kali Linux kya hai ? काली लिनक्स ये वही सिस्टम है जिसे प्रोफ़ेशनल लोग इस्तेमाल करते है जिस प्रकार आम लोगो के system में Windows पड़ी होती...
kali Linux kya hai ?
काली लिनक्स ये वही सिस्टम है जिसे प्रोफ़ेशनल लोग इस्तेमाल करते है जिस प्रकार आम लोगो के system में Windows पड़ी होती है उसी तरह प्रोफ़ेशनल के कंप्यूटर में windows की जगह Kali Linux पड़ी होती है Kali Linux का use normal लोग नहीं कर सकते क्योंकि इसमें काफी काम कोडिंग के द्वारा किया जाता है इसलिए नॉर्मल लोगो के लिए ये बहुत कठिन हैkali Linux kaise install karen ?
चलिए install करना सीखते है ये विंडोज नहीं है तो आसानी से install हो जायेगा इसलिए ध्यान से करियेअगर आप ध्यान से नहीं देखेंगे तो आप कुछ गलती कर देंगे
1. सबसे पहले कोई ब्राउज़र आपने कर लेंगे जैसे - Chrome , firfox opera वहाँ से Kali Linux सर्च करिये वहाँ सबसे ऊपर वाली लिंक पर क्लिक करिये और वहाँ से डाउनलोड कर लीजिये
2. फाइल डाउनलोड करने के बाद उसे Pendrive में Bootable कर लेना है जिसके लिए आपको एक सॉफ्टवेयर की जरुरत है जिसके लिए आपको ब्राउज़र पर जाना है और वंहा से Rufus सर्च करना है और पहली लिंक करने के बाद नीचे जाना है वंहा डाउनलोड का ऑप्शन दिखाई डाउनलोड कर लेना है |
3. जब Rufus सॉफ्टवेयर डाउनलोड हो जाये तो उस पर Right क्लिक करना है और Run as Administater पर क्लिक करना है और Yes पर क्लिक करना है | अब अपनी Pendrive को कंप्यूटर में कनेक्ट कर देंगे (यदि आपके Pendrive में कोई Personal डाटा है तो उसे कही कॉपी कर लीजिये क्योकि Boot करने से Pendrive Format हो जाती है )
4. और फिर सेलेक्ट पर क्लिक कीजिये और अपनी kali Linux सेलेक्ट कर लीजिये फिर आपको निचे Partition ऑप्शन में में दो ऑप्शन होंगे जिसमे से आपको अपने कंप्यूटर के हिसाब से सेलेक्ट करना है कैसे कैसे जानेंगे की क्या सेलेक्ट करना है जिसके लिए आपको ये पथ को फॉलो करना है (Start button search कीजिये computer management >Disk management >Disk 0 पर Right click >Properties >Volumes >Partition style में आपको में आपको दिखाई देगा
और कम्प्यूटर में BIOS मोड में जाना है जसके लिए आपको ये बटन दबाना है (Acer>F2 , HP>F10 , Dell>F12) BIOS MODE में जाने के बाद आपको Boot ऑप्शन पर क्लिक करना है वहाँ Bootable Pendrive दिखेगा को ऊपर कर देना है जिसके लिए Edit करना है
6. अब आपको कंप्यूटर को Restart करना है और अपने कंप्यूटर के हिसाब से Bootable key दबाते रहने है (acer.F12 , HP>F9 , Dell>F12)
7.अब आपको Kali Linux की इंस्टॉलेशन फाइल दिखेगी जिसमे आपको graphical Installetion सेलेक्ट करना है और एंटर कर देना है अब आपको कुछ समय बाद आपका माउस काम करना स्टार्ट कर देगा और वंहा आपको Language सेलेक्ट करना है और Continue पर क्लिक करना है फिर कंट्री सेलेक्ट करना है इंडिया और कंटिन्यू पर क्लिक करना है फिर कीबोर्ड की language सेलेक्ट करना है वह आपको अमेरिकन इंग्लिश सेलेक्ट करना है
फिर कुछ देर सब कुछ detect करेगा फिर आपको बिना किसी बदलाव किये कंटिन्यू पर क्लिक करना है
