Page Nav

HIDE

Pages

Mobile se Pedrive bootable kaise banaye ?

  नमस्कार दोस्तो आज की इस नई पोस्ट में आपका स्वागत है आज में आप लोगो को बहुत ही इंट्रेस्टिंग बात बताने वाला हूँ बहुत बार ऐसा होता है कि हमार...

 

नमस्कार दोस्तो आज की इस नई पोस्ट में आपका स्वागत है आज में आप लोगो को बहुत ही इंट्रेस्टिंग बात बताने वाला हूँ बहुत बार ऐसा होता है कि हमारा कंप्यूटर खराब रहता है या कोई दिक्कत आ जाती है 

इस कारण बस हम अपने कंप्यूटर में किसी सॉफ्टवेयर में बूट किसी Pendrive में बूट करना हो तो नहीं कर पाते ऐसे में हमें लगता है कि क्या हमारे Mobile se Pendrive  Boot नहीं हो सकता है 

 बिल्कुल हो सकता है कि इसके लिए आपको कुछ ऐसी सामग्री की आवश्यकता होगी जो आपको चाहिए 




आवश्यक सामग्री 


1. एक Androidoid मोबाइल 

2. OTG अपने Androidoid में लगने वाला 

3. एक 8GB उससे अधिक वाला pendrive क्योकि हमारे सॉफ्टवेयर की साइज करीब 5 - 6GB की होगी तो बूट करते समय एक्सट्रेक्ट के साथ वृद्धि होगी। 

4. कोई भी ऑपरेटिंग सिस्टम जैसे विंडोज 7, विंडोज 8, विंडोज 10, लैपटॉप आदि की आईएसओ फाइल होनी चाहिए 

5. एक मोबाइल ऐप RAR नाम की जिसे आप प्लेस्टोर से डाउनलोड करने वाले हैं 

कैसे करें


मोबाइल से पेनड्राइव को बूट करने के लिए सबसे पहले आपको RAR ऐप को कॉपी करके इनस्टॉल करना है  

अब आपको अपना OTG लगाना है और OTG में Pendrive को लगाना है लगने के बाद सबसे पहले आपको Pendrive को फ़ॉर्मेट कर देना है ताकि उसमे का सारा डेटा या फाइल हो वो सब छूट जाए और Pendrive पूरी तरह से खाली हो जाए। 

अब आपको उस एप्लिकेशन को ओपन करना है और डाउनलोड की हुई आईएसओ फाइल को ढूंढना है और उसे सेलेक्ट करना है ढूंढनें के लिए आपको ऊपर तीन लाइन दिखेगी कि पर क्लिक करना है और डिवाइस स्टोरेज पर क्लिक करना है 

और वहा पर आपको ढूंढना है उसके बाद। आपको सेलेक्ट करके ऊपर दो ऑप्शन देखें एक प्लस का निसान होगा दूसरा ऊपर की तरफ तीर का निशान होगा तो आपको वहां से तीर वाला ऑप्शन पर क्लिक करना है

अब आपको डेस्टिनेशन पाथ सेलेक्ट करना है उसमे आपको अपना Pendrive सेलेक्ट करना है और अगर आपको नहीं पता कि कौन सा है तो आप फाइल मैनेजर में जाकर उस Pendrive का नाम देखना है 

और फिर से देखकर सेलेक्ट करना है अगर आपको अभी भी नहीं पता चला तो आप सबसे नीचे वाले ऑप्शन पर क्लिक कर सकते है संभवतः वहीं रहता है  

प्लास्टिक का आधार कार्ड कैसे बनवाये                      

अब आपको नीचे Keep broken file पर क्लिक करना है और फिर Ok पर क्लिक कर देना है उसके बाद फाइल एक्सट्रेक्ट होना स्टार्ट हो जाएगा एक्सट्रेक्ट होने की स्पीड आपके फोन और Pendrive पर निर्भर करता है  अगर Pendrive अच्छे Class ki होगी तो जल्दी हो जाएगा नहीं कुछ टाइम तो लगेगा ही

अब प्रोसेस कंप्लीट होने के बाद नीचे क्लोज का ऑप्शन होगा अपको क्लोज कर देना है अब Pendrive bootable बन चुकी है अब आप Windows install कर लेना है 

अगर आपके विंडोज इंस्टॉल करना नहीं आता तो आप ऊपर लिंक पर क्लिक करके उसे भी पढ़ कर जन सकते है 

कोई टिप्पणी नहीं

Please do not enter any spam link in the comments box.

.sticky-ads .sticky-ads-content { overflow: hidden; display: block; position: relative; height: 70px; width: 100%; margin-right: 10px; margin-left: 10px; }