Pendrive में पासवर्ड कैसे लगाया जाता है नमस्कार दोस्तो आज के इस नए पोस्ट में आपको pendrive को लॉक करना बताऊंगा ऐप्स में से बहुत सारे लोगो को...
Pendrive में पासवर्ड कैसे लगाया जाता है
नमस्कार दोस्तो आज के इस नए पोस्ट में आपको pendrive को लॉक करना बताऊंगा ऐप्स में से बहुत सारे लोगो को ये पता होगा और कुछ भाई लोग ये नहीं जानते कि कैसे करते है को लोग नहीं जानते वो लोग इस पूरे पोस्ट को पढ़े इससे दो फायदे होते है एक तो हमारी पेनड्राइव सेक्योर हो जाती हैं और दूसरा हमे एक नया चीज सीखने को मिल जाता है तो चलिए शुरू करते है
सबसे पहले आपको अपना विंडोज देखना है की कौन सा है उसके लिए सबसे पहले आपको This PC पर राइट क्लिक करना है और उसके प्रॉपर्टीज में चले जाना है और वंहा आपको विंडोज देखना है अगर आपका विंडोज 10 के बाद होम लिखा है तो पहली ट्रिक काम नहीं करेगी क्यों नहीं करेगा क्योकि विंडोज 10 होम में बिट लाकर नहीं होता लेकिन रुकिए जिसका home वाला है वो लोग लास्ट में देख ले लास्ट में मैं Home वाले में भी बताऊंगा अगर आपका होम छोड़कर कोई भी है तो आप प्रयास करे
सबसे पहले आपको अपनी Pendrive को कंप्यूटर में इन्सर्ट करना है और उस राइट क्लिक करना है और वहाँ आपको bit locker दिखेगा उस पर क्लिक करना है (लेकिन यदि आपको वह पर Bit lockar नहीं दिखाई दे रहा है और आपका विंडोज होम् भी नहीं है तो आप विंडोज का बटन दबाइए और सर्च करिये Bit locker वंहा से आप बिटलॉकर को ऑन कर दीजिये )
फिर से आपको this Pc में आना है और Pendrive पर राइट क्लिक करना है अब आपको बिटलॉकर पर क्लिक करना है फिर आपका कंप्यूटर 2-3 मिनट का समय लगेगा अगर आपके कंप्यूटर की स्पीड अच्छी होगी या फिर पेण्ड्रीवे खली होगी तो
फिर आपको use a password पर क्लिक करना और अपना पासवर्ड टाइप करना है दोनों जगह सामान password टाइप करना है पासवर्ड 8 वर्ड से काम नहीं होना चाहिए
उसके बाद आपको Next पर क्लिक करना है अब अगर password भूल गए तो कैसे ओपन करेंगे उसके लिए आपको एक फाइल बना लेनी है और उसे कही दूसरी ड्राइव लेनी है इसके लिए आपको save to a file पर क्लिक करना है और save कर लेना है उसके बाद next पर क्लिक करना है इसके बाद आपसे पूछा जाएगा कि आप पूरी pendrive lock करना चाहते है या फिर जितना डाटा उसमे ही उस ही लॉक करना चाहते है अगर आप पूरी Pendrive lock करना चाहते है तो नीचे वाले ऑप्शन पर क्लिक करिए और अगर आप केवल डाटा को लॉक करना चाहते है तो ऊपर वाले ऑप्शन पर क्लिक करिए और फिर next पर क्लिक करिए
उसके बाद आपको compatable mode वाले ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिए और फिर next पर क्लिक करिए उसके बाद start encrypting पर क्लिक करना है
अब आपको चल रहे प्रोसेस को पूरा होने देना है पूरा होने के बाद आपको अपना पेनड्राइव को निकालना है और फिर से लगाना है तो आप देखेंगे कि उस Pendrive पर एक लॉक का आइकन दिखेगा
अब आपको उस ओपन करने के लिए राईट क्लिक करना है और unlock पर क्लिक करना है फिर अपना पासवर्ड टाइप करना है
और इंटर कर देना है
अब उन लोगो को बता दे जिनका विंडोज होम है उन लोगो को एक थर्ड पार्टी एप्लिकेशन डाउनलोड करना पड़ेगा किसी ब्राउज़र पर m3Data recovery type करके सर्च कर सकते है
सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करने के बाद same प्रोसेस है आप खुद कर सकते है
कोई टिप्पणी नहीं
Please do not enter any spam link in the comments box.