8. फिर आपको कई ऑप्शन दिखाई देगा उसमे से Do not configure वाला ऑप्शन सेलेक्ट करना है और कंटिन्यू कर देना है
फिर आपको Host name में Kali डालना है फिर कंटिन्यू पर क्लिक कीजिये फिर आपसे यूजर नाम डाल सकते है और कंटिन्यू कर सकते है लेकिन जो भी डालिये उसमे कोई स्पेस नहीं होगा सभी अक्षर छोटे होंगे फिर कंटिन्यू करना है फिर accout नाम में काली डालना है और फिर कंटिन्यू कर देना है फिर आपको password अपने हिसाब से डालना है (आपको यूजर नेम और पासवर्ड याद रखना है )और कंटिन्यू कर दीजिये
9. फिर आपको कुछ देर इंतजार करना है फिर partition करने हो कहेगा उसमे आपको Menual वाला ऑप्शन सेलेस्ट करना है और कंटिन्यू कर देना है
10. अगर आपके कंप्यूटर में 3 - 4 partiton दिख रहे है तो आपको उसमे एक पार्टीशन कुछ MB में होगा उस MB वाले पार्टीशन को सेलेक्ट कीजिये और एंटर कीजिये और वह आपको Delete partition का ऑप्शन दिखेगा उसे सेलेक्ट कीजिये हुए एंटर कीजिये
अब आपको कोई एक पार्टीशन सेलेक्ट करना है जो कुछ GB का हो सेलेक्ट करना है और एंटर करना है और उसे भी डिलीट कर देना है फिर आपको उसी पार्टीशन पर दोबारा एंटर करना करना है और Create New Partiton करना है फिर आपको Size डालना है करीब 10GB और एंटर करना है और फिर आपको Beginning करना है और कंटिन्यू करना है और पहिए use as a पर एंटर करना है फिर आपको Swap area सेलेक्ट करना है और एंटर करना है उसके बाद फिर एंटर करना है
फिर आपको Done setting वाले को सेलेक्ट करना है और एंटर कर देना है इसके बाद फिर आपको वही पार्टीशन दिखाई देंगे उसमे से आपको किसी पार्टीशन के सामने Free Space लिखा दिखाई देगा उस पर आना है और इंटर करिये create New पार्टीशन पर क्लिक करना है फिर उसकी Size जीतिनि है उतनी ही रहने दीजिये फिर आपको use as वाला ऑप्शन क्लिक करके एंटर करना है फिर आपको सबसे ऊपर ऑप्शन पर सेलेक्ट करना है और एंटर करना है
फिर आपको Mount Point पर क्लिक करना है पर फिर सबसे ऊपर वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है
फिर आपको सबसे नीचे ऑप्शन Done Setting वाले पर क्लिक करना है और इंटर करना है
अब आपको फिर से वही कई पार्टीशन दिखाई देगा उसमे सबसे नीचे Finish Partitioning वाले पर क्लिक करना है और कंटिन्यू करना है फिर आपको Yes और No का ऑप्शन दिखाई देगा उसमे Yes करना है और कंटिन्यू करना है
फिर आपको कुछ देर इंतजार करना है
फिर फिर आपको yes पर क्लिक करना है और कंटिन्यू करना है
फिर आपको mark लगाने का ऑप्शन आएगा तो आपको सब पर mark लगा देना है और काली वाले पर आकर कंटिन्यू कर देना है
फिर कुछ समय बाद yes / No का ऑप्शन आएगा उसमे से आपको Yes पर क्लिक करना है और कंटिन्यू करना है
फिर आपको दो ऑप्शन दिखेगा उसमे से /dev/sda पर क्लिक करना है फिर कंटिन्यू करना है
ये लास्ट प्रोसेस है इसके बाद आपके सामने compleate Installetion का massage देगा और कंटिन्यू पर क्लिक करना है
फिर आपका सिस्टम ऑफ होकर ऑन होगा फिर आपके सामने एक लोगो दिखेगा फिर आपको user name और Password टाइप करना है और Login करना है फिर आपके सामने काली लिनक्स ओपन हो जायेगा |
Thank you
कोई टिप्पणी नहीं
Please do not enter any spam link in the comments box.