Page Nav

HIDE

Pages

Class 10th ke bad job ke liye computer best course kaun se hai

Class 10th ke bad Computer course kaun se hai ? दोस्तों आज की इस नयी पोस्ट में मैं आपको कुछ computer  course बारे में बताने वाला हु जिसे आ...

Class 10th ke bad Computer course kaun se hai ?

दोस्तों आज की इस नयी पोस्ट में मैं आपको कुछ computer  course बारे में बताने वाला हु जिसे आप क्लास 10 के बाद कर सकते है जो कोर्सेज बताने वाला हु वो सभी पॉपुलर है और  काफी लोग लोग उसे पसंद भी  करते है
तो चलिए दोस्तों जान लेते है कि वो कौन से कोर्सेज है जो आप 10 का बाद कर सकते है
आज के इस नए पोस्ट में आपका स्वागत है
ये सभी कोर्सेज आप कब करे

जब आपका में पढ़ाई में नहीं लग रहा हो और आपको कंप्यूटर फिल्ड में ज्यादा इंटस्ट हो तब आप इस कोर्सेज को कर सकते है
दूसरा जब आपको कम पढ़ाई करके नौकरी करना चाहते हो तो भी आप इन कोर्सेज को कर सकत हो
तीसरा जब आपके पास ज्यादा पढ़ाई करने के लिए रुपया ना हो तो भी आप इन कोर्सेज को कर सकते है (मैं ये नहीं कह रहा हूं कि इन कोर्सेज में रुपया नहीं लगता लेकिन इन्हें करने के बाद आप जल्दी से नौकरी के apply Kar सकते है)

10th bad job ke liye computer best course

1. Besic computer Course (BCC)

यदि आप computer के बारे में बेसिक भी नहीं जानते या फिर आपने कभी computer को छुआ भी नहीं है तो आपको ये कोर्स करना चाहिए इसमें आपको कंप्यूटर के बारे में पूरी बेसिक जानकारी दे दी जाएगी इसमें आपको कंप्यूटर फंडामेंटल MS DOS के बारे में बताया जाता है और सभी प्रकार के windows के बारे इंट्रो कराया जाता है  ये कोर्स 3 महीने का होता है इस कोर्स को करने के लिए करीब 3000 का फीस लगता है

ये भी पढ़े -:  Pendrive पर अपना फोटो कैसे लगाए आइये सीखे |


2. Course on computer concepts (CCC)

इस कोर्स में आपको कंप्यूटर के बारे में जानकारी दी जाएगी और आपको माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस के बारे में भी बेसिक बताया जाएगा ये कोर्स तीन महीने का होता है इसमें आपको इंटरनेट के 2. Course on computer concepts (CCC) बारे में भी बताया जाएगा इस कोर्स को करने के बाद किसी भी प्रकार का नौकरी नहीं मिलती इसका सर्टिफिकेट सिर्फ किसी जॉब में सपोर्ट के लिए लगा जाता है कि आपको कंप्यूटर के बारे में कुछ जानकारी है इसमें के करीब 3500 रुपए लगेंगे

आइये कंप्यूटर में स्क्रीन record करना सीखे |

3. Computer hardware and networking (DCHN)

ये कोर्स एक साल का होता है इसमें आपको windows installation के बारे में बता जाता haiaur किसी भी सॉफ्टवेयर को कैसे इंस्टाल किया जाता है  और इंटरनेट चलने में हो रही प्रॉब्लम को theak करने को बताया जाता है इस कोर्स में लगभग 8000 रुपए लग सकते है ये कोर्स 1 साल का होता है


4. Advance diploma in financial accounting (ADFA)

ये कोर्स भी एक साल का होता है यही आपको किसी बैंक या कंपनी में accounting  का काम करना है तो आप ये कोर्स कर सकते है
इसमें आपको बेसिक कंप्यूटर के बारे में बताया जाता है
और इसमें आपको advance Excel बताया जाता है इसमें आपको Tally ERP 9 के बारे में बताए जाते हैं इस कोर्स को करने के बाद आप किसी कंपनी में बिल काटने का काम या accounting का काम पूरा कर सकते हैं


कोई टिप्पणी नहीं

Please do not enter any spam link in the comments box.

.sticky-ads .sticky-ads-content { overflow: hidden; display: block; position: relative; height: 70px; width: 100%; margin-right: 10px; margin-left: 10px; }