कम्प्यूटर या फिर लैपटॉप में face lock कैसे लगाएं नमस्कार दोस्तो हमारी इस वेबसाइट कैसे सीखे में आपका स्वागत है आज में आप लोगो को फेस लॉक के ...
कम्प्यूटर या फिर लैपटॉप में face lock कैसे
लगाएं
नमस्कार दोस्तो हमारी इस वेबसाइट कैसे सीखे में आपका स्वागत है आज में आप लोगो को फेस लॉक के बारे में बताऊंगा कि कैसे आप अपने कंप्यूटर या फिर लैपटॉप में फेस लॉक कैसे लगा सकते है और फेस के साथ साथ वॉइस लॉक भी लगा सकते है ये जानने के लिए आपको ये पूरी पोस्ट को पढ़ना पड़ेगा तभी आपको पूरा पता चलेगा
तो चलिए दोस्तो शुरू करते है
ऐसा करने के लिए आपको एक सॉफ्टवेयर डाउनलोड करना paregajiska लिंक में नीचे दे रहा हूं आप उस पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है या आप किसी भी ब्राउज़र पर keylemon 3.2.3 सर्च करके भी डाउनलोड कर सकतें है
डाउनलोड करने के बाद simply आपको उस एप्लिकेशन को इंस्टॉल कर लेना है इसके बाद आपको उस सॉफ्टवेयर को ओपन कर लेना है अब आपको उसमे चार ऑप्शन दिखेंगे face,voice,plugins,pakage तो आपको फेस वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है आपको अपने फेस को 📷 के सामने लाना है अगर आप जहां है वहां पर अंधेरा है तो आप lighting वाली जगह पर चले जाइए जिससे आपका फेस पूरी तरह से डिटेक्ट कर पाए अगर आप अपना फेस थोड़ा नीचे रखेंगे या फिर साइड में करेंगे या अपनी आंख बंद करेंगे तो वो आपको एक error देगा इस लिए आपको ये सब नहीं करना है सिर्फ आपको अपना फेस सीधा करना है जिससे आपका कैमरा पूरी तरह से आपका फेस को डिटेक्ट कर ले और जब आपका फेस डिटेक्ट कर के तो आपको Create a new face model पर क्लिक करके फिर अपने फेस को थोड़ा से लेफ्ट राईट घूमना है उसके बाद अपको नेक्स्ट स्टेप पर क्लिक करना है उसके बाद आपसे नाम और पासवर्ड पूछा जाएगा पासवर्ड इसलिए डालना पड़ता है जब भी आपका कैमरा अग्रा खराब हो जाए या किसी कारण बस काम न करे तो आप अपने कंप्यूटर या फिर लैपटॉप को कैसे ओपन करेंगे इसलिए आप पासवर्ड डालते है ताकि उस सिचुएशन में पासवर्ड से अपने कंप्यूटर को ओपन कर सके अब पूरा सेटअप कंप्लीट हो चुका है अब आप प्रेक्टिकल कर सकते है
voice lock कैसे लगाएं
सबसे पहले आपको उसी सॉफ्टवेयर को दोबारा ओपन करना है और फिर आपको वॉइस वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है
अब आपको create a speaker profile पर क्लिक करना है और फिर आपको कुछ टेक्स्ट लिखा दिखाई देगा अब आपको नीचे लाल रंग की एक आइकन दिखेगी उस पर क्लिक करना है अब आपको वो पूरा टेक्स्ट पढ़ना है जिससे आपकी आवाज को आपका कंप्यूटर पूरी तरह से डिटेक्ट कर ले या आप उस पढ़ने की जगह पर कुछ भी बोल सकते है इस स्टेप को पूरा करने के बाद आपको अपना कंप्यूटर restart करना ही और फिर ओं होने के बाद आपको कुछ टेक्स्ट दिया जाएगा उस पढ़ना रहेगा जैसे आप उस पढ़ेंगे तुरंत आपका कंप्यूटर ओपन हो जाएगा
कोई टिप्पणी नहीं
Please do not enter any spam link in the comments box.