Page Nav

HIDE

Pages

Computer me windows 10 ka full backup kise le

Aaise sikhey windows 10 full Backup kaise kare ? आज इस पोस्ट में मैं बताऊंगा की  Windows 10में backup कैसे लेते है Backup क्या होता है...

Aaise sikhey windows 10 full Backup kaise kare ?


आज इस पोस्ट में मैं बताऊंगा की  Windows 10में backup कैसे लेते है Backup क्या होता है 
बैकअप से क्या फायदा होता है 



1. जैसे आपने अपने कंप्यूटर में कोई सॉफ्टवेयर खरीद कर इनस्टॉल किया है जिसमे key डालनी पार्टी है जिसे Install करने के लिए काफी दिमाग लगाना पड़ता है सबके बस की बात नहीं होती (जैसे -Photoshop , Microsoft Office , Coral Draw ) और भी ढेर सारे है backup से फायदा क्या है जैसे आपने अपने सिस्टम में विंडोज 10 डाला या फिर विंडोज 7 डाला  और आपके सिस्टम में कोई भी दिक्कत आती है तो आप बैकअप की मदद से अपने सिस्टम को पुनः पहले जैसा कर सकते है 
2. बैकअप से दूसरा फायदा यह होता है की जैसे अपने कोई नया कंप्यूटर लिया या लैपटॉप लिया और उसमे नया विंडोज डाला तो वो सिस्टम वैसे के वैसे तो रहेगा नहीं उसमे कुछ सेटिंग करना रहता है अगर आप बैकअप लेते है तो आप को ये सब कुछ सेटिंग नहीं करनी पड़ती सब कुछ बैकअप को रिस्टोर करने के बाद सही हो जाता है 
3. यदि आपका विंडोज कभी क्रॉप्ट हो जाये तो भी आप बैकअप का इस्तेमाल करके फिर से उसे सही कर सकते है | 


Backup kaise karen 


1. सबसे पहले आप स्टार्ट बटन दबाएंगे और फिर control panel सर्च करेंगे और फिर उसे ओपन कर लेंगे उसमे आपको View by का ऑप्शन ऊपर की तरफ कोने में दिखेगा उसमे Large Icon सेलेक्ट होना चाहिए अगर नहीं है तो सेलेक्ट कर लीजिये 
2. अब आपको सबसे ऊपर ही एक ऑप्शन दिखेगा Backup and Restore Windows 7 उस पर क्लिक करेंगे 
3. आपको Create a system Image का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करेंगे एक नयी विंडोज खुल जाएगी उसमे On a hard disk के ऑप्शन में वो डिस्क सेलेक्ट होगी जिसमे आपके Windows का बैकअप जायेगा तो उसमे आप कोई भी ड्राइव सेलेक्ट कर सकते है(जिस भी ड्राइव को आप सेलेक्ट करेंगे उसमे स्पेस होना चाहिए ) सेलेक्ट करने के बाद आप Next पर क्लिक कर सकते है | 
4. अब यंहा पर आपके सिस्टम में कितनी डिस्क है सभी दिखाई देंगी और local disk C जिसमे आपका windows डला हुआ है वो पहले से ही सेलेक्ट होगी और हो सकते  system resevred नाम की भी डिस्क मिल जाये फिर आपके सिस्टम में तीसरी डिस्क दिख रही है और आप उस पर भी मार्क लगा देंगे तो उसका फाई बैकअप हो जायेगा फिर आप Next पर क्लिक करे और फिर start backup पर क्लिक करेंगे तो आपके सिस्टम का बैकअप होने लगेगा 
और अगर आपको लगता है की आपके कंप्यूटर की हार्ड डिस्क ख़राब होने वाली है या आपको अपने कंप्यूटर पर भरोसा नहीं है तो आप एक काम कर सकते है आप कंप्यूटर का जो backup file है उसके किसी External Drive में सेव कर सकते है जैसे USB Drive , Extrnal hard disk बैकअप होने के बाद Yes और No का ऑप्शन दिखेगा आप यंहा पर No पर क्लिक कर दीजिये और close कर दीजिये 
अभी अपने जिस डिस्क में बैकअप लिया होगा उस डिस्क में बैकअप चला गया होगा आप चेक कर सकते है Windows Backup नाम का एक फोल्डर बन गया होगा | अब असली कहानी यही से शुरू होता है की आप इसका इस्तेमाल कब करेंगे Window kharab होने पर कंप्यूटर ख़राब होने पर 
इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको एक Recovery Drive बनानी होगी recovery drive आप DVD का भी बना सकते है और Pendrive का भी बना सकते है मैं यंहा पर Pendrive का बनाऊंगा क्योकि DVD सबके पास नहीं होती लेकिन Pendrive सबके पास होती है | 

