Page Nav

HIDE

Pages

Windows Update 10 May 2020 Feature

Windows Update  10 May 2020  Feature   आज हम इस  पोस्ट में 10 May 2020 को Windows के update के फीचर को बताने वाले है आप हमारे इस पोस्ट को...

Windows Update  10 May 2020  Feature  

आज हम इस  पोस्ट में 10 May 2020 को Windows के update के फीचर को बताने वाले है आप हमारे इस पोस्ट को पढ़कर Windows को इस्तेमाल करने का ज्यादा आनंद आने वाला है इस बार के अपडेट में कुछ ज्यादा बड़े फीचर तो नहीं आया है लेकिन   जो भी चेंजेस हुए है उम्मीद है आप सभी को  पसंद आएंगे और अगर आप  डेली जीवन में लैपटॉप का प्रयोग करते है तो आपको इनका इस्तेमाल करने में भी काफी ज्यादा अच्छा लगेगा  उसे इस्तेमाल भी काफी ज्यादा करेंगे और अगर आप Windows 10 use करते है तो आप इस पोस्ट को पूरा ध्यान से पढ़कर इस्तेमाल कर सकते है




Windows 10 Features -:


1. Quick Search -: इसमें आपको कुछ ऑप्शन दिए जायेंगे  जिसमे आप मौसम के बारे  जान सकते है Today History के बारे में जान सकते है और आज का ताज़ा समाचार के बारे में भी जान सकते है और कोने  ऑप्शन दिखेगा जिस पर क्लिक  करके आप किसी भी फोटो के बारे जान  है 

2. Virtual Desktop -: Virtual Desktop वो होता है जिसमे हम deside  सकते है की किस desktop पर क्या  है अगर आप को ये नहीं पता की वर्चुअल Desktop क्या है तो जान लीजिये ( इसका प्रयोग आप टास्क बार में एक ऑप्शन दिखेगा Task View उस पर क्लिक  करके वंहा से आप देख सकते है )अब आप Virtual Desktop को  Rename भी कर सकते है 

3. Text Cursor Change -: Path -: Start Button >Setting >Ease of Access>Text Cursor और फिर ऊपर on होगा उसे on कर दे फिर आप जंहा भी कुछ टाइप  करने के लिए Cursor करेंगे वंहा  रंग बदल जायेगा 

4. Mouse Cursor Speed -:इसमें आप माउस कर्सर की स्पीड बदल सकते है बिना Control panel में जाये ये करने के लिए आपको स्टार्ट बटन प्रेस करना है फिर सेटिंग में जाना है  Device पर क्लिक करिये और फिर आपको माउस का ऑप्शन दिखेगा वंहा सबसे ऊपर बढ़ने  का ऑप्शन मिल जायेगा वह से आप फुल कण्ट्रोल कर सकते है फिर आप Mouse Pointer जाकर Pointer का size बढ़ा सकते है 

5. Disk Cleanup -: पुराने विंडोज में जब हम Disk Cleanup का इस्तेमाल करते थे  वंहा हमारा डाउनलोड का फोल्डर डिलीट हो जाता था जिससे हमारा नुकसान हो जाता था और हमारे सारे डाउनलोड किये हुए फाइल डिलीट हो जाते थे लेकिन अब ऐसा नहीं होगा Start Button type ( Disk Cleanup ) वंहा आप देख सकते है डाउनलोड का फोल्डर नहीं दिखेगा | 

6. Smart Cortana -: ये उन लोगो के लिए है जो लोग Cortana का प्रयोग करते है पहले इसमें केवल बोलने का ऑप्शन ही था लेकिन अब टाइप करने का ऑप्शन भी आ गया आप कुछ भी टाइप करके कोर्टाना से पूछ सकते है और अब कोर्टाना को कही भी move कर कर सकते है और आप जो भी सर्च करते है उसे save या delete कर सकते है 
7. Cloud Download -: ये ऑप्शन सभी के लिए usefull है इसमें आप आप देखेंगे की पहले जब हमारा कंप्यूटर ख़राब होता था तो हमें सही करने के लिए एक Bootable pendrive की जरुरत होती थी या फिर Bootable DVD की जरुरत होती थी तभी आप ख़राब कंप्यूटर को सही कर सकते थे लेकिन अब हमें इन चीजों की जरुरत नहीं है कभी भी हमारा कंप्यूटर ख़राब होता है तो बिना किसी Pendrive या DVD के सही कर सकते है  Setting >Update and Security >Recovery >Get Start यंहा से आप अपने कंप्यूटर को रिसेट कर सकते है 
लेकिन आपको अगर पेण्ड्रीवे  जरुरत होगी तो वंहा पर Cloud download का ऑप्शन दिखेगा उसमे आपके कंप्यूटर के लिए जो भी फाइल की जरुरत होगी वो Internet से डाउनलोड होगी

8. Bandwidth control -: इसे update को आप एक समस्या का सुधर कह सकते है या एक आवश्कयता की पूर्ति  सकते है जब हम कंप्यूटर में net connect करते है तो हमारे पास एक limit data स्पीड होती है और data भी लिमिट होता है और हमारा कंप्यूटर जैसे ही नेट पता था वो update होने लगता था लेकिन अब हम अपना पूरा कण्ट्रोल जमा सकते है की कितनी स्पीड से हम ब्राउज़र का इस्तेमाल करना चाहते है और और भी जो चीजे नेट से चलती है उनकी स्पीड को कस्टम कर सकते है 
Start Button>Setting Update and Security>Delibery optimization इसमें Allow Download option को बंद करिये उसके नीचे Advance option जाइये वंहा डाउनलोड सेटिंग में पहले वाले पर टिक कीजिये और निचे अपना स्पीड भरिये (ये वो ऑप्शन है जिसमे आपका कंप्यूटर पीछे से कितनी इस्तेमाल कर सकता है )और निचे वाले ऑप्शन में forground में किस स्पीड से डाटा इस्तेमाल होगा

आइये सीखे सॉफ्टवेयर इंजीनिअर कैसे बने जाने सारी बाते |

9. Microsoft Edge -: ये ब्राउज़र क्रोम ब्राउज़र से काम रैम का इस्तेमल करता है और अधिक स्पीड से चलता है अब आप इसमें chrome Browser का extension इस्तेमाल कर सकते है 

10. Autorestart app -: ये अपडेट जैसे किसी समस्या को ठीक किया गया हो वैसा अपडेट है आप देखते थी जैसे आप किसी एप्लीकेशन  पर कॉम कर रहे होते थे और आपका कंप्यूटर अचानक बंद हो जाता थे और फिर दोबारा से स्टार्ट होने पर आपका एप्लीकेशन बंद हो जाता था और इसके ऊपर हमारा कोई कण्ट्रोल नहीं था लेकिन अब ऐसा नहीं होगा 
Start >Setting >Accounts> Sign in option और फिर निचे आपको Restart app का ऑप्शन दिखेगा उसे on करने से आपका कोई भी एप्लीकेशन बंद नहीं होगा रीस्टार्ट होने पर भी

                                              Thank You 

कोई टिप्पणी नहीं

Please do not enter any spam link in the comments box.

.sticky-ads .sticky-ads-content { overflow: hidden; display: block; position: relative; height: 70px; width: 100%; margin-right: 10px; margin-left: 10px; }