Page Nav

HIDE

Pages

Computer se mobile me wireless data kasie transfer karen ?

नमस्कार दोस्तों आज की इस नई पोस्ट में आपका स्वागत है आज मैं आप लोगो को एक ऐसी तरकीब बताने वाला हूं जिसे जानकर आप बहुत खुश होंगे और इससे आपकी...


नमस्कार दोस्तों आज की इस नई पोस्ट में आपका स्वागत है आज मैं आप लोगो को एक ऐसी तरकीब बताने वाला हूं जिसे जानकर आप बहुत खुश होंगे और इससे आपकी बहुत मदद भी हो सकती है 

कई बार ऐसा होता  है कि हमे कंप्यूटर या फिर लैपटॉप से अपने मोबाइल फोन या फोन से कंप्यूटर में कोई data जैसे फोटो ,वीडियो ,डॉक्यूमेंट भेजना चाहते है और इसके लिए हमें एक केबल कि आवश्कता पड़ती है 

और बार बार केबल की लगने से वो खराब भी हो जाती है  तो आज में इसी प्रॉब्लम का सोल्यूशन लेकर आया हूं इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के बाद आप वायरलेस डाटा भेज सकत है अब आपको किसी केबल की आवश्कता नहीं पड़ेगी और ये तरीका मेरे लिए तो बहुत ही ज्यादा helpful है और हो सकता है कि आप के लिए भी ये काम का साबित हो तो जानने के लिए पूरा पोस्ट पढ़े। 

कैसे करें

Wireless data transfer के लिए कंप्यूटर में कोई एप्लिकेशन डाऊनलोड करने की जरूरत नहीं है सिर्फ अपना फोन में इक एप्लिकेशन डाउनलोड करना है 

सबसे पहले आपको अपने फोन में Sweech-Wifi File Transfer एप्लिकेशन डाऊनलोड करना है जिसे आप simply प्लेस्टरे से search करके डाउनलोड कर सकते हैं डाउनलोड करने के बाद अब आपको अपने फोन का Hotspot On करना है 

और अपने लैपटॉप या कंप्यूटर के WiFi On करके कनेक्ट कर देना है इसमें आपको net की आवश्कता नहीं है तो आप चाहे तो उसे off कर सकते हैं

 मोबाइल को अपने कंप्यूटर से कनेक्ट करने के बाद आपको उस एप्लिकेशन ओके open करना है जिसे अपने अभी डाउनलोड किया था ये एप्लिकेशन आपको कुछ इस तरह की दिखेगी इसमें आपको बीच में एक play button दिखेगा उस पर आपको क्लिक करना है 



ये एप्लिकेशन आपसे कुछ परमीशन मागेगा अपको उेस Allow कर देना है Allow करते ही आपके सामने ऊपर एक ip एड्रेस जनरेट होकर दिखेगा अब आप अपने कंप्यूटर में Chrome browser को open कर लेना है 

और उस ip को उस ब्राउज़र के सर्च बार में टाइप कर देना है और फिर इंटर कर देना है अब आपके फोन की सारा data आपके लैपटॉप या कंप्यूटर में दिखने लगेगा 



यहां पर आप Internal storage के साथ ही SD card भी दिखेगा अब आप उस पर क्लिक करके उसके अंदर जा सकते है उसके बाद आप जिस भी फोटो वीडियो पर क्लिक करेंगे तो वो डाउनलोड होना स्टार्ट हो जाएगा ये उतनी ही स्पीड से डाउनलोड होगा जितनी स्पीड से डाटा केबल से फाइल ट्रांसफर होती है 

प्लास्टिक का आधार कार्ड कैसे बनवाये                      

और ये सभी फाइल आपके डाउनलोड फोल्डर में जायेंगी इसमें आपको app का ऑप्शन भी दिखेगा उसमे जाकर आप अपने मोबाइल की सारी आप देख सकते है और उसे भी अपने लैपटॉप में भेज सकते है और जब आप फाइल ट्रांसफर कर ले तो आप अपने फोन में जाकर उस एप्लिकेशन के बीच में को बटन है

 उस पर क्लिक करना है और डाटा ट्रांसफर रुक जाएगा तो इस तरह आप बहुत ही आसानी से किसी भी मोबाइल से अपने कंप्यूटर या फिर लैपटॉप में data transfer कर सकते है 

कोई टिप्पणी नहीं

Please do not enter any spam link in the comments box.

.sticky-ads .sticky-ads-content { overflow: hidden; display: block; position: relative; height: 70px; width: 100%; margin-right: 10px; margin-left: 10px; }