Page Nav

HIDE

Pages

Sabse accha Antivirus kaun sa hai ?

 सबसे अच्छा Antivirus कौन सा है ?  नमस्कार दोस्तो आज की इस नई पोस्ट में आपका स्वागत है आज मैं आप लोगों को Antivirus के बारे में बताऊंगा और स...

 सबसे अच्छा Antivirus कौन सा है ? 

नमस्कार दोस्तो आज की इस नई पोस्ट में आपका स्वागत है आज मैं आप लोगों को Antivirus के बारे में बताऊंगा और साथ ही ये भी बताऊंगा की आपके सिस्टम के लिए सबसे बेस्ट Antivirus कौन सा है 

और क्या आपको Antivirus का इस्तेमाल करना चाहिए या नहीं कई बार ऐसा होता है कि हमारे कंप्यूटर में कोई एंटीवायरस नहीं होता इसलिए हमारे कंप्यूटर में ढेर सारे वायरस आ जाती हैं जो हमारे कंप्यूटर की स्पीड को कम कर देते हैं 



Virus सिस्टम में कैसे आते है 

जब हम अपने कंप्यूटर में किसी को पेन ड्राइव को लगाती हैं या किसी हार्ड डिस्क को लगाते हैं तो पेन ड्राइव या हार्ड डिस्क में रहने वाले वायरस मारे कंप्यूटर में आ जाते हैं

क्या हमे Antivirus का प्रयोग करना चाहिए

कौन सा एंटीवायरस सबसे अच्छा है क्या वाकई में  हमें एंटीवायरस करना चाहिए या नहीं क्या मैं अपनी मेहनत का पैसा Antivirus company वालों को दे देना चाहिए

 और क्या फ्री वाला एंटीवायरस यूज करना सही रहेगा या नहीं क्या मोबाइल में भी एंटीवायरस करना चाहिए या नहीं इन सभी सवालों के जवाब इस पोस्ट में मिलेंगे बस पोस्ट को पूरा पढ़ना 

सभी प्रकार के User को तीन भाग में बांट दिया आप जिस भाग में आते है उसी हिसाब से फैसला ले सकते है  

1. अगर आप अपने कंप्यूटर को एक normal User की तरह प्रयोग करते है जैसे ईमेल चलाना यूट्यूब पर वीडियो देखना गेम खेलने या चोट मोटे सॉफ्टवेयर चलाना फिल्में देखना गाने सुनना साथ ही  बाहर की कोई चीज नहीं यूज करते जैसे यूएसबी मेमोरी कार्ड हार्ड डिक्स सिर्फ अपनी हार्ड ड्राइव यूज करते हैं  

चाह आपका ऑपरेटिंग सिस्टम विंडोज 7 ,8, 10 है   तो आपको बिल्कुल भी एंटीवायरस यूज करने की जरूरत नहीं है मतलब एंटीवायरस में अपने पैसे बर्बाद होने से बचाएं 

2. अगर आप तरह-तरह की वेबसाइट पर जाते हैं कभी-कभार बाहर का स्टोरेज का प्रयोग करते हैं जैसे SD मेमोरी कार्ड , हार्डडिस्क और अगर ऑपरेटिंग सिस्टम में Windows 7 चला रहे हैं 

तब आपको एंटीवायरस की जरूरत है और कौन सा एंटीवायरस जरूरत है  इसके लिए पोस्ट आगे तक पढ़ना पड़ेगा आपको पता चल जाएगा और अगर आपका विंडो 10 का प्रयोग कर रहे है 

तो आपको Antivirus Use करने की जरूरत नहीं है क्योंकि विंडो 10 में Antivirus पहले से ही डला हुआ आता है जोकि Mircosoft यानी Windows खुद इस एंटीवायरस को बनाया हुआ है और इससे अच्छा Antivirus कोई कंपनी नहीं बना सकती है

और अपने Antivirus को समय समय पर अपडेट करते रहना है ताकि अगर कोई नया वायरस आय तो आपके Antivirus को पता हो की ये वायरस है और वो उसे हटा दे 

3. अगर आप रोज तरह तरह कि वेबसाइट पर जाते है और रोज एक ना एक movie download करते हैं या कोई सॉफ्टवेयर डाऊनलोड करना रहता है या फिर आपका काम ही दूसरों की Pendrive, harddisk या SD card को अपने कंप्यूटर में लगाना रहता है

