Software engineer kaise bane jane puri bat दोस्तों जीवन में हर किसी का सपना होता है कि वो पढ़ लिख कर कुछ अच्छी नौकरी प्राप्त कर ले | कोई Eng...
Software engineer kaise bane jane puri bat
Software Enginiar kaise bane ?
1. कंप्यूटर के फिल्ड में बैचलर डिग्री के लिए अप्लाई करे |
कंप्यूटर से रिलेटेड फिल्ड में बैचलर डिग्री के लिए अप्लाई करे जी हाँ अगर आपको Software engineer में इंट्रेस्ट है और आप आगे चलकर इसी फिल्ड में अपना जीवन बनाना चाहते हो तो इसके लिए सबसे पहले आपको बैचलर डिग्री के लिए अप्लाई करना होगा किसी भी कंप्यूटर से रेलेटेड फिल्ड में जैसे BCA , MCA या और भी कोर्स के अप्लाई कर सकते है और यंहा पर आपके पास 12th का मार्कसीट चाहिए तभी आप किसी भी डिग्री के लिए अप्लाई कर सकते है यंहा पर कोई फर्क नहीं पड़ता की 11th या 12th में कौन सा subject लिया था लेकिन आप इसके लिए अप्लाई करते है तो इसके लिए आपको science और Math का होना बहुत जरुरी है तभी आप अप्लाई कर सकते है लेकिन अगर आप ART से है तो आप BCA के सकते है या पहला स्टेप है सॉफ्टवेयर इंजिनीअर बनने के लिए2. कंप्यूटर Programing language सीखे
कंप्यूटर Programing Language अच्छे से सीखे जैसे ही आप किसी भी फिल्ड में आप बैचलर डिग्री के लिए अप्लाई करे है तो वंहा पे आपको कई तरह के कंप्यूटर Programing Language जैसे - C , Java , php , HTML , CSS , Python और भी बहुत सरे कंप्यूटर लैंग्वेज सिखाये जाते है तो ये ध्यान रहे ये सरे लैंग्वेज अच्छी तरह से एक एक कॉंसेप्ट आपको क्लियर होना चाहिए इन्ही कंप्यूटर लैंग्वेज की मदद से आगे जाकर आप एक Software डेवलप करेंगे तभी आप एक Software engineer बन पाएंगे तो ध्यान रहे आपको वह पर आपको कई सरे कंप्यूटर लैंग्वेज सिखाया जाता है तो वो आपको अच्छे से समझना चाहिए तभी आगे जाकर आपको फायदा होगा
3. अपने Programing logic को स्ट्रांग बनाये |
अपने Programing logic को बहुत ही स्ट्रांग बनाना बहुत ही जरुरी है क्योकि जितने भी सॉफ्टवेयर बनाये जाते है वो किसी लॉजिक पर ही बनाये जाते है जब तक आप किसी सॉफ्टवेयर के लिए लॉजिक अप्लाई नहीं करोगे तब तक वो सॉफ्टवेयर Run नहीं करेगा और सॉफ्टवेयर अच्छा नहीं बनता इसके लिए आपका Math बहुत हो अच्छा होना चाहिए तभी आपका लॉजिक अच्छा होगा तो इसके लिए आप किसी बैचलर डिग्री के लिए अप्लाई करते है कंप्यूटर से रेलेटेड फिल्ड में और एक Software engineer बनाना चाहते है तो वहाँ पर एक लॉजिक बुल्डिंग का कोर्स होता है जिसे पढ़कर आप अपने logic bulding को और ज्यादा मजबूत बना सकते है
4. Software बनाने की कोशिश करे |
कंप्यूटर से रेलेटेड प्रोग्रामिंग लैंग्वेज को सीखकर छोटे छोटे Software बनाने की कोशिश करे इससे ये फायदा होगा की जो आपका codeing skils है वो धीरे धीरे इम्प्रूव होगा और आगे जाकर आपको ये भी समझ आ जायेगा की आखिर ये सॉफ्टवेयर कैसे बनता है क्योकि इसकी शुरआत छोटे छोटे सॉफ्टवेयर से हो होता है इसलिये आप कोशिश करे आप प्रोगामिंग जंगगे सीखे डायरेक्ट कोई सॉफ्टवेयर बनाने की कोशिश न करे इसके साथ साथ अगर आप को आगे जाकर एक बेहतर सॉफ्टवेयर इंजीनिअर बनना है तो अपने codeing skils को रोजाना प्रेक्टिस करे इससे आपके कोडिंग स्किल्स में इम्प्रूव होगा और फिर आगे जाकर आप एक प्रोफेसनल सॉफ्टवेयर इंजिनीअर बन सकते है
5. Internship के लिए अप्लाई करे
जैसे ही आप छोटे मोठे सॉफ्टवेयर बनाना सिख लेते है तो आप इंट्रान्सिप के लिए किसी भी कम्पनी में अप्लाई कर सकते है इसका या फायदा होगा की वह पर आपको सैलरी भी मिलेगी और साथ साथ अपने स्किल्स को इम्प्रूव भी कर सकते हो और आपको ये भी पता चल जायेगा की आखिर में कैसे काम किया जाता है और एक सॉफ्टवेयर किस तरह बनता है तो ये जरुरी है की आप बैचलर डिग्री के बाद इंटर्नशिप में अप्लाई करे कम से कम एक साल के लिए
जरूर पढ़े -: आइये कंप्यूटर में स्क्रीन record करना सीखे |
6. MCA के लिए अप्लाई करे
इसके बाद आप MCA के लिए अप्लाई करे एक प्रोफेसनल सॉफ्टवेयर इंजिनीअर बनना चाहते है इससे ये फायदा होगा की यंहा आपको 80% ये सिखाया जाता है की कैसे एक सॉफ्टवेयर बनाया जाता है और कैसे काम किया जाता है
जैसे ही आप MCA कम्पलीट कर लेते है फिर आप किसी भी सॉफ्टवेयर कम्पनी में जाकर engineering के लिए अप्लाई कर सकते है और इस तरह आप एक Software engineer बन सकते है
तो दोस्तों अगर आप एक Software engineer बनना चाहते है तो आपको ये सरे स्टेप फॉलो करने होंगे |
All step send me my email
जवाब देंहटाएं