Multipal Bootable pendrive कैसे बनाए नमस्कार दोस्तो हमारे इस नए पोस्ट में आपका स्वागत है आज कि इस नई पोस्ट में हम आपको multipal bootable pen...
Multipal Bootable pendrive कैसे बनाए
नमस्कार दोस्तो हमारे इस नए पोस्ट में आपका स्वागत है आज कि इस नई पोस्ट में हम आपको multipal bootable pendrive बनाना सीखेंगे सबसे पहले आपको पता होना चाहिए कि ये bootable pendrive क्या होती है bootable pendrive वो पेनड्राइव होती है जिसकी मदद से हम विंडोज को इंस्टॉल करते हैं
बात सिर्फ विंडोज की नहीं है इसमें आप कोई भी ऑपरेटिंग सिस्टम को रख सकते है ये bootable pendrive कैसे बनती है सबसे पहले आपको जिस ऑपरेटिंग सिस्टम का bootable pendrive बनानी है उसका iso file उसके ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड करना है
उसके बाद किसी सॉफ्टवेयर की मदद से boot करवा देना है जिस तरह हम विंडोज 7 ,विंडोज 10 ,विंडोज 8 , Linux के लिए अलग अलग bootable pendrive बनाना पड़ती है तो आज हम इस सभी ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए एक ही bootable pendrive बनाना सीखेंगे
ये तरीका उन लोगो को काफी का आयेगा जिन्हे अक्सर अलग अलग तरह के ऑपरेटिंग सिस्टम को इंस्टॉल करने की जरूरत पड़ती है सबसे मजेदार बात तो ये है कि हमे जिस भी oprating सिस्टम का bootable pendrive बनाना है उसके iso file को कॉपी करना है और पेनड्राइव में पेस्ट करना है तो चलिए ज्यादा देर ना करते हुए स्टार्ट करते है
सबसे पहले वो सॉफ्टवेयर डाउनलोड करेंगे जिसके जरिए ये सब काम होगा उस सॉफ्टवेयर को डानलोड करने के लिए आप किसी भी ब्राउज़र में जाकर ventoy टाइप करके सर्च कर देना है और फिर ऑफिशियल वेबसाइट पर क्लिक कर देना है
वो वेबसाइट इस दिखेगी अब आपको डाउनलोड पर क्लिक करना है और फिर आपको 2 नंबर वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है
क्लिक करने के बाद आपको स्क्रॉल करके नीचे जाना है और assets का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करना है अब आपको उसमे दूसरे वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है
उसके बाद एक फाइल डानलोड होगी जो करीब 6MB की होगी डाउनलोड हो जाने के बाद वो फाइल डाउनलोड नाम के फाइल में जाएगी वहीं पर जाकर आप उस फाइल पर राईट क्लिक कीजिए और extrect all पर क्लिक कीजिए
फिर आपके सामने एक window आयेगी जिसमें टिक लगा होगा उस टिक को हटा देना है और फिर extrect पर क्लिक कर देना है फिर आपके सामने same नाम से एक नया फोल्डर आ जाएगा अब आपको उस फाइल को ओपन करना है फिर आप जिस अपनी पेनड्राइव को लैपटॉप से कनेक्ट कर दीजिए
फिर आपको उस फोल्डर में ventoy 2disk के नाम से एक फाइल मिलेगी उस पर राईट क्लिक करके run as administrator पर क्लिक कीजिए
फिर yes करने का ऑप्शन दिखेगा उसमे yes कर दीजिए और फिर आपको इस तरह का विंडोज दिखेगी
अब आपको आपके पेनड्राइव की साइज और पेनड्राइव का नाम दिखेगी अगर नहीं दिख रहा है तो उसे सेलेक करिए उसके बाद आपको install पर क्लिक करना है
अब आपके आपके पेनड्राइव को फॉर्मेट करने का परमीशन मगेगा तो आपको इसे yes कर देना है उके बाद आपको फिर से yes करना है अब कुछ प्रोसेस होगा उसके बाद congratulation का मैसेज आयेगा उसे ओके कर देना है
उसके बाद फिर update पर क्लिक करना है फिर yes करना है फिर पूरा होने के बाद ओक कर देना है
उसके बाद फिर आपको उस सभी ऑपरेटिंग सिस्टम की फोल्डर में जाना है जहां पर उनकी iso file है
Note:- किसी भी ऑपरेटिंग सिस्टम के नाम में स्पेस ना हो
अब आपको उन सभी iso file को कॉपी करके पेनड्राइव में पेस्ट कर देना है
जब आप इनमें से कोई भी ऑपरेटिंग सिस्टम इंस्टॉल करेंगे तो वहां पर सभी ऑपरेटिंग सिस्टम दिखेंगे आप कोई भी कर सकते हैं
Sir bahoot acchi post hai
जवाब देंहटाएंThnak you
जवाब देंहटाएं