Mobile ki screen computer me Mirrorr kaise karen ? हेलो दोस्तों आज मैं बहुत ही मजेदार टिप्स आया हु जिससे आपके मोबाइल फ़ोन का स्क्रीन अपन...
Mobile ki screen computer me Mirrorr kaise karen ?
हेलो दोस्तों आज मैं बहुत ही मजेदार टिप्स आया हु जिससे आपके मोबाइल फ़ोन का स्क्रीन अपने लैपटॉप या कंप्यूटर पर देख सकते है जो भी हम मोबाइल फ़ोन में करते है वही लाइव आपको आपके लैपटॉप या फिर कंप्यूटर में दिखता है
जब भी हम अपने फ़ोन को इस्तेमाल करते है या कोई एप्लीकेशन रन करते है या फिर कोई भी चीज अपने मोबाइल में करेंगे वह आपके PC में शो करता है | तो ये कैसे करना है आज मैं यही बताने वाला हु तो तैयार हो तैयार हो जाइये दोस्तों ये धासु ट्रिक सिखने के लिए |
हेलो दोस्तों आज मैं बहुत ही मजेदार टिप्स आया हु जिससे आपके मोबाइल फ़ोन का स्क्रीन अपने लैपटॉप या कंप्यूटर पर देख सकते है जो भी हम मोबाइल फ़ोन में करते है वही लाइव आपको आपके लैपटॉप या फिर कंप्यूटर में दिखता है
जब भी हम अपने फ़ोन को इस्तेमाल करते है या कोई एप्लीकेशन रन करते है या फिर कोई भी चीज अपने मोबाइल में करेंगे वह आपके PC में शो करता है | तो ये कैसे करना है आज मैं यही बताने वाला हु तो तैयार हो तैयार हो जाइये दोस्तों ये धासु ट्रिक सिखने के लिए |
1. सबसे पहले आपको अपने फ़ोन में Play stor को ओपन करना है और वहा सर्च बार में ApowMirror-Mirror&Control टाइप करना है और आपको डाउनलोड करना है आप इस को डाउनलोड करना है |
2. और फिर आपको अपने फ़ोन में उसे ओपन करना है तो आपको फ़ोन में एक मोबाइल और एक कंप्यूटर का चित्र दिखायी देगा |
3. उसके बाद आपको अपने लैपटॉप या फिर कंप्यूटर में जाना है और उसमे में इसी एप्लीकेशन को डाउनलोड करना है जिसके लिए आपको अपने लैपटॉप या कंप्यूटर के किसी भी ब्राउज़र में जाना है और वहा सर्च बार में ApowMirror टाइप करना है वहा से भी आप इस Application को डाउनलोड कर सकते है |
और फिर आपको सामान्य रूप से इनस्टॉल कर लेना है
उसके बाद आपको इसे अपने कंप्यूटर में ओपन करना है फिर आपको तीन ऑप्शन दिखेंगे अगर आप Gest है तो आपको काम लाभ मिलेगा
लेकिन अगर आपके पास VIP अकाउंट है तो आप और भी ज्यादा फीचर्स का लाभ ले सकते है
फिर आपको उसे कट कर देना है
यदि आपका फ़ोन Android है तो android पर क्लिक कर लीजिये और यदि IOS या Apple का फ़ोन है तो IOS पर क्लिक कर लीजिये |
यहाँ पर आपको दोनों फ़ोन्स के लिए ऑप्शन मिल जाता है आप उसमे से अपने फ़ोन के अनुसार क्लिक कर सकते है
लेकिन आपको एक खास बात का ध्यान रखना है (आपके कंप्यूटर और मोबाइल फ़ोन का नेटवर्क Same होना चाहिए या एक ही Wi-Fi से connected होना चाहिए | )
तभी ये ट्रिक काम करेगी और स्क्रीन मिर्रोरिंग होगा |
5. फिर आपको अपने मोबाइल में देखना है उसमे निचे की तरफ आपको तीन ऑप्शन दिखेगा उसमे से आपको बीच वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है ओके बाद आपका फ़ोन search करना सुरु कर देगा (लेकिन हाँ सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर में उस एप्लीकेशन को ओपन किया होना चाहिए )
फिर आपको कुछ देर बाद आपको Apowersoftलिखा दिखाई देगा
फिर आपको उस पर क्लिक कर देना है
6. फिर आपको दो ऑप्शन दिखाई देगा (अगर आप अपने मोबाइल फ़ोन को अपने कंप्यूटर में मिरर या देखना चाहते है तो आप Phone Screen Mirroring पर क्लिक करना है लेकिन यदि आप अपने कंप्यूटर की स्क्रीन को अपने फ़ोन में देखना चाहते है तो आपको
Computer screen मिर्रोरिंग पर क्लिक कर देना है )
मैं आपको अपने फ़ोन की स्क्रीन कंप्यूटर में मिरर करना बताऊंगा अगर आप कंप्यूटर Screen Mirroring करना चाहते है तो अप्प वो भी कर सकते है उसका भी शामे प्रोसेस है
जब आप फ़ोन वाले पर क्लिक करेंगे तो आपके कंप्यूटर में कुछ शो होगा और आपके फ़ोन में एक मैसेज शो होगा उसमे Start Now लिखा होगा उस पर आपको क्लिक आकर देना है
फिर आपके कंप्यूटर में letter button पर क्लिक करना है फिर अपने मोबाइल में उस एप्लीकेशन को होम या बीच वाले Button से कट कर देना है
फिर आपके फ़ोन के screen की सभी चीजे आपके कंप्यूटर में मोबाइल की तरह दिखाई देगा |
इस तरह आप कंप्यूटर या फिर लैपटॉप में स्क्रीन मिर्रोरिंग कर सकते है बहुत ही आसानी से
कोई टिप्पणी नहीं
Please do not enter any spam link in the comments box.