Aaiye jane ki mobile ki battery jaldi khatm kyo ho jati hai ? नमस्कार दोस्तो आज की इस नई पोस्ट में आपका स्वागत है दोस्तो क्या आपके साथ भी...
Aaiye jane ki mobile ki battery jaldi khatm kyo ho jati hai ?
नमस्कार दोस्तो आज की इस नई पोस्ट में आपका स्वागत है
दोस्तो क्या आपके साथ भी ऐसा होता है कि आप बार बार फोन को चार्ज करते है और बहुत जल्दी ही उसकी battery खत्म हो जाती है अगर आप भी इससे परेशान है तो मैं आज इसी प्रॉब्लम का हाल लेकर आया हूं और आप इस प्रॉब्लम का हाल जानने चाहते है तो आपको पूरा पोस्ट को पढ़ना पड़ेगा
अगर आपके घर में Wi Fi लगा है तो आप हमेशा Wi Fi से कनेक्टेड रहते है और जब भी आप घर से बाहर जाते है तो बहुत से लोग मोबाइल की Wi Fi बंद करना भूल जाते है तो उनका मोबाइल हमेंशा Wi Fi सर्च करता रहता है और इससे आपकी बैटरी खत्म होती रहती है इसलिए आप जब भी घर से बाहर निकले तो अपने मोबाइल की Wi Fi को जरूर बंद करके निकले
अगर आप ऐसी जगह मोबाइल चला रहे है जहां गर्मी बहुत ज्यादा है या फिर धूप है तो वहां पर मोबाइल का प्रयोग ना करे अगर आप ऐसा नहीं करते तो आपका मोबाइल बहुत गर्म होगी और इससे आपका मोबाइल की बैटरी बहुत जल्दी खत्म हो जाएगी
दोस्तो क्या आपके साथ भी ऐसा होता है कि आप बार बार फोन को चार्ज करते है और बहुत जल्दी ही उसकी battery खत्म हो जाती है अगर आप भी इससे परेशान है तो मैं आज इसी प्रॉब्लम का हाल लेकर आया हूं और आप इस प्रॉब्लम का हाल जानने चाहते है तो आपको पूरा पोस्ट को पढ़ना पड़ेगा
Phone ki battery jaldi khatm kyo Hoti hai
1. Notification
दोस्तो बैटरी को जल्दी खत्म होने में नोटिफिकेशन का भी हाथ होता है आज के समय में हम अपने फोन में काफी सारे एप्लिकेशन इंस्टॉल किए रहते है जैसे गाने के लिए gaming के लिए वीडियो के लिए cheating के लिए कॉलिंग के लिए आदि सारे एप्लिकेशन इंस्टॉल किए रहते है जिसमें से कई सारे एप्लिकेशन के नोटिफिकेशन की जरूरत हमें नहीं रहती लेकिन फिर भी डाटा चालू करते ही ढेर सारे नोटिफिकेशन आने लगते है जिससे हमारा फोन बायब्रेशन करता रहता है और हमारी फोन कि बैटरी खाता रहता है इसलिए हमें अपने फोन की खास नोटिफिकेशन कोही चालू रखना चाहिए बाकी को ऑफ कर देना चाहिए2. Brightness
जी हां दोस्तो कहीं ना कहीं आपके फोन की बैटरी खत्म होने के पीछे फोन की brightness Ka भी हाथ होता है बहुत लोग अपने फोन की brightness full या सामान्य से ज्यादा कर देते है इसलिए भी आपकी बैटरी बहुत जल्दी खत्म हो जाती है इसलिए आपको ब्राइटनेस कम ही रहने देना चाहिए3. Background apps
हा दोस्तो आप सभी इससे परिचित जरूर होंगे हम दिनभर में मोबाइल के कई सारे ऐप्स को ओपन करते है और कोई कोई ऐप्स को हम केवल एक बार ही ओपन करते है और हम उस ऐप्स को बंद नहीं करते और बैकग्राउंड में रन होता रहत है और हमारी मोबाइल की बैटरी का प्रयोग करता रहता है इसलिए हमारी बैटरी जल्दी खत्म हो जाती है इसलिए हमें जिन ऐप्स को प्रयोग नहीं करना है उन सभी को बैकग्राउंड से डिलीट कर देना चाहिए इससे बैटरी कम खर्च होगी4. Wi Fi बंद रखे
अगर आपके घर में Wi Fi लगा है तो आप हमेशा Wi Fi से कनेक्टेड रहते है और जब भी आप घर से बाहर जाते है तो बहुत से लोग मोबाइल की Wi Fi बंद करना भूल जाते है तो उनका मोबाइल हमेंशा Wi Fi सर्च करता रहता है और इससे आपकी बैटरी खत्म होती रहती है इसलिए आप जब भी घर से बाहर निकले तो अपने मोबाइल की Wi Fi को जरूर बंद करके निकले
