Page Nav

HIDE

Pages

Hard disk ki life kaise badhaye in hindi

  हाय दोस्तो आज मैं आप लोगो को एक बहुत ही इंटरेस्टिंग चीज बताने वाला हूं तो आप इस पोस्ट को पूरा पढ़े और स्टेप by स्टेप समझे आज मैं आपको एक ऐ...

 

हाय दोस्तो आज मैं आप लोगो को एक बहुत ही इंटरेस्टिंग चीज बताने वाला हूं तो आप इस पोस्ट को पूरा पढ़े और स्टेप by स्टेप समझे आज मैं आपको एक ऐसी setting बताने वाला हूं 

कि कैसे आप अपने कंप्यूटर के हार्डडिस्क की जीवन सीमा बढ़ा सकते है यानी कि आपका हार्डडिस्क पहले से ज्यादा समय तक चलेगा और अच्छी तरह से काम भी करेगा तो दोस्तो जानने के लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़िए उम्मीद है आपको पूरा सही से समझ आयेगा 


हार्डडिस्क का जीवनकाल कैसे बढ़ाए 

अपने कंप्यूटर की हार्डडिस्क को कंट्रोल या फिर लाइफ बढ़ने के लिए आज में आपको एक ऐसी setting बताने वाला हूं जिसे करने के बाद आप harddrive की magnative  डिस्क को कंट्रोल कर सकते है एक डिफॉल्ट तौर पर अगर हम बात करे तो हमारे डेस्कटॉप का को डिफॉल्ट सिस्टम होता है 

उसमे होता है कि अगर आप लैपटॉप को use कर रहे हैं तो हमारा system क्या करता है जो हमारे harddrive की जो magnative डिस्क जिसमें होती है उस रोक देता है ये एक पावर eficency system है इससे आपका सिस्टम पावर कंज्यूम काम करते है दूसरा अगर आप लैपटॉप use कर रहे हैं 

तो हमारा बैटरी लाइफ भी इंक्रीज होती है लेकिन जब आप अपना सिस्टम 10-15 मिनट बाद फिर से उस ओपन करने कि कोशिश करते है तो वो कुछ समय लेता है ओपन होने में और वो समय इसलिए लेता है क्योंकि आपकी जो harddrive की magnative disk है वो वापस से प्रोग्राम के साथ Run होता है 

तो ऐसे में आप उस magnative डिस्क को कंट्रोल कर सकते है अगर आप 20-30 मिनट के लिए system से दूर जाते है तो आप magnative disk को लगातार Run होने दे सकते है 

या अपने अनुसार आप सेट कर सकते है या आप उस सेड्यूल भी कर सकते है की वो 30 मिनट बाद या 50 मिनट बाद वो stop हो जिससे जो पावर है या बैटरी वो बच जाए लेकिन अगर आप ऐसा नहीं करते है और अपको ऐसा लगता है कि 5-10 मिनट बाद आप अपना लैपटॉप छोड़ देते है

 और आपके लेपटॉप की magnative disk automatically रुक जाती है तो इससे जो आपके सिस्टम की harddrive है उसकी लाइफ स्पोम काम होती है क्योंकि आपके लेपटॉप में को भी magnative स्पिन है वो वापस से Run होना पड़ता है और बार बार रुकना और बार बार स्पिन होना ये आपके harddrive पर असर डालता है तो चलिए इसे मैनेज करना सीखे 


इसके लिए सबसे पहले आपको Run command में जाए (Start button+R) और उसमे                              control.exe powercfg.cpl,,3 टाइप करे और फिर इंटर कर दे आप आपके सामने Power option ओपन हो जाएगा 




ये सब भी जाने -:

SSD और HDD में सही कौन है ? आइए जाने

अगर आपने विंडोज को अपडेट किया है तो ये काम जरूर करे

क्रप्ट विंडोज को कैसे ठीक करे ?


अब आपको सबसे ऊपर Hard disk से पहले आपको +का आइकन देखेगा उस पर क्लिक करने के बाद Turn off hard disk after का ऑप्शन आयेगा उसके +पर क्लिक करेंगे तो अपको दो ऑप्शन दिखेगा On battery दूसरा Plugged in पहले वाले ऑप्शन के सामने 3 लिखा होगा अगर आप उस 0 कर देते है 

तो आपका harddisk off नहीं होगी यानि लगातार Run करेगी और अगर आप 1 घंटे बाद off करना चाहते है तो इसके सामने 60 कर दीजिए  तो ये आपके ऊपर डिपेंड करता है कि आप क्या सेट करना चाहते है 

दूसरा ऑप्शन में अगर आपके लैपटॉप कि बैटरी खराब है या कम नहीं करती तो और हमेशा Pluggin रहती है तो आप अपने अनुसार उस 0 भी कर सकते है 0 करने पर आपका हार्डडिस्क कभी ऑफ नहीं होगी 

इससे क्या होगा

अगर आप दोनों ही कंडीशन में 0 करते है तो आपकी हार्डडिस्क off नहीं होगी जिसके कारण आपका magnative disk बार बार स्पिन नहीं होगा और आपके हार्डडिस्क की को लाइफ spam है वो काम नहीं होगा 

इसका प्रयोग कब करे 

इसका प्रयोग आप तब करे जब आप अपने कंप्यूटर या फिर लैपटॉप से बार बार किसी काम के कारण दूर होते है ऐसा करने से आपका हार्डडिस्क बार बार off नहीं होता और बार बार स्पिन नहीं होता इससे आपकी लैपटॉप कि बैटरी या डेस्कटॉप का पावर कम कंज्यूम होता है 


1 टिप्पणी

Please do not enter any spam link in the comments box.

.sticky-ads .sticky-ads-content { overflow: hidden; display: block; position: relative; height: 70px; width: 100%; margin-right: 10px; margin-left: 10px; }