Page Nav

HIDE

Pages

Photo ke ander dher sara data kaise chipaye ?

नमस्कार दोस्तो स्वागत है आपका हमारे इस नए पोस्ट में दोस्तो कई बार ऐसा होता है कि हम किसी प्राइवेट फोटो या वीडियो या और कोई डॉक्यूमेंट को कही...


नमस्कार दोस्तो स्वागत है आपका हमारे इस नए पोस्ट में दोस्तो कई बार ऐसा होता है कि हम किसी प्राइवेट फोटो या वीडियो या और कोई डॉक्यूमेंट को कहीं छिपाना चाहते है

 तो हमे किसी ना किसी सॉफ्टवेयर कि जरूरत पड़ती है और अगर आप किसी फाइल पर पासवर्ड लगते है तो अगर कोई आपकी कंप्यूटर या लैपटॉप को देखता है तो वो कुछ गलत ही सोचने लगता है और हमसे उस फोल्डर के बारे में जानने की कोशिश करता है 

तो आज में इसी प्रॉब्लम का solution लेकर आया हूं अब आप किसी भी फोटो या वीडियो या गाने आय फिर और कोई भी डॉक्यूमेंट को किसी photo ke ander kaise chipa सकते है किसी को पर भी नहीं चलेगा कि इस photo ke ander इतना सरा डाटा छिपा है तो जानने के लिए पूरा पोस्ट पढ़िए बहुत कम की चीज है 





Photo में डाटा कैसे छिपाए ? 

Step 1. सबसे पहले आपको एक फोटो चुन लेना है आप कोई भी फोटो ले सकते है या फिर आप डाउनलोड कर सकत है उसके बाद आपको इस photo को डेस्कटॉप पर लेना है 

अब आप एक फोल्डर create करिए जिसके लिए आपको डेस्कटॉप पर राईट क्लिक करना है और फिर  new पर उसके बाद फोल्डर पर क्लिक करना है अब आपके सामने एक फोल्डर बनकर तैयार हो जाएगा 

Step 2. अब आपको जो भी फोटो, वीडियो, डॉक्यूमेंट और कोई भी डाटा जो आपको photo ke ander chipana है उसे को अपने फोल्डर बनाया था उसमे पेस्ट कर दीजिए और उस फोटो को भी उस फोल्डर में पेस्ट कर दीजिए जिसके अंदर आप ये सरा डाटा छिपाना चाहते है 

Step 3. अब आपको उस फोल्डर की directory बदलना है directory बदलने के लिए आपको command prompt को ओपन करना है उसके लिए आपको नीचे सर्चबर में cmd टाइप करना है 

और command prompt पर राईट क्लिक करके run as administrator पर क्लिक करना है उसके बाद आपके सामने command prompt open हो जाएगा जब command prompt open हो तो उसमे system 32 लिखा आना चाहिए 

Step 4. अब अपको डेस्कटॉप के आधे area में उस फोल्डर को ओपन करना है और आधे area me command prompt open करना है




अब आप उस फोटो के ऊपर राईट क्लिक करिए जिसके अंदर आप डाटा रखना चाहते है और फिर उसके प्रॉपर्टीज में चले जाइए वहा आपको location दिखेगा उसके सामने वाला अच्छर user से लेकर पूरा copy कर लेना है (C:\ को छोड़कर) प्लास्टिक का आधार कार्ड कैसे बनवाये                      

Step 5. अब आपको command prompt में cd/ टाइप करके फिर आपको वो पेस्ट कर देना है जैसे -cd/Users\hp\Desktop\New folder

अब आपको इंटर कर देना है command prompt को close नहीं करना है 

Step 6. अब आपको जो फोटो और आपका डॉक्यूमेंट, वीडियो  है उस मर्ज कर देना है ऐसा करने के लिए आपको उन सभी फाइलों को सेलेक्ट करना है जिन्हे आप फोटो के अंदर रखना चाहते है और उस पर राईट क्लिक करना है 

और फिर आपको add to archive पर क्लिक करना है उसके बाद आपको archive name में अपने अनुसार कोई नाम दे देना है और फिर Ok पर क्लिक करना है




अब अपने जो नाम दिया था उसी नाम का एक फाइल देखेगी उसी फाइल में वो सभी document वीडियो फोटोज है जो अपने सेलेक्ट किया था आप आप उन सभी फाइल को यहां से डिलीट कीजिए जो अपने सेलेक्ट किया था (RAR वाली फाइल और वो फोटो जिसके अंदर ये सब रखना है उस छोड़कर ) 

Step 7. अब आपको इन दोनों फाइलों को मर्ज करना है इसके लिए सबसे पहले आपको उस फोल्डर को खोलना है को शुरू में बनाए थे और ऊपर  view पर क्लिक करना है 

और फिर file name extension पर टिक कर देना है अगर आपके कंप्यूटर में टिक है तो रहने दीजिए (ऐसा करने से आपके फाइल का नाम के साथ उसका एक्सटेंशन भी दिखेगा जैसे jpg,rar,mp3 आदि )




Step 8. अब अपको command prompt को maxmize करना है और उसमे copy /b H.jpg + dd.rar H.jpg

( यहां पर H.jpg उस फोटो का नाम है जिसके अंदर डाटा रहेगा और dd.rar उन सभी डॉक्यूमेंट का नाम है जिसे आप photo में छिपाना चाहते है और फिर दोबारा  H.jpg उसी फोटो का नाम है )

फिर अपको  इंटर कर देना है अब आपको 1 फाइल copied लिखा दिखेगा अब आपको command prompt को close कर देना है और उस rar वाली फाइल को भी डिलीट कर देना है  और अब आप उस फोटो को कहीं भी भेज रखते है उस आप डेस्कटॉप पर कर ले 

अब अगर आप उन सभी छिपाए हुए फाइल को देखना चाहते है तो आप उस फोटो पर राईट क्लिक करके rename करके उसका एक्सटेंशन jpg से बदलकर rar कर देना है और फिर refresh Karna है अब आपकी फोटो rar फाइल में बदल जाएगी अब आप उस ओपन करके उन सभी फाइल को देख सकते है 

और वापस फिर उसी  फोटो को लाने के लिए आपको उसे rename करके वापस  से उस rar से jpg कर देना है और फिर refresh कर देना है  फिर वही फोटो देखेगा 

इन्हे भी पढ़े -:

मात्र 2 मिनट में अपने कंप्यूटर कि हार्डडिस्क का जीवन बढ़ाए कैसे ?

मोबाइल से Pedrive bootable कैसे बनाये ? जाने दो मिनट

Pi network क्या है ? जाने तुरंत

Dual Boot Ubuntu सॉफ्टवेयर को कैसे डाउनलोड और इनस्टॉल करे

Multipal Bootable pendrive कैसे बनाए


कोई टिप्पणी नहीं

Please do not enter any spam link in the comments box.

.sticky-ads .sticky-ads-content { overflow: hidden; display: block; position: relative; height: 70px; width: 100%; margin-right: 10px; margin-left: 10px; }