 तो आप चाहे windows 7,8,10 में से कोई सा भी विंडोज यूज कर रहे हो आपको एक एंटीवायरस की जरूरत है क्योंकि 50%वायरस इंटरनेट से आते है और 50% वायरस बाहर का स्टोरेज लगने से आते है इसलिए खतरा बढ़ जाता है तो अगर अपको लगता है 

कि हमे antivirus की जरूरत है तो नीचे मैं 6 एंटीवायरस के नाम दे रहा हूं इनमें से आप किसी का भी इस्तेमाल कर सकत है। 

1. Bitdefender

2. ESET NOD32

3. Kespersky

4. McAfee

5. Norton

6. Quick Heal

कौन सा  Antivirus डाले 

इनमे से कोई भी आप यूज कर सकते है सबसे बेस्ट एंटीवायरस कौन सा है ये मैंने इंटरनेट पर काफी सर्च किया लेकिन इंटरनेट पर ऐसा ज्यादातर स्पॉन्सरशिप चलता है 

एंटीवायरस वाले खुद ही कहते हैं भैया इतना पैसा दे देंगे हमारा एंटीवायरस टॉप में दिखाओ ताकि वह हमारा इस्तेमाल करें तो मैंने बहुत देखा कहीं पर 6 नंबर वाला जो एंटीवायरस है वो टॉप पर आ जाता है कहीं पर 5 नंबर पर जो एंटीवायरस है वो टॉप पर आ जाता है कहीं पर 1 नबर वाला लास्ट में आ जाता है

प्लास्टिक का आधार कार्ड कैसे बनवाये                       

तो में समझ नहीं पर रहा हूं कि कौन सा वाला टॉप है तो कहने का मतलब यही है इन 6 में से कौन सा बढ़िया है कौन से दूसरे नंबर पर कौन से तीसरे नंबर पर है  इसके बारे में बता पाना बड़ा मुश्किल है और यह जो नाम आप उपर  देख रहे है स्पेलिंग के हिसाब से सेट है

 ना कि बेस्ट नंबर के हिसाब से अब मेरी माने तो आप सभी एंटीवायरस को एक एक  महीने वाला यूज़  करके देख ले इससे आपके 6 महीने के पैसे बच और सभी के बारे में जानकर भी हो जाएगी  साथ ही कोशिश करें 

जब भी आप Antivirus कंप्यूटर में डालें तो कंप्यूटर फॉर्मेट कर के ही डालें कंप्यूटर में विंडो कैसे डालते हैं ये आप निचे वाले लिंक पर  सिख सकते है 

Windows कैसे डाले 

करप्ट विंडोज को कैसे ठीक करे 

कमांड की मदद से विंडोज को कैसे Activat करे 

इससे आपको Antivirus की ताकत का और पूरी कमजोरी का पता चल जाएगा पूरे के पूरे एंटीवायरस का इस्तेमाल करने के बाद आपको जो लगे कि यह मेरे कंप्यूटर में मक्खन की तरह चलता है 

और आपको चलाने में आसान लगता होगा वहीं एंटीवायरस आपके लिए बेस्ट होगा एंटीवायरस खरीद लें और अलग से फ्री एंटीवायरस वालों के चक्कर में पड़े जो काम नहीं करते बुद्धिमानी दिखाते रहते हैं कि हमने यह वायरस को पकड़ा ये लोग फर्जी विज्ञापन डालकर पैसा कमाते है 

साथ ही कंप्यूटर को और भी स्लो कर देते है और अगर आपका डाटा बहुत importent है तो आप किसी भी एंटीवायरस पर भरोसा ना करे वो लोग समय समय पर अपने डाटा का backup लेते रहे और उसे किसी Pendrive में रख ले ताकि कोई रिस्क ना रहे और अगर आप Antivirus ले रहे है तो उसे समय पर Update करते रहे 


Thank You 



कोई टिप्पणी नहीं

Please do not enter any spam link in the comments box.

.sticky-ads .sticky-ads-content { overflow: hidden; display: block; position: relative; height: 70px; width: 100%; margin-right: 10px; margin-left: 10px; }