प्लास्टिक का आधार कार्ड कैसे बनवाये ? नमस्कार दोस्तो आज की इस नई पोस्ट में आपका स्वागत है आज में आप लोगो को एक ऐसी जानकारी देने वाला हूं जिस...
प्लास्टिक का आधार कार्ड कैसे बनवाये ?
आधार कार्ड की एक नई अपडेट आयी हैं अब आप घर बैठे आधार PVC card यानि प्लास्टिक का कार्ड मंगा सकते है ये ATM card की तरह ही होता है तो इसके भीगने का डर नहीं रहता है और आप आसानी से इसे भी ATM card की तरह अपनी पॉकेट में रख सकते है इसके लिए आपको आधार की ऑफिशियल वेबसाइट पर आना होगा जिसके लिए आपको किसी भी ब्राउज़र में जाकर uidai सर्च करना है तो आप आधार की ऑफिशियल वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे या फिर आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके भी का सकते है इसके लिए आपको ₹50 चार्ज देना पड़ेगा जिसमें GST समिल है और स्पीड पोस्ट से डिलीवरी होगी आपके एड्रेस पर तो आप भारत के किसी भी कोने में रहते हो आप आधार PVC कार्ड को आर्डर कर सकते हैं
इसके बाद आपके सामने एक वेबसाइट ओपन होगी आपको नीचे स्क्रॉल करके उसमे आपको Order Aadhar PVC card पर क्लिक करना है फिर Ok पर क्लिक करना है उसके बाद एक new Tab ओपन हो जाएगी इसमें आप देखेंगे जो PVC CARD अपको मिलेगा ये बहुत सेक्योर रहेगा इसमें QR code मिलेगा होलोग्राम मिलेगा पैटर्न मिलेगा और साथ ही Ghost image & Micro test भी मिलेगा जोकि दिखाई नहीं देगा लेकिन जब आप किसी दुकान पर PVC card प्रिंट कर लेते है तो वो सिक्योर नहीं रहता और वैलिड नहीं रहेगा लेकिन अगर आप आधार कार्ड की वेबसाइट से ऑर्डर करते है तो ये वैलिड रहेगा क्योंकि ये बिल्कुल सिक्योर है
अब आप नीचे अपना आधार नंबर डाले ये आप चाहे Virtual ID डाल सकते हैं या फिर आप अपना EID डाल सकते है उसके बाद नीचे जो captcha code है उसे भी डाल दे उसके बाद अगर आपके आधार कार्ड से मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड है तो आप Send OTP पर क्लिक करेंगे आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आयेगा वो OTP अपको डालना है लेकिन अगर आपके आधार कार्ड से आपका नंबर रजिस्टर्ड नहीं है तो आप My mobile number is not registered के सामने जो बॉक्स है उसमे क्लिक करना है इसके बाद नीचे मोबाइल नंबर डालने का ऑप्शन सा जाएगा उसमे आप कोई भी नंबर डाल सकते हैं जो आपके पास हो चाहे वो आधार से रजिस्टर्ड हो या ना हो उसके बाद मोबाइल नंबर डाल कर आपको Send OTP पर क्लिक करेंगे तो आपके उसी मोबाइल नंबर पर एक OTP Send किया जाएगा फिर आपको वो OTP नीचे डालना है और Terms पर क्लिक करेंगे और फिर submit कर देना है
अगर आपका मोबाइल रजिस्टर्ड है तो आपको आपके आधार कार्ड का preview दिखेगा लेकिन अगर मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नहीं है तो नहीं दिखेगा उसके बाद आपको Make Payment पर क्लिक करेंगे उसके बाद आपके सामने कुछ इस तरह का टैब खुलेगा
अब यहां पर आपको ₹50 Payment करना होगा जो आप अपने Debit card / Credit card ,Net Banking, या फिर UPI से भी कर सकते है अगर आप debit card से Payment करना चाहते हैं तो आपको पहले options पर क्लिक करना है उसके बाद आपको सबसे उपर वाले बॉक्स में अपने ATM card का नंबर डालना है फिर नीचे Expiry date और Month डालना है और बगल में पीने card का CVV number डालना है और सबसे नीचे वाले बॉक्स में अपना नाम डालना है जो आपके कार्ड पर हो उसके बाद Proceed पर क्लिक करेंगे उसके बाद OTP डाल कर submit करेंगे तो आपका Payment successful हो जाएगा और साथ ही आपका आर्डर भी place हो जाएगा Order Place होते ही आपको एक SRN नंबर मिल जाएगा इस नंबर को आप save करके रख ले क्योंकि SRN नंबर से से आप अपने आधार कार्ड का status चेक कर सकते है फिर नीचे आपको Download Payment Receipt का बटन मिलेगा यूज पर क्लिक करके आप अपने Payment Receipt को डाउनलोड भी कर सकते है
इसके बाद जब भी आपको अपने आधार कार्ड का status चेक करना हो तो आपको फिर से इसी वेबसाइट uidai.gov.in पर आना है फिर आपको स्क्रॉल करके नीचे पहले ही कैटेगरी में Chek Aadhar PVC CARD Status ka option मिलेगा यूज पर आपको क्लिक करना है
उसके बाद एक टैब खुलेगा उसमे आपको सबसे पहले वहीं SRN number डालना है जो आपके Payment Receipt में लिखा होगा उसके बाद आधार नंबर डालना है उसके बाद नीचे Captcha भरेंगे और फिर Chek स्टेटस पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने उसका स्टेटस सा जाएगा उसमे आपको Payment successful हो गया है ऐसा स्टेटस दिखेगा और 15 days के अंदर Post के द्वारा आपके एड्रेस पर भेज दिया जाएगा ये उसी एड्रेस पर भेजा जाएगा जो आपके आधार कार्ड पर दिया है
जरूर पढ़े :- Computer se mobile me wireless data kaise bheje
Waw
जवाब देंहटाएं