Page Nav

HIDE

Pages

PSR and slide to shutdown kaise karen ?

हेलो दोस्तों आज के इस नए पोस्ट में मैं आप लोगो को कंप्यूटर के कुछ टिप्स बताने वाला हु जिसे जानकर आप एक कंप्यूटर एक्सपर्ट की तरह काम कर प...




हेलो दोस्तों आज के इस नए पोस्ट में मैं आप लोगो को कंप्यूटर के कुछ टिप्स बताने वाला हु जिसे जानकर आप एक कंप्यूटर एक्सपर्ट की तरह काम कर पाएंगे जिसे देखकर लोग आपसे पूछने पर मजबूर हो जायेंगे की भाई ये कैसे किया और आपके दोस्त भी हैरान रह जायेंगे और उन लिए आपकी इज्जत बढ़ जाएगी  तो दोस्तों अगर आप भी वो सभी टिप्स सीखना चाहते है तो आप इस पोस्ट को पूरा पढ़िए दोस्तों आपको ये जानकर हैरानी होगी की इन सभी टिप्स के लिए आपको कोई बहार से एप्लीकेशन डाउनलोड नहीं करनी है ये सब आपके कंप्यूटर की कुछ सेटिंग करने के बाद होगा लेकिन ये सेटिंग कुछ Hidden सेटिंग होती है तो चलिए शुरू करते है

Smart तरीके से फोल्डर Create करना 

Folder create


1. सबसे पहले तो मैं आपको फोल्डर create करना बताऊंगा होता ये है की जब भी आपको कही भी फोल्डर बनाना होता है तो सिम्पली आप Right क्लिक करके New पर जाकर फोल्डर पर क्लिक कर देते है और वंहा से आप बाड़े आसानी से फोल्डर बना सकते है लेकिन मैं आपको कुछ नया तरीका बताने वाला हु इसमें आप shortcut keys का प्रयोग करके नई फोल्डर बनाएंगे तो shortcut keys ये है  ctrl + Shift + N  इस शॉर्टकट का प्रयोग करके आप बारे आसानी से फोल्डर बना सकते है वो भी कुछ ही सेकंड में अगर आपका कंप्यूटर में ये ट्रिक काम नहीं कर रहे है तो सबसे पहले आपको एक बार  अपना कंप्यूटर Refresh कर लेना है फिर आप करिये तो जरूर काम करेगा

2. PSR (Problam step Record )


दोस्तों कभी कभी हम कंप्यूटर पर काम कर रहे होते है तो हमें कंप्यूटर में सब कुछ step by step रिकॉर्ड करना चाहते है और जब भी हम यह करने को सोचते है और फिर रुक जाते है की इसके लिए हमें कोई सॉफ्टवेयर इनस्टॉल करना पड़ेगा लेकिन दोस्तों आज मैं एक ऐसा ट्रिक या फिर कह लीजिये तरीका बताने वाला हु जिससे आप बिना किसी एप्लीकेशन के ये  काम कर सकते है या आपके कंप्यूटर के अंदर ही होता है
सबसे पहले आपके Windows + R का बटन प्रेस करना है और उसमे (PSR) लिख कर सर्च कर देना है  फिर आपके सामने एक विंडोज ओपन होगी



अब आपको सबसे पहले start record पर क्लिक कर देना है उसके बाद आप इसे minimize   सकते है इसके बाद आप जो भी काम करेंगे उसका step by step स्क्रीन कैप्चर होता रहेगा |
जब आप अपना काम कर चुके तो आपको  Pause Record पर क्लिक करना है उसके बाद stop Record पर क्लिक करना  है जैसे ही आप स्टॉप रिकॉर्ड पर क्लिक करेंगे तुरंत आपके सामने वो विंडोज ओपन होगी जिसे कंप्यूटर ने रिकॉर्ड किया है
और फिर आप इसका प्रयोग कर सकते है
फिर आपको ऊपर Save लिखा दिखाई देगा उस पर क्लिक करके आप उसे save कर सकते है


3. Slide To Shutdown 


 दोस्तों जब भी कंप्यूटर  लैपटॉप को बंद करने की बात आती है तो आप विंडोज का बटन दबाकर पावर के बटन पर क्लिक करके आप shutdown  देते है लेकिन दोस्तों ऐसा तो सभी लोग करते है आप कुछ नया करिये जब आप  तभी तो आप smart दिखेंगे  सिख लेते है
 सबसे पहले आपको Right क्लिक करना है उसके बाद आपको New पर क्लिक करना है फिर उसमे आपको shortcut का option दिखेगा उस पर क्लिक करना है जैसे आप क्लिक करेंगे वंहा पर टाइप करने को कहेगा
तो आपको वंहा पर ये टाइप करना है %windir%\system32\SlideToShutDown.exe
फिर आपको Next कर देना है फिर आपको सामने दूसरा ऑप्शन आएगा वंहा पर आप कोई name दे सकते है जैसे मैंने दे दिया Slide To Shutdown और फिर फिनिश कर देना है


 फिर आपके सामने एक आइकॉन आ जायेगा ये वही आइकॉन है जिस पर आप डबल क्लिक तो फिर आपको नीचे की ओर स्लाइड करने को कहेगा जब आप नीचे की तरफ स्लाइड करेंगे तो आपका कंप्यूटर Shutdown हो जायेगा

Thank you 😊

कोई टिप्पणी नहीं

Please do not enter any spam link in the comments box.

.sticky-ads .sticky-ads-content { overflow: hidden; display: block; position: relative; height: 70px; width: 100%; margin-right: 10px; margin-left: 10px; }