12 tips jiski madad se slow computer ko fast kar kakte hai 1. Startup kaise karen ? कई बार लोग सिस्टम पर स्टार्ट उप प्रोग्राम्स को ...
12 tips jiski madad se slow computer ko fast kar kakte hai
1. Startup kaise karen ?
कई बार लोग सिस्टम पर स्टार्ट उप प्रोग्राम्स को ज्यादा इनस्टॉल कर लेते है ऐसा करने से कंप्यूटर की स्पीड काम हो जाती है जिन लोगो को स्टार्ट अप के बारे में नहीं पता उन्हें बताते चले कि( यह एक ऐसा प्रोग्राम होता है जो कंप्यूटर के आन होने पर Automaticaly स्टार्ट हो जाते है उसी प्रोग्राम हो स्टार्ट अप प्रोग्राम कहते है )इसमें कई विजेट्स जैसे एनालॉग क्लॉक , स्क्रीन न्यूज़ फीड , जी - टाक , स्काइप , बिट टोरेंट जैसे प्रोग्राम शामिल होते है जिन्हे यूजर्स अक्सर इस्तेमाल करते है1. Kaise install karen ?
- स्टार्ट मेनू पर जाये और रन कमांड चुने या फिर " Windows key + R " क्लिक करना है
- जो विंडो ओपन होगी उसमे "msconfig" लिखकर एंटर कर देना है
- यहाँ से स्टार्ट अप (start up) टैब पर क्लिक करना है अब जिस प्रोग्राम्स का इस्तेमाल नहीं करना है उन्हें लिस्ट से हटा दे
2. C Drive ko jyada se jyada khali rakhey
कंप्यूटर में C ड्राइव सबसे जरुरी ड्राइव होती है हार्ड डिस्क के इस हिस्से में सभी जरुरी सॉफ्टवेयर रहते है जिनके बिना आपका सिस्टम चल नहीं सकता इस ड्राइव में ज्यादा डाटा न रखे और जो सॉफ्टवेयर जरुरी न हो उन्हें इस ड्राइव में न रखे उसे किसी और ड्राइव में इनस्टॉल करे
और किसी में प्रकार का प्रसनल डाटा जैसे (फोटो , वीडियो सांग आदि )इस ड्राइव न रखे
3. Computer gaming ke liye grafic driver download kare
अगर आप HD गेमिंग के शौकीन है तो थोड़ा सा तकनिकी , लेकिन काम का उपाय आपके स्लो PC को फ़ास्ट कर सकता है गेमर्स के लिए सबसे जरुरी है कि वो अपने PC के ड्राइवर अपग्रेड करते रहे ड्राइवर्स दो खास प्रोग्राम होते है जो किसी हार्डवेयर को चलाने का काम करते है PC खरीदते समय जो ड्राइवर्स आते है वो कुछ समय बाद पुराने हो जाते है
अपने हार्डवेयर के हिसाब से किसी वेंडर से ड्राइवर अपडेट किये जा सकते है
PC में AMD , nVidia या intel जिसका भी ग्राफिक प्रोसेसर हो उसके हिसाब से वेंडर से ड्राइवर को अपग्रेड करवा ले ऐसे में गेम खेलते समय कभी भी PC हैंग नहीं होगा
4. Ek se jyada antivirus na rakhey
आज के ज़माने में वायरस के कारण एंटीवायरस जरुरी है लेकिन PC के हिसाब से सिर्फ एक रजिस्टर्ड एंटीवायरस ही काफी रहता है ऐसे में दो प्रोग्राम या अलग के कोई फायरवाल प्रोग्राम इनस्टॉल करने पर PC स्लो हो जाता है ऐसे में दो प्रोग्राम एक साथ काम करने से स्पीड काम हो सकता है
5. Crypt file ko scann karen
कंप्यूटर का ऑपरेटिंग सिस्टम हमेशा PC की सिस्टम फाइल्स में बदलाव करता रहता है इनमे कई फाइल्स यूज़र्स के काम की नहीं होती लेकिन फिर भी सिस्टम में जगह घेरे रहती है ऐसे फाइल्स को डिलीट कर देना चाहिए या फिर रिपेयर किया जा सकता है
6. Hardware ka dhyan rakhey
