नमस्कार दोस्तो आज की इस नई पोस्ट में आपका स्वागत है आज में आप लोगो को बताऊंगा की कैसे आप अपने Pan card को NSDL से Reprint करवा सकते है जब आ...
नमस्कार दोस्तो आज की इस नई पोस्ट में आपका स्वागत है आज में आप लोगो को बताऊंगा की कैसे आप अपने Pan card को NSDL से Reprint करवा सकते है जब आप ऑनलाइन Pan card बनवाते हैं तो आपको एक प्रिंट कॉपी दे दी जाती है उससे आप अपना काम चला सकत है
लेकिन उसके खो जाने का डर रहता है ऐसा नहीं है कि आप इस कॉपी से अपना काम नहीं कर सकते बिल्कुल कर सकते है लेकिन आपको एक फिजिकल कॉपी की जरूरत रही है क्योंकि आप यूज आधार कार्ड की तरह अपने साथ लेकर चल सकते है
Pan Reprint कैसे करें ?
अगर आपने आधार कार्ड की थ्रू डिस्टेंस NSDL Pan card बनवाया है और आपको डिजिटल कॉपी मिल गई है और फिजिकल Pan कार्ड आप मगाना चाहते है तो ये पोस्ट आपके बहुत काम की है
आज कि इस पोस्ट में में आपको बताऊंगा कि इंस्टेंट Pan card की फिजिकल कॉपी कैसे मंगाई जाती है सबसे पहले हमने जो Pan कार्ड Apply किया था वो Active हुआ है या नहीं क्योंकि जब हम Pan card बनाते हैं तो 72 घंटो के अंदर ऐक्टिव हो जाता है
इसे चेक करने के लिए आपके सबसे पहले verify your pan लिखकर सर्च करना है आपके सामने ढेर सारी वेबसाइट सा जायेंगी पहली वेबसाइट पर क्लिक करना है इसके लिए आपको ₹50 payment करना होगा
Pan card Active हुआ या नहीं कैसे चेक करें ?
इसके बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा उसमे सबसे पहले अपको Pan card का नंबर डालना है और फिर Pan Holder का फुल नाम और फिर Pan Holder का जन्मतिथि डालना है उसके बाद आपके सामने दिख रहे Captcha को टाइप करना है उसके बाद Submit कर देना है
उसके बाद आपके सामने Pan is Active.. लिखा हुआ आयेगा तो आपका Pan Active हो चुका है और जब आपका Pan card ऐक्टिव हो जाए तो आप फिजिकल Pan card के लिए Apply कर सकते हैं
Physical Pan card Apply करने के लिए आपको Online sarvices nsdl सर्च करने है और फिर पहली वेबसाइट पर क्लिक करना है
Pan card carrection kaise kare
उसके बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा उसमे आपको सबसे पहले Pan नंबर फिर आधार नंबर और फिर जन्मतिथि डालना है GSTN ये ऑप्शन है ये आप चाहे तो भर सकते है
अन्यथा ये जरूरी नहीं है उसके बाद आपको नीचे कि तरफ़ एक छोटा से बॉक्स दिखेगा यूज में टिक कर देना है और फिर नीचे Captcha भरेंगे और Submit कर देना है
उसके बाद validate पर क्लिक करना है फिर आपको दो ऑप्शन दिखेगा आपको Online payment through PAYTM पर क्लिक करना है और फिर नीचे स्क्रॉल करके नीचे जाना है और I agree to the terms of service पर क्लिक करना है उसके बाद प्रोसीड पेमेंट पर क्लिक करना है
फिर एक पेज ओपन होगा इसमें आपको Pay Confirm पर क्लिक करना है उसके बाद आपके सामने Paytm,Debit card, Credit card,Bhim UPI और Net Banking में से आप किसी से भी पेमेंट कर सकते है
नेट बैंकिंग से करने के लिए आप नेट बैंकिंग पर क्लिक करेंगे और उसके बाद अपना बैंक चुनेंगे और फिर PAY पर क्लिक करेंगे अब आप अपना User Id और password लिखकर लोगों करेंगे
और फिर ट्रांजैक्शन पासवर्ड डला कर आगे बढ़ेंगे उसके बाद OTP डालना है और फिर आपका ट्रांजैक्शन सक्सेसफुल हो जाएगा अप्लाई करने के 15 -20 दिन के अंदर आपका Pan कार्ड आपके एड्रेस पर पोस्ट द्वारा भेज दिया जाएगा
जरूर पढ़े -: Plastic Aadhar card kasie magwaye
Thank You
Very important knowledge bro
जवाब देंहटाएं