Page Nav

HIDE

Pages

Kisi bhi Storage Device ko permanently kaise Format karen ?

 kisi bhi Storage ko  permanently kaise  Format karen 2021 ? आज हम सीखेंगे किस कैसे हम किसी भी storage device  से अपना Data परमानेंटली कैस...

 kisi bhi Storage ko permanently kaise Format karen 2021 ?

आज हम सीखेंगे किस कैसे हम किसी भी storage device  से अपना Data परमानेंटली कैसे फॉर्मेट कर सकते है चाहे वो Pendrive या Hard disk या फिर SD card हो सब को wipe out कर सकते है complitly मतलब एक ऐसा Data जो दोबारा कभी Recover नहीं किया जा सकता कई बार हमारे पास ऐसी स्थिति आ जाती है जब हमें अपना मोबाइल , लैपटॉप , या फिर Pendrive को बेचना पड़ जाता है और उससे पहले हमारे मन में एक सवाल आता है  की कही जो डाटा हमने फॉर्मेट किया है खरीदने वाला उसे Recover तो नहीं कर लेगा हो सकता है जो आपका Data है वो पर्सनल हो important हो वो सब कही Recover न कर लिया जाये और सामने वाला उसे दुरपयोग तो नहीं कर लेगा ये दर हमेशा लगा रहता है इसी बारे में हम आपको इस पोस्ट में बताने वाले है की कैसे हम किसी भी डाटा को परमानेंटली फॉर्मेट कैसे कर सकते है जिसकी मदद से आप अपने storage parmanently formate कर सकते है
इसके लिए हम यहाँ किसी सॉफ्टवेयर का प्रयोग नहीं करेंगे ये सब हम Command Prompt की मदद से करने वाले है |

कैसे करे




यहाँ पर हम एक Pendrive को फॉर्मेट करने वाले है आपको जो भी format करना है सब के लिए same प्रोसेस होगा | आप जो चाहे इस प्रोसेस को फॉलो करके format कर सकते है |

1. सबसे पहले आपको अपना Pendrive अपने कंप्यूटर में Insert करना है (अगर आप Pendrive से डाटा डिलीट कर देंगे तो भी सामने वाला आपका डाटा recover सकते है जब भी आप किसी भी स्टोरेज से डाटा डिलीट करते हसि तो वह  डिस्क सेक्टर पर लोड हो जाता है वो कम्प्लीट्ली डिलीट नहीं होता उसे Recover किया जा सकता है जब तक सेक्टर पर कोई और डाटा न भर दिया जाये अगर आपकी Pendrive 1TB की है तो आप 1TB डाटा कहा से लाएंगे )
command prompt का जो method होता है वो Zero Write होता है command prompt की मदद से हम डिस्क सेक्टर पर Zero Write किये जाते है जो आपके पुराने डाटा replace कर  देता है उसके बाद कोई भी chance नहीं होता की कोई आपके डाटा को recover कर सके |


2. फिर आपको Command Prompt Admin को ओपन करना है जिसके लिए आपको Windows  + X बटन को प्रेस करना है |
अब आपको डिस्क को Drive letter पता होना चाहिए (जैसे - C , D ,I ) मैं I Drive को लेता हु और इसी Drive को हमें टारगेट करना है (आपका जिस ड्राइव में उसे चुनिए )
3. सबसे पहला कमांड format I : /fs:NTFS /p:1
अब आपको Enter प्रेस करना है
4. फिर आपको  दिखेगा and press enter when ready तो आपको enter प्रेस कर देना है
अब आपके Task perform होना शुरू हो जायेगा | ये आपका 100%तक जायेगा आपके मेमोरी  size पर निर्भर करेगा की कितना समय पूरा होने में लगेगा अगर आप बहुत बड़ी size की hard drive इस्तेमाल कर रहे है तो ज्यादा समय लगेगा
5. 100%कम्पलीट होने के बाद आपको B2D लिखकर फिर आपको Enter करना है
अब अब आपको नीचे Pendrive की total Size दिखाई देगी


कोई टिप्पणी नहीं

Please do not enter any spam link in the comments box.

.sticky-ads .sticky-ads-content { overflow: hidden; display: block; position: relative; height: 70px; width: 100%; margin-right: 10px; margin-left: 10px; }