5. धूप मोबाइल का प्रयोग ना करे
पढ़ लीजिए -: क्लास 10th के बाद बेस्ट कंप्यूटर कोर्सेस कौन से हैअगर आप ऐसी जगह मोबाइल चला रहे है जहां गर्मी बहुत ज्यादा है या फिर धूप है तो वहां पर मोबाइल का प्रयोग ना करे अगर आप ऐसा नहीं करते तो आपका मोबाइल बहुत गर्म होगी और इससे आपका मोबाइल की बैटरी बहुत जल्दी खत्म हो जाएगी
6. GPS या लोकेशन को ऑफ रखे
बहुत से लोग ऐसे होते है जिन्हेGPSका कम बिल्कुल भी नहीं रहता लेकिन वो हमेशा अपने मोबाइल का GPS on रखते है जिससे उनके फोन की बैटरी बहुत जल्दी खत्म हो जाती है इसलिए आप अपने मोबाइल में GPS को बैकग्राउंड में चलने ना उसे ऑफ रखे7.Vibration को ऑफ
Vibration mode भी ज्यादा बैटरी खर्च करने का काम करता है इसलिए हमें अपने फ़ोन की Vibration को हमेशा off रखना चाहिए जब आपको जरुरत हो तभी आप Vibration mode को On करें
8. Live wallpaper
Live wallpaper आपकी फ़ोन की सुंदरता को बढ़ा देता है लेकिन ये जितना अधिक आपकी मोबाइल की सुंदरता हो बढ़ता है उतना ही आपके फ़ोन की बैटरी की खर्च करता है इसलिए आप normal वॉलपेपर ही प्रयोग करें और जहां तक हो सके black color का wallpaper प्रयोग करें
9. डार्क मोड ऑन रखे
जब तक आप अपना फ़ोन घर में चलते है तब तक आप अपने फ़ोन की डार्क मोड को ऑन रखें जब कभी आप बाहर धुप में निकले तो डार्क मोड को ऑफ कर ले क्योकि धुप में स्क्रीन सही से दिखाई नहीं देती
10. फालतू के एप्प इनस्टॉल करने से बचे
आजकल प्ले स्टोर पर ढेर सारी एप्लीकेशन है और जो आपको ज्यादा जरुरत हो उसी एप्लीकेशन को इनस्टॉल करें फालतू के एप्प को डिलीट कर दे क्योकि ये एप्प आपकी फ़ोन की बैटरी को ज्यादा खर्च करते है
11. किसी दूसरी कंपनी का चार्जर इस्तेमाल न करें
इस बात पर बहुत ज्यादा लोग टिक नहीं पाते और वो अपने फ़ोन को किसी के भी चार्जर में लगा देते है और यही काम आपके फ़ोन को कम करने में ज्यादा कारगर होता है
12. फ़ोन को रत भर चार्ज पर न लगाए
दुनिया में बहुत से लोग ऐसे है जो रात में मोबाइल चलते है और जब मोबाइल का चार्ज ख़त्म हो जाता है तो वो लोग फ़ोन को चार्ज पर लगा कर सो जाते है ऐसे में फ़ोन रात भर चार्ज पर लगा रहता है और फुल चार्ज हो जाने पर भी लगा रहता है इसलिये बैटरी की जीवन घट जाता है
( फ़ोन को कभी भी फुल चार्ज ज्यादा से ज्यादा 90%-95% तक ही चार्ज करें इससे आपके फ़ोन की बैटरी की लाइफ बढ़ेगी )
फ़ोन को जल्दी चार्ज करने का तरीका
बहुत बार ऐसा होता है की हम जल्दी में होते है और हमारा मोबाइल भी चार्ज नहीं होता उस समय अगर आप अपनी फ़ोन की Flight mode या Airplane mode को ऑन करके चार्ज पर लगते है तो आपका फ़ोन पहले की अपेछा जल्दी चार्ज होगा क्योकि ऐसा करने से आपका फ़ोन की नेटवर्क से कंनेक्शन नहीं बन पता और इसीलिए फ़ोन जल्दी चार्ज होता है
फ़ोन की बैटरी की जीवन कैसे बढ़ाये
- Wi Fi बंद रखे
- वाइब्रेशन को ऑफ रखें
- लाइव या 3D वॉलपेपर न लगाए
- डार्क मोड ऑन रखे
- फालतू के एप्प इनस्टॉल करने से बचे
- किसी दूसरी कंपनी का चार्जर इस्तेमाल न करें
बैटरी ख़राब होने के लक्षण
- जब आपके बैटरी ख़राब लगती है तो उसकी चार्जिंग बहुत जल्दी ख़त्म हो जाती है
- बैटरी ज्यादा गर्म होने लगती है
- बैटरी फूल जाती है
- बैटरी जल्दी से चार्ज हो जाती है
कोई टिप्पणी नहीं
Please do not enter any spam link in the comments box.