 

और उन सभी ड्राइव को लेटर देना है उसके लिए आपको windows+R बटन को दबाना है और Run command में diskmgmt.msc टाइप करना है और फिर इंटर कर देना है अब आपको नीचे की तरफ़ disk 1 लिखा दिखेगा  तो उसमे पहला में आपके Pendrive का लेटर दिखेगा तो दुसरे पर अपको राईट क्लिक करना है 

और फिर change drive letter पर क्लिक करना है और फिर Add पर क्लिक करना है उसके बाद आपको Assign the following drive letter में आपको अपने अनुसार लेटर देना है और फिर OK पर क्लिक करना है फिर एक पेज ओपन होगा उस क्लोज कर देना है 

 इसी तरह आप बाकी दिनों drive को भी अपने अनुसार लेटर दे सकते है  उसके बाद disk management को भी क्लोज कर देना है अब आप This PC में अपने Pendrive के चार पार्टीशन देखेंगे 

Multi partition pendrive ko single partition kaise banaye ? 

लेकिन भविष्य में आप फिर से अपने Pendrive को एक partition में करना चाहते है तो ऐस करने के लिए आपको फिर से उसी टूल का प्रयोग करना पड़ेगा उस टूल को ओपन करना है 

Pendrive को सेलेक्ट करना है part manage पर क्लिक करना है उसके बाद re partitioning par क्लिक करें उसके बाद आपको USB-HDD mode (singles partition) पर क्लिक करके OK कर देना है और फिर से फॉर्मेट का परमीशन देना है फिर आपको successful का massage दे देगा

अब आप This PC में जाकर देखेंगे तो फिर से आपका Pendrive एक partition में बदल जाएगा

Pendrive  रेलेटेड कुछ  पोस्ट  

जरूर पढ़े -: Pendrive par apna photo kaise lagaye

                   mobile se pendrive ko bootable banana sikhey

                  Multiple bootable pendrive banana sikhey

               

               


कोई टिप्पणी नहीं

Please do not enter any spam link in the comments box.

.sticky-ads .sticky-ads-content { overflow: hidden; display: block; position: relative; height: 70px; width: 100%; margin-right: 10px; margin-left: 10px; }