अगर आपका पीसी बहुत पुराना हो चूका है तो उसकी स्पीड बढ़ने के लिए उसका हार्डवेयर बदलना भी जौरी हो जाएगा मतलब पीसी के रैम बढ़ाई जा सकती है केवल बदला जा सकते हिअ कई बार ज्यादा पुराने पीसी में पोर्ट्स जैम हो जाते है अगर बार बार पीसी हैंग हो रहा है तो किसी टेक्नीशियन को बुला कर हार्डवेयर की जांच करवा ले एक बार सॉफ्टवेयर की भी जांच कर ले मतलब अगर windows XP इस्तेमाल कर रहे है तो Windows 7 ,या 8 डाल कर चेक कर सकते है
7. Desktop par kam icon rakhey
अगर आप पीसी की स्पीड बूस्ट करना चाहे तो इसके लिए जरुरी है की अपना डेस्कटॉप साफ रखे जितनी ही ज्यादा फाइल डेस्कटोप पर सेव होंगी उतनी ही ज्यादा मेमोरी में स्पेस भरी रहेगी क्योकि डेस्कटॉप हमेशा काम करता रहता है डेस्कटॉप पर सेव की हुई फाइल्स कंप्यूटर में c ड्राइव में हिस्सा बना कर उसमे रख सकते है
8. Rajisterd antivirus istemal karen
इंटरनेट को मदद से पीसी में ढेरो एंटीवायरस या मालवेयर आ जाते है इनकी वजह से पीसी की स्पीड काम हो जाती है
इसके लिए हमेशा एक रजिस्टर्ड एंटीवायरस का इस्तेमाल किया जाना चाहिए और हर हप्ते या महीने फुल ;पीसी को स्कैन करना जरुरी है
9. Bekar software ko hata de
पीसी में ऐसे कई सॉफ्टवेर सेव रहते है जिसकी उपयोग कभी नहीं किया जाता और ये मेमोरी घेरे रहते है अगर पीसी की इंटरनल मेमोरी काम है तो ऐसे सॉफ्टवेयर को हटा दे इसी के साथ अगर एनीमेशन इनफैक्ट या विसुअल का इस्तेमाल कर रहे है और लाइव स्क्रीन सेवर जैसी चीजे पसंद है तो ये भी पीसी को धीमा करते है अगर आपके पीसी की मेमोरी काम है तो इनका इस्तेमाल काम करे
10. Disk cleanup
जब हम इंटनेट इस्तेमाल करते है तो हमारे कंप्यूटर में बहुत ऐसी अनचाही फाइल्स सेव हो जाती है जिनके बारे में हमें पता नहीं होता ऐसी फाइल्स कंप्यूटर की हार्ड डिक्स में पड़ी रहती है और कंप्यूटर को स्लो करती रहती है इन फाइल में टेम्पररी फाइल्स , cache जैसी फाइल होती है इन फाइलों को डिलीट करने के लिए कंप्यूटर में जा कर जनरल सेटिंग ने जाना है वंहा पर डिस्क क्लीन् अप का ऑप्शन आएगा इस ऑप्शन पर क्लिक करे उसके बाद कंप्यूटर की सारी फाइल्स के फोल्डर खुल जायेंगे और उनको सेलेक्ट करके डिलीट कर देना चाहिए ऐसा करने से सिस्टम की सारी फाइल डिलीट हो जाएँगी और आपका सिस्टम की स्पीड बढ़ जाएगी
11. Recycle Bin
जब घर में कूड़ा हो जाता है तो हम उसे कूड़ेदान में दाल देते है लेकिन हम अपने कंप्यूटर में अक्सर फाइल डिलीट तो कर देते है लेकिन हम उसे Recycle Bin से डिलीट करना भूल जाते है इससे वो फाइल्स हमारे सिस्टम में पड़ी रहती है Recycle Bin से फाइल्स डिलीट होने के बाद असल में फाइल कंप्यूटर से पूरी तरह से डिलीट होती है Recycle Bin पर जाये और Right क्लिक करके Empty Recycle Bin पर क्लिक करे ऐसा करने से yes और No का ऑप्शन आएगा फ्हिर आपको Yes पर क्लिक करते ही कंप्यूटर के रेसिक्ले बिन से सारी फाइल डिलीट हो जाएगी
12.डीफ्रैग्मेंट डिस्क
हमारे कंप्यूटर में कई फाइलें असंतुलन तरीके से सेव होने लगती है डीफ्रैग्मेंट इन फाइलों को एक साथ लगा कर आर्डर में ले जाती है औरहार्ड डिस्क का स्पेस बढ़ जाता है इसके लिए स्टार्ट में जाकर आल प्रोग्राम पर जाये फिर एस्सेसरी (accessories) पर जा कर सिस्टम टूल्स पर जाये फिर डिस्क डीफ्रैग्मेन्ट पर जाये उसके बाद डीफ्रैग्मेंट डिस्क पर क्लिक करे और सारी फाइल आर्डर में आ जाएँगी
This is interesting.
जवाब देंहटाएं