Page Nav

HIDE

Pages

Galat account me paise transfer hone par kya karen

 नमस्कार दोस्तो आज की इस नई पोस्ट में आपका स्वागत है आज मैं आप लोगो को एक ऐसी जानकारी देने वाला हूं जिससे जिससे आप अगर अपना पैसा किसी दूसरे ...


 नमस्कार दोस्तो आज की इस नई पोस्ट में आपका स्वागत है आज मैं आप लोगो को एक ऐसी जानकारी देने वाला हूं जिससे जिससे आप अगर अपना पैसा किसी दूसरे खाते गलती से भेज देते है तो उसे कैसे वापस कर सकते है कई बार ऐसा होता है कि हम अपने किसी दोस्त या रिश्तेदार के खाते में अपने मोबाइल से पैसा ट्रांसफर करते है और गई से कोई अंक गलत होने से किसी दूसरे खाते में पैसा चला जाता है अगर उस नंबर से कोई खाता खुला है  तो आज मैं इसी प्रॉब्लम का सोल्यूशन बताने वाला हूं अगर आप भी मोबाइल से पैसा भेजते है तो आप इस पोस्ट को पूरा पढ़े क्योंकि कभी ना कभी आपको भी इस प्रॉब्लम का सामना करना पड़ सकता है इसलिए इस पोस्ट की जरूर पढ़े |



SBI Bank ने हाल ही में एक सर्वे किया था जिसमें उन्होंने पता चला कि साल 2020 के दौरान Lockdown और corona की वजह से online transaction me 31% की बढ़ोतरी देखी गई है India में 31% मायने रखती है लोग इंटरनेट से जुड़ रहे है online transaction कर रहे है मात्र अपने मोबाइल से लेकिन कई बार ऐसा होता है कि हम गलतियां करते है हम गलती से अपना पैसा डुबो देते है या किसी दूसरे खाते में भेज देते है तो ऐसा वक्त हम क्या करे कैसा अपना पैसा वापस पाए भारतीय कानून के अनुसार क्या करना होगा

1.  अगर आपके खाते से पैसे कट गए है तो सबसे पहले आप तीन दिन के अंदर बैंक जाइए वहा जाकर आपको एक लिखित एप्लिकेशन बैंक मैनेजर को देना होगा अपकोकी ये transaction गलती से हुआ है  अपने बैंक के कर्मचारियों को ये यकीन दिलाना होगा कि ये गलती से हुआ है क्योंकि बहुत सारे लोग कोई समान ऑनलाइन खरीदते है और कह देते है कि हमने गलती ये पैसा भेज दिया है हम उसे नहीं जानते है अगर आप उस विश्वास दिलाते है तो वो पता करता है कि वो आदमी कौन है जिसके account में आप पैसा डाले है अगर जिसके account में पैसा गया है वो सेम बैंक से है तो काफी आसान प्रोसेस है लेकिन ज्यादातर चांसेस है कि वो सेम बैंक से नहीं है तो फिर आपको आपके बैंक वाले उस बैंक का address बता देंगे कौन से बैंक में उसका अकाउंट है आपको खुद उस बैंक को कॉन्टेक्ट करना पड़ेगा या फिर आपके बैंक के कर्मचारी उस बैंक को ईमेल लिखेंगे For फर्दर request इसके बाद कई प्रोसेस है की आप उनके बैंक से बात करेंगे कि जिनके अकाउंट में पैसे गए है उनसे बात करवा दीजिए बात करने के बाद का प्रोसेस ये है कि आपको उससे request karna पड़ेगा कि आप हमारे पैसे वापस कर दीजिए ये पहला तरीका है कि पैसे गलती से आपके अकाउंट में चले गए है आप वापस कर दीजिए 50-60%है कि पैसे वापस भेज दिया जाता है इंसान लेकिन इंसान के में में खोट है या फिर आप उस इंसान को खोज है नहीं पाते तो आप लीगल एक्शन ले सकते है 


2. इसके लिए आपको किसी लॉयर के पास जाना पड़ेगा और उनको पूरा हादसा बताना पड़ेगा वो लीगल एक्शन लेंगे अगर आपके पास फ्रॉड होता ही तो आपको तीन दिन के अंदर FIR करने की जरूरत है और FIR की कॉपी आपको बैंक में जमा करनी है आप ऑनलाइन भी FIR kar सकते हैं ये को तरीका मैंने बता है यही एक मात्र तरीका है अपने देश में अगर आप गलती से अपना पैसा कीजिए गलत बैंक में भेज देते है तो पैसे वापस लाने का और कोई तरीका नहीं है अगर वो आदमी पैसे देने के लिए नहीं मानता तो आप लीगल एक्शन ले सकते है कुछ समय लगेगा कोर्ट के मामले में लेकिन जब कोर्ट से ओडर आयेगा तो और आप proof kar देंगे के कोई डील नहीं हुई गलती से पैसा ट्रांसफर हुआ है तो आपको आपका पैसा मिल जाएगा अगर वो नहीं लौटाएगा तो उसे सजा होगी 

UPI,Google Pe ,Phone Pe में भी सेम प्रोसेस होगा कई बार ऐसा होता है कि हम UPI transaction कर देते है और सामने वाले के खाते में पैसा नहीं पहुंचता और हमारे खाते से पैसा कट जाता है तो ये को प्रॉब्लम है है UPI में अक्सर आता है इसमें दो दिन का warking day का समय लगता है और पैसा सामने वाले के खाते में पहुंच जाता है लेकिन फिर भी नहीं पहुंचता है तो आपको उसी एप्लिकेशन में रेज a कंप्लेन का ऑप्शन मिलेगा या कॉल बैंक का ऑप्शन मिलेगा आप कॉल कर सकत है बैंक को पूरी बात बता सकते है UPI transaction बैंक से सॉल्व हो जाता है आपको चिंता मुक्त रहने की जरूरत है 

गलती करने से कैसे बचे 

ऐसे गलती से बचने के लिए की गलती हमसे ना हो क्या किया जाए तो जब भी आप transaction करते है तो दो बार अकाउंट नंबर डालना होता है दोनों में सेम अकाउंट नंबर डालना होता है लेकिन फिर भी गलती होने के चांसेस है तो सबसे पहले आप एक छोटा transaction करिए में लीजिए किसी को एक लाख रुपए भेजा है तो सबसे पहले आप 100 रुपए भेजिए और उनसे पूछिए कि आपके अकाउंट में  पैसा गया कि नहीं अगर पैसे चले जाए उनके खाते में तो आपकी के पैसे भेजिए हमेशा एक छोटा payment करके चेक किया कीजिए की पैसे जा रहे है ये सबसे सटीक और प्रेक्टिकल तरीका है गलतियों से बचने का और सावधानी से transaction करिए यही मेरी request है 


कोई टिप्पणी नहीं

Please do not enter any spam link in the comments box.

.sticky-ads .sticky-ads-content { overflow: hidden; display: block; position: relative; height: 70px; width: 100%; margin-right: 10px; margin-left: 10px; }