Crupt windows ko command ki madad se kaise theak kare ? पूरी जानकारी नमस्कार दोस्तो मैं दीपक आपका बहुत बहुत स्वागत करता हूं जैसा कि आपको टा...
Crupt windows ko command ki madad se kaise theak kare ? पूरी जानकारी
नमस्कार दोस्तो मैं दीपक आपका बहुत बहुत स्वागत करता हूं जैसा कि आपको टाइटल से पता चल गया होगा कि कैसे हम किसी भी क्रप्ट विंडोज को command ki madad se kaise theak कर सकते है
तो आज हम इस पोस्ट में यही सीखने वाले है हम ये काम बहुत ही सिम्पल तरीके से वो भी Command ki madad से कर सकते है अगर आप ये सीखना चाहते है तो आप इस पोस्ट को पूरा पढ़े और अगर आपको ये पोस्ट पसंद आए तो बेल आइकन को दबा कर सब्सक्राइब जरूर करे और शेयर करें तो चलिए दोस्तो शुरू करते है
कैसे करे ?
सबसे पहले आपको अपना कंप्यूटर या फिर लैपटॉप ओपन करना है और उसमे command prompt को administrator पर ओपन करना है
अब आपको नीचे लिखे हुए कमांड को ध्यान से फॉलो करना है
मैं ये नहीं कहता कि इस माध्यम से आपकी विंडोज की सारी कमी दूर हो जाएगी लेकिन कुछ हद तक जो विंडोज की क्रूप्ट को ठीक करे अगर आपके कंप्यूटर में वायरस अटैक हुआ है तो ये कमांड उस ठीक नहीं कर सकते
1️⃣ सबसे पहले आपको sfc /scannow टाइप करना है ये कमांड आपको विंडोज को जो भी प्रॉब्लम होगी उस स्कैन करेगा ये करने में कुछ देर का समय लेगा इसकी स्पीड आपके हार्ड ड्राइव पर निर्भर करती है उसके हिसाब से समय लगेगा तो इसे आपको 100 तक पूरा होने देना है
और भी जाने -: Command की मदद से Windows activate कैसे करे
2️⃣ अब आपको अपने कंप्यूटर की हेल्थ को चेक करना है जिसके लिए आपको
DICM /online /cleanup-image /CheckHealth
टाइप करना है और फिर इंटर प्रेस कर देना है आपके सिस्टम की health checking start हो जाएगी इस प्रोसेस को भी आपको पूरा होने देना है
![]() |
3️⃣ अब आपको तीसरे कमांड में
DICM /online /cleanup-image /ScanHealth
करना है और फिर इंटर प्रेस करना है कुछ देर बाद करीब 10 या 15 सेकंड बाद ये कमांड आपकी कंप्यूटर कि health को स्कैन करना शुरू कर देगा कुछ डर बाद ऑप्रेशन successfully completed का मैसेज आयेगा
इस कमांड के successfully होने के बाद आपको अगला कमांड टाइप करना है
ये पोस्ट पढ़े -: अगर आपने विंडोज को अपडेट किया है तो ये काम जरूर करे
4️⃣ अगला कमांड
DICM /online /cleanup-image /RestoreHealth
टाइप करना है अगर आपके कंप्यूटर में कोई error आता है तो उसे ये कमांड ठीक करेगा फिर कुछ समय बाद ऑप्रेशन successfully completed का मैसेज आयेगा
5️⃣ अब आपको लास्ट कमांड
DICM /online /cleanup-image /RestoreHealth /Source:repairSource\install.wim
ये कमांड टाइप करके इंटर कर देना है उसके बाद जो प्रॉसेसिंग चलेगी उस चलने देना है पूरा होने के बाद फिर कुछ समय बाद ऑप्रेशन successfully completed का मैसेज आयेगा
अब आपका कम पूरा हो गया लेकिन अगर आपका विंडोज अभी भी ठीक नहीं हुआ तो आपको सिस्टम reset करना होगा उससे आपका सिस्टम ये तो सही है कि ठीक हो जाएगा लेकिन काफी समय लगेगा
उस आप कमांड की मदद से भी कर सकते है और setting में जाकर भी कर सकते है अगर आप कमांड से करना चाहते है तो नीचे कमांड को फॉलो करिए
सिस्टम रीसेट systemreset - cleanpc इतना लिखने के बाद इंटर कर देना है उसके बाद fresh reset का विंडो ओपन होगा उस yes कर देना है
पर ध्यान रहे अगर अपने सिस्टम में इंपॉर्टेंट डाटा या फिर फोटो videos है तो आप उसका बैकअप ले लीजिए क्योंकि इस प्रोसेस में आपका सारा डाटा डिलीट हो जाएगा
Very Nice topic bro I like it
जवाब देंहटाएं