Page Nav

HIDE

Pages

Command ki madad se Windows 10 ko Parmanently activate kaise karen ?

Windows को कैसे Active करते है  है   Hello दोस्तों हमारे इस नए पोस्ट में आपका स्वागत है आज हम आपको सिखायेंगे की कैसे आप Windows 10 को  ...

Windows को कैसे Active करते है  है  


Hello दोस्तों हमारे इस नए पोस्ट में आपका स्वागत है आज हम आपको सिखायेंगे की कैसे आप Windows 10 को  बहुत ही आसानी से command की मदद से Active  कर सकते  है तो चलिए दोस्तों तैयार हो जाइये आज कुछ नया सिखने के लिए 

 Windows को Command से  कैसे Activate करे

windows को activate करने के लिए सबसे पहले आपके पास एक Product key होनी चाहिए तभी आप command की मदद से अपने विंडोज को एक्टिव कर सकते है और अगर आपके पास वो Product key नहीं है तो आप Simply Google Chrome से ले सकते है जिसके लिए आपको Google Chrome के search बार में  Windows 10 Product key टाइप करना है और वंहा से आप अपने विंडोज के हिसाब से product key को कॉपी कर लीजिये या कही नोट कर लीजिये | (अगर आप ये चेक करना नहीं जानते की आपका कौन सा विंडोज इस्तेमाल करते है तो आप अपने File Explolar में जाये और  This PC पर Right क्लिक करके उसके Properties में चले जाइये  वंहा पर आपको मिल जायेगा )




 ये तरीका 100% काम करेगा Microsoft खुद आपको अनुमति  देता है की आप उसके Product को इस्तेमाल करे
विंडोज को Command Prompt के मदद से Active करने के लिए सबसे पहले आप अपने कंप्यूटर में Command Prompt को ओपन कर लीजिये | लेकिन  ध्यान रहे आप command Prompt को Run as Administrator पर आपने करेंगे|
और आप जब ये काम कर रहे हो तो आपके कंप्यूटर में नेट conectivity होनी चाहिए क्योकि जो भी हम यंहा पर करने वाले है वो सब इंटरनेट से होगा
आपको सबसे पहला कमांड slmgr /ipk (ipk के बाद एक स्पेस देकर अपना product key टाइप कीजिये )और फिर enter कीजिये 
Enter Press करने के बाद आपको कुछ देर इंतजार करना है कुछ देर बाद आपके सामने एकWindoes Script Host नाम की  विंडो ओपन होगी उसमे आपको OK पर क्लिक करना है फिर आपको दूसरा कमांड टाइप करना  है|
दूसरा कमांड slmgr /skms kms8.msguides.com टाइप करना है फिर Enter  करना है यहां फिर अपने जो प्रोडक्ट keyइस्तेमाल की है  वो kms server पर अपलोड होगा जब आप इंटर करेंगे तो आपके सामने कुछ देर बाद एक विंडो खुलेगी उस विंडो में  से एक मैसेज आयेगा
उस विंडो को OK  करना  है और फिर आपको तीसरी कमांड को टाइप करेंगे |तीसरा कमांड slmgr /ato टाइप करना है और फिर इंटर कर देना है
कुछ देर बाद फिर से एक विंडो ओपन होगी जो आपको आपका विंडोज एक्टिवेट का मैसेज देगी और आपका हो जाएगा |

तो दोस्तो इस तरह आप कमांड की मदद से अपने कंप्यूटर में विंडोज एक्टिवेट कर सकते है
          

कोई टिप्पणी नहीं

Please do not enter any spam link in the comments box.

.sticky-ads .sticky-ads-content { overflow: hidden; display: block; position: relative; height: 70px; width: 100%; margin-right: 10px; margin-left: 10px; }