Apne phone ke cammere ko remotely access kaise karen ? ऐसा करने के लिए एक मोबाइल एक लैपटॉप की आवश्कयता है कई बार ऐसा होता है कि हम सोच...
Apne phone ke cammere ko remotely access kaise karen ?
ऐसा करने के लिए एक मोबाइल एक लैपटॉप की आवश्कयता है
तो आज हम इसी टॉपिक पर बात करने वाले है |इस पूरे स्टेप को पढ़कर आप ऐसा महसूस करेंगे कि है हमें कुछ ज्ञान है कंप्यूटर के बारे में |और यदि आप हमारे पूरे ब्लॉग को पढ़ते है तो आप कंप्यूटर में मास्टर बं सकते है|तो चलिए सुरु करते है अपने फोन को सीसीटीवी 📷 की तरह इस्तेमाल करना|
1. सबसे पहले तो आपको अपने फोन में एक एप्लीकेशन डाउनलोड करके इंस्टॉल करना है | जिसका नाम DroidCam है
इसके बाद आपको अपने कंप्यूटर पर जाना है। और उसमे भी वही एप्लीकेशन (Droid cam app) डाउनलोड करना है।
2. अब सबसे पहले अपने के में उस अप को ओपन करना है और वहां पर आपको एक आईपी दिखेगी।
3. अब आपको अपने कंप्यूटर उस एप्लीकेशन Droidcam को ओपन करना है और वह पर आपको उस आईपी को इंटर (केवल अंक को दशमलव के साथ ) करना है।
4. और फिर मोबाइल में Droidcam Port को अपने कंप्यूटर में आईपी के नीचे वाले बॉक्स में टाइप करना है।
5. अब ओके पर क्लिक करना है |
अब आप अपने फोन को वह रख सकते है जहां का वीडियो आपको देखना है |
इस तरह आप घर में बैठे- बैठे एक सीसीटीवी कैमरा बना सकत है |
और इस तरह आप अपने कैमरे को कंप्यूटर से मनाग कर सकते है |
6. और अगर आप इसे बंद करना चाहते है | तो आपको इस कट कर देना है
और एक बात ये आईपी जितनी बार आप ये प्रोसेस करेंगे | बदलती रहेगी । और आप अगर विडियो के आवाज की सुनना चाहते है तो वीडियो के बगल लिखे voice के सामने डिब्बे पर क्लिक कर देना है |
अब आपको वीडियो के साथ वहां की आवाज भी सुनाई देगी |जहां पर मोबाइल रहेगी |
अब आप अपने दोस्तों को भी बताइये की आपने कैसे किया ये सब स्टेप जिससे वो भी इस का लाभ उठा सके |
ऐसा कब करें ?
यदि हमारे कंप्यूटर का कैमरा ख़राब हो या फिर ओपन नहीं हो रहा है |इ स्थिति में इस प्रोसेस को फॉलो कर सकते है | या अगर आपके घर या दुकान में कैमरा नहीं लगा है | तो आप इसे अपने घर के बाहर कही सुरक्षित स्थान पर रख दे और अगर आपके घर के बहार कोई आता है तो आप उसे घर के अंदर बैठे बैठे देख सकते है कि कौन है
Thank you
अगर आप कंप्यूटर की कुछ और टिप्स सीखना चाहते है तो दिए गए लिंक पर क्लिक करे
अब आप अपने दोस्तों को भी बताइये की आपने कैसे किया ये सब स्टेप जिससे वो भी इस का लाभ उठा सके |
ऐसा कब करें ?
यदि हमारे कंप्यूटर का कैमरा ख़राब हो या फिर ओपन नहीं हो रहा है |इ स्थिति में इस प्रोसेस को फॉलो कर सकते है | या अगर आपके घर या दुकान में कैमरा नहीं लगा है | तो आप इसे अपने घर के बाहर कही सुरक्षित स्थान पर रख दे और अगर आपके घर के बहार कोई आता है तो आप उसे घर के अंदर बैठे बैठे देख सकते है कि कौन है
Thank you
अगर आप कंप्यूटर की कुछ और टिप्स सीखना चाहते है तो दिए गए लिंक पर क्लिक करे
कोई टिप्पणी नहीं
Please do not enter any spam link in the comments box.