Page Nav

HIDE

Pages

Pendrive ke icon par apna photo kaise lagaye ?

Pendrive पर अपना फोटो कैसे लगाए  Pendrive का आइकॉन कैसे बदले  हेलो दोस्तों आज के इस नए और फ्रेस पोस्ट में आपका स्वागत है आज के इस पोस्ट मे...

Pendrive पर अपना फोटो कैसे लगाए 

Pendrive का आइकॉन कैसे बदले 

हेलो दोस्तों आज के इस नए और फ्रेस पोस्ट में आपका स्वागत है आज के इस पोस्ट में मैं बताऊंगा की कैसे आप अपनी पेण्ड्रीवे पर Icon के तौर पर अपना फोटो लगा सकते है दोस्तों अगर देखा जाये तो pendrive हमारे आउटसोर्स डाटा को कैरी करने का बहुत ही अच्छा साधन होता है लेकिन कभी कभी होता ये है की एक से ज्यादा Pendrive जब किसी के पास होती है या आपके दोस्त के पास आपके Pendrive के जैसे ही Pendrive है तो अपनी पेण्ड्रीवे को पहचान करने में बहुत परेशानी होती है और कभी कभी अदला बदली भी हो जाती है लेकिन एक ऐसा तरीका है जिससे आप अपने Pendrive पर फोटो लगा सकते है और जब आप अपने कंप्यूटर में वो Pendrive को लगाएंगे तो वंहा पर आपका photo दिखाई देगा और इससे आपकी pendrive अदला बदली नहीं होगी
तो इस पोस्ट में हम सीखेंगे की कैसे हम अपने Pendrive पर अपना ही फोटो icon की तरह लगा सकते है ये ट्रिक आपके बहुत काम का है इसिलए आप इस पोस्ट को पूरा पढ़िए और जानिए की ये हम कैसे कर सकते है

जरूर पढ़े -: 32 बिट और 64 बिट में अंतर जाने |

 1.  Pendrive में Icon सेट करने के लिए सबसे पहले  हमारे पास एक फोटो होना चाहिए और उस photo पर जाइये और उस पर right क्लिक करिये वंहा  आपको Open with का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक कीजिये और  फिर आपको Paint का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करिये क्लिक करने पर आपका फोटो paint एप्लीकेशन में open हो जाइएगा

Photo (Right click )>Open with >Paint 


2. अब फोटो को आइकॉन में बदलने के लिए पहले फोटो की Crop करना  इसके लिए आपको Select ऑप्शन पर जाना  all select पर क्लिक करना है जब आपका Photo सेलेक्ट  तो  इसके बाद Crop पर क्लिक करना है और फिर आपको फोटो को चौकोर सेलेक्ट करना है और फिर से crop पर क्लिक करना है और अब इस Photo सेव करने के लिए आपको ऊपर File पर क्लिक करना है और save as पर क्लिक करना है अब आपको save करते समय उसके Save as type change करना है उसके लिए आपको उस  क्लिक करना है और ये  (24 bit Bitmap (*.bmp;*,dib ) )वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है और फिर आपको file name में 1 लिखेंगे और उसे वही पर save करना है जहा पहले वाली Photo थी अब वंहा  पर  दो Photo दिखाई देगा उसमे से पहले वाली फोटो तो delete कर देना है



3. उसके बाद आपको Notpad को open करना है और यंहा पर छोटी सी Autorun फाइल बनाएंगे आपको नीचे वाला word टाइप करना है
[autorun]
icon=फाइल नाम मैंने 1 save किये था इसलिए वंहा पर 1 रहेगा उसके बाद ये (.) रहेगा | फिर क्योकि हमने फाइल को bmp में save था इसलिए bmp लिखेंगे

4. अब इस फाइल हो save करने के लिए फाइल में जाना है और save as पर क्लिक करना है और इस फाइल का नाम autorun.inf से उसी फोल्डर में save करेंगे जंहा पर फोटो को save किया था लेकिन ध्यान रहे अबकी बार save as type में all file  सेलेक्ट करना है



 ये भी जाने -:Command की मदद से Windows activate कैसे करे

5. फिर आप देखेंगे की वंहा पर एक autorun नाम से फाइल  जाएगी
अब इन दोनों फाइलों को copy करेंगे और अपनी Pendrive में जाकर Past कर देना है
अब आपको एक बार अपना कंप्यूटर Refresh देना है और फिर अपने कंप्यूटर से Pendrive की निकल लेना है
और फिर से आपको अपने कंप्यूटर में Pendrive को लगा देना है
अब आपकी Pendrive पर आपकी photo दिखाई देगी
इस तरह आप अपनी Pendrive पर फोटो लगा सकते है
उम्मीद करता हु दोस्तों आपको ये पोस्ट पसंद आयी होगी


कोई टिप्पणी नहीं

Please do not enter any spam link in the comments box.

.sticky-ads .sticky-ads-content { overflow: hidden; display: block; position: relative; height: 70px; width: 100%; margin-right: 10px; margin-left: 10px; }