Recovery Drive kaise banaye


सबसे पहले आपको एक 8GB या 16GB की पेण्ड्रीवे की जरुरत है 
आप सबसे पहले स्टार्ट बटन को दबाइए और control panel लिखिए और एंटर कीजिये control panel ओपन हो जायेगा 
अब आपको अपनी Pendrive को कंप्यूटर में लगा देंगे control panel में आपको Recovery नाम का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करे उसके बाद सबसे ऊपर का ऑप्शन Create a recovery drive पर क्लिक करने है 
फिर आपको Yes पर क्लिक करना है फिर Next पर क्लिक करिये फिर कुछ समय लगेगा फिर आपने अपने कंप्यूटर में जो Pendrive लगायी है उसका letter दिखगा आप एक बार My computer खोल कर देख सकते है अब आप Pendrive वाले letter को सेलेक्ट करके Next पर क्लिक कर सकते  है और फिर Create पर क्लिक कीजिये अब आपकी Pendrive एक बार format होगी और कुछ Recovery वाली फाइल बनेगी तो इसमें कुछ समय लग सकता है 
पूरा complete होने के बाद finish पर क्लिक करे 
अब आपका सारा काम हो गया 
अब मानिये की हमारा कंप्यूटर ख़राब  गया 
तो आ उसे कैसे पुराने  जैसा करेंगे
सबसे पहले हमें हमारा कंप्यूटर restart करेंगे और Boot ऑप्शन में जाना है अगर आपके सिस्टम का Boot ऑप्शन में जाने का key नहीं पता है तो आप देख सकते है 


अब यह से दो ऑप्शन आते है Boot key दबाते ही उसको उनकी Recovery Pendrive दिखने लगेगी और कुछ लोग Boot key दबाएंगे तो उनके कंप्यूटर पर कोई फर्क ही नहीं पड़ेगा अगर आप उनमे से है तो आप  दोबारा से  कंप्यूटर को रीस्टार्ट कर दे  और फिर आपको अपने कंप्यूटर की BIOS Menu  में आना है BIOS Menu में आने के लिए अपने कंप्यूटर की BIOS key दबानी है हर एक कंप्यूटर की अलग अलग होती है अगर आप को नहीं पता तो आप नीचे लिस्ट में देख सकते है|



जैसे ही आपका  BIOS Menu खुल जाए तो आपको  BIOS Menu Disable  को ढूढना है और उसे Enable  कर देना है ये ऑप्शन आपको  Menu ऑप्शन में मिलेगा |

इसके बाद आपको एक काम और करना है |BIOS के दो Mode होते है पहला   Legacy  होता है और दूसरा  UEFI होता है   तो पहले आप ये चेक कीजिए कि आपका BIOS कौन सा Mode  कौन सा है अगर आपका BIOS Legacy Mode में है तो कुछ नहीं करना है ऐसे ही Save कर देना है Save करने के लिए F10 दबाना है और yes करने को कहेगा तो Yes कर दीजिये  और अगर आपका BIOS Mode UEFI है ( ये ऑप्शन आपको Boot वाले मेनू में मिलेगा ) तो आपको Secure Boot नाम का ऑप्शन और ढूढ़ना है और उसे Disabled करना है | (ये ऑप्शन आपको System Configuration में मिलेगा ) और इसे Save करने के लिए F10 दबाइये और yes करने को कहेगा तो Yes कर दीजिये 
फिर आपको अपने  system की Boot Key दबाना है Boot key  दबाते ही आपका कंप्यूटर Boot हो जायेगा और आपको आपका Pendrive दिख जायेगा और उस Pendrive को सेलेक्ट कीजिये और Enter कीजिये और Trubalsoot वाले ऑप्शन पर ले आइये और एंटर कीजिये फिर system Image Recovery पर लाईये और Enter कीजिये Windows 10 Select कीजिये और Enter कीजिये
अगर आपके कंप्यूटर में एक से ज्यादा Backup file है तो आप select  a system image पर क्लिक करके उसे सेलेक्ट कर सकते है  अगर और फाइल नहीं है तो आप next पर क्लिक कर दीजिये फिर Next पर क्लिक कर दीजिये फिर Finish कर देना है और फिर Yes का ऑप्शन आएगा Yes कर देंगे  फिर आपका Backup Recover होने लगेगा कुछ समय लगेगा Complete होने के बाद Restart  का ऑप्शन आइयेगा उसे Cut कर देंगे फिर आप देखेंगे की हमारा कंप्यूटर जैसे था वैसे हो गया है
ऐसे करके आप अपने कंप्यूटर को पहले जैसा चुटकिओ में बना सकते है |

जरूर पढ़े :- आइये सीखे किसी भी Storage डिवाइस को permanently कैसे Format करे


कोई टिप्पणी नहीं

Please do not enter any spam link in the comments box.

.sticky-ads .sticky-ads-content { overflow: hidden; display: block; position: relative; height: 70px; width: 100%; margin-right: 10px; margin-left: